संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नैनीताल - Key facts of Nainital district

चित्र
नैनीताल जिले के मुख्य तथ्य | Key facts of Nainital district अब हम जल्दी से एक सरसरी नजर में हिमालय पर्वत श्रंखला में प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जनपद नैनीताल को, तथ्यों के माध्यम से जानने का प्रयास करेगें। “सरोवर जिला” के नाम से खूबसूरत झीलों के लिए प्रसिद्ध जनपद नैनीताल चारों और से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। नैनीताल शहर के बीचों बीच स्थित “नैनी झील” जिले की सबसे प्रमुख झील है। आगे हम नैनीताल जिले को विस्तार से जानेगें पर उससे पहले दिमाग में जिले का खाका तैयार करने के लिए जल्दी से इन महत्वपूर्ण तथ्यों को समझ लेते हैं। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्बियाल स्थापना 1891 ऊँचाई 2084 मीटर मुख्यालय  नैनीताल क्षेत्रफल 4,251 वर्ग कि.मी. कुल जनसंख्या 9,54,605 साक्षरता दर 83.88% जनसंख्या घनत्व 225 प्रति वर्ग किलोमीटर लिंगानुपात 925 भाषा हिन्दी, कुमाऊँनी विधानसभा क्षेत्र 6 लालकुआँ, हलद्वानी, नैनीताल (अनु. जाति), रामनगर, भीमताल, कालाढुंगी तहसील 9 नैनीताल, हलद्वानी, रामनगर, धारी, कुश्या कटौली, कालाढुंगी, बेतालघाट, लालकुआँ, ओकलाकाण्डा ब्लाक 8 हलद्वानी, भीमताल, रामनगर, कोटाबाग, धारी, बेतालघाट, रामगढ, ओखल