उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन(Mineral and Energy Resources in Uttarakhand )
Mineral and Energy Resources in Uttarakhand उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन
भारत सरकार द्वारा, खनिज नीति के अंतर्गत 1948 में खनिज एवं खनिज व्यवस्था तथा विकास अधिनियम (Minerals Regulation Act of 1948) पारित किया गया। 1948 में ही भारतीय खनिज संस्थान (Indian Bureau of Mines) की स्थापना की गई तथाभारतीय भू-सर्वेक्षण विभाग (Geological Survey of India) का विस्तार किया गया। इस क्षेत्र के खनिज विकास व सर्वेक्षण कार्यों के लिए दो संस्थायें कार्य कर रही हैं। सर्वेक्षण एवं आर्थिक अनुमान का कार्य राज्य भूतत्त्व एवं खनिज कार्य निदेशालय (State Directorate of Geology) तथा राज्य खनिज-विकास-निगम (State Mining and Development Corporation) के अंतर्गत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय महत्त्व के खनिजों का सर्वेक्षण भारतीय भूसर्वेक्षण विभाग द्वारा किया जा रहा है।
- उत्तराखण्ड की किन शैलों में खनिज पाए जाते हैं? शिवालिक तथा लघु हिमालय की शैलों में
- उत्तराखण्ड में खनिजों की खोज एवं सर्वेक्षण के लिए किसका गठन किया गया है? भू तत्व एवं खनिज कर्म निदेशालय
- उत्तराखण्ड में भारतीय खान ब्यूरो का क्षेत्रीय कार्यालय किस जिले में स्थित है? देहरादून
- उत्तराखण्ड में चूना पत्थर किन जिले से प्राप्त होता है? देहरादून, टिहरी, पौड़ी और चमोली
- उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र से अच्छे किस्म का चूना पत्थर प्राप्त होता है? देहरादून के मन्दारम तथा बारकोट क्षेत्र से
- उत्तराखण्ड में क्रीम रंग के कठोर व भारी चूना पत्थर के भण्डार कहाँ उपलब्ध है? मसूरी ( देहरादून)
- उत्तराखण्ड के चमोली के पीपलकोटी एवं रुद्रप्रयाग से किस प्रकार का चूना पत्थर प्राप्त होता है? डोलोमाइट
- उत्तराखण्ड में संगमरमर मुख्यत: कहाँ पाया जाता है? देहरादून एवं टिहरी
- उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में संगमरमर के 4 मिलियन टन भण्डार उपलब्ध हैं? मसूरी
- उत्तराखण्ड में चमोली जिले की अलकनन्दा घाटी तथा विरही गंगा घाटी में कौन-सा खनिज पाया जाता है? संगमरमर
- उत्तराखण्ड के किन जिलों में मैग्नेसाइट के प्रचुर भण्डार हैं? बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चमोली
- उत्तराखण्ड का कौन-सा क्षेत्र देश में मैग्नेसाइट भण्डार का प्रमुख क्षेत्र है? कुमाऊँ क्षेत्र
- उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा के झिरौली तथा पिथौरागढ़ के चण्डाक क्षेत्र में किस खनिज के पर्याप्त भण्डार हैं? मैग्नेसाइट
- उत्तराखण्ड में चमोली के पोखरी, तपोवन, जोशीमठ, देवलधार, पिण्डर घाटी तथा मंदाकिनी घाटी में किस खनिज के पर्याप्त भण्डार हैं? मैग्नेसाइट
- उत्तराखण्ड के किस जिले में टाल्क खनिज पाया जाता है? पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा
- टैल्कम पाउडर, सौन्दर्य प्रसाधन तथा साबुन बनाने में किस खनिज का प्रयोग किया जाता है? टाल्क
- उत्तराखण्ड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी तथा चमोली क्षेत्र में कौन-सा खनिज पाया जाता है? खड़िया चॉक
- उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में मसूरी के समीप महागाँव और कियार कुली क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है? खड़िया (चॉक)
- देहरादून में लक्ष्मण-झूला के समीप नीट गाँव व सोत नाला तथा टिहरी में सोन नदी के किनारे स्थित रंगार व रीरा गाँव किस खनिज के लिए प्रसिद्ध हैं? खड़िया चॉक
- उत्तराखण्ड के देहरादून और टिहरी के मसूरी, दुरमाला, किमोई, चसराना, माल देवता एवं चमसारी क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है? रॉक फॉस्फेट
- उत्तराखण्ड के किन जिलों में फास्फोराइट पाया जाता है? टिहरी, देहरादून
- किस खनिज का उपयोग पोर्टलैण्ड सीमेण्ट, तेजाब तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने में किया जाता डोलोमाइट
- उत्तराखण्ड में वर्ष 1957 में नन्दप्रयाग से 50 किमी पूर्व में स्थित रूपगंगा घाटी में सुदौल ग्राम के पास स्फटिक शिलाओं में किस खनिज के प्रमाण मिले थे? गन्धक
- उत्तराखण्ड के किस जिले में बेराइट्स एवं एण्डालूसाइट खनिज के प्रचुर भण्डार उपलब्ध हैं? देहरादून
- उत्तराखण्ड के देहरादून (धपीला क्षेत्र), टिहरी एवं पौड़ी (खरारी घाटी, खेरा, लक्ष्मण झूला), नैनीताल (खुरपाताल, नैनीताल, मझरिया) आदि क्षेत्र में कौन-सा खनिज पाया जाता है? जिप्सम
- देहरादून में कियार कुली व भाटा गाँव क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है? जिप्सम
- उत्तराखण्ड के किन जिलों में लोहे का निक्षेप पाया जाता है? नैनीताल, चमोली, पौड़ी, टिहरी
- उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के कालाडुंगी और रामगढ़ से किस प्रकार का लोहा प्राप्त होता है? हेमेटाइट, मैग्नेटाइट
- उत्तराखण्ड में लोहे के प्रमुख क्षेत्र चाँदपुर पट्टी, राजबगुना, कालीकाट, दूधातोली, चोपड़ा, लोहा गाँव, दशोदी कहाँ अवस्थित है? गढ़वाल मण्डल
- उत्तराखण्ड के किस मण्डल में ताँबे का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है? कुमाऊँ मण्डल
- उत्तराखण्ड के नागनाथ, पोखरी, धमैथी, धनपुर, मोहनखाल क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है? ताँबा
- उत्तराखण्ड की ताम्र नगरी किसे कहा जाता है? अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड में कहाँ ताँबा व जस्ता संयुक्त रूप से पाया जाता है? भागीरथी घाटी तथा पौड़ी में
- उत्तराखण्ड में पिथौरागढ़ (चण्डाक, देवलगढ़, रालम तथा भैंसखाल), अल्मोड़ा (राई, धैना पानी और बिलौन क्षेत्र) तथा देहरादून (टौंस नदी घाटी में कुया-बुरेला और भुघौला), उत्तरकाशी, टिहरी जिले में कौन-सा खनिज पाया जाता है? सीसा
- उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में कच्चे सीसे की विस्तृत खोज की गई है? पट्टी खराही (अल्मोड़ा)
- उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में कच्चे सीसे की खोज का प्रारम्भिक कार्य किया गया है? गढ़वाल
- उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा, पौड़ी, दक्षिणी-पूर्वी नैनीताल व रुद्रप्रयाग जिले में कौन-सा खनिज पाया जाता है? ग्रेफाइट
- उत्तराखण्ड के किस जिले में उत्तम प्रकार का पाथर और पटाल प्रचुर मात्रा में पाया जाता है? अल्मोड़ा
- पर्वतीय क्षेत्रों में मकानों की छतों में प्रयुक्त खनिज कौन-सा है? पाथर और पटाल
- उत्तराखण्ड की किन नदियों के रेत से सोने की प्राप्ति होती है? शारदा, रामगंगा, अलकनन्दा, पिण्डार
- उत्तराखण्ड के किस जिले में चाँदी पाई जाती है? अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड के किस जिले में यूरेनियम की उपलब्धता के संकेत मिलते हैं? टिहरी
- उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग (ऊखीमठ और कान्धेरा) तथा अल्मोड़ा जिले से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है? एस्बेस्टस
- उत्तराखण्ड में खनन नीति की घोषणा कब की गई थी? 4 अप्रैल, 2001
- खनन नीति के अनुसार, वन क्षेत्रों में स्थित खदानों में खनन कार्य किसके द्वारा किया जाता है? वन विभाग
- उत्तराखण्ड के किन क्षेत्रों में गढ़वाल मण्डल विकास निगम तथा कुमाऊँ मण्डल विकास निगम द्वारा खनन किया जाता है? वन क्षेत्र से अतिरिक्त क्षेत्र में
- खनन नीति के अन्तर्गत स्थापित खनिज निधि में खनिजों के राजस्व का कितने प्रतिशत राजस्व प्राप्त होता है? 5%
खनिज-संसाधनों का वितरण
- खनिज प्राप्ति स्थान (जनपद)
- लाइम स्टोन देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़
- डोलोमाइट देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़
- मैग्नेसाइट बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़
- सोपस्टोन अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़
- फास्फोराइट देहरादून, टिहरी गढ़वाल
- बेस मेटल्स अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल,टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़
- सिलिका सैन्ड उत्तरकाशी, देहरादून
- बेराइट्स देहरादून
- ग्रेफाइट अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल
- स्लेट्स उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल
- मारबल्स देहरादून
- रॉक फास्फेट देहरादून, टिहरी तथा नैनीताल में
- गंधक व माक्षिक चमोली व देहरादून में
- एस्बेस्टास पौड़ी व अल्मोड़ा में
- जिप्सम देहरादून, नैनीताल, पौड़ी व टिहरी में
- लोहा नैनीताल, चमोली, पौड़ी व टिहरी में
- ताँबा चमोली, अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ व नैनीताल में सीसा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी व पौड़ी में
- टिन चमोली में
- सोना शारदा, रामगंगा, अलकनन्दा व पिण्डर नदियों के रेत में
- चांदी अल्मोड़ा में
ऊर्जा एवं जल विद्युत संसाधन
- कोयला, खनिज तेल, आण्विक खनिज, प्राकृतिक गैस एवं जल किस प्रकार की ऊर्जा के प्रमुख संसाधन हैं? नवीकरणीय
- जल विद्युत उत्पादन की अपार सम्भावना को देखते हुए किस राज्य को 'भारत का पावर हाउस' कहा जाता है? उत्तराखण्ड
- उत्तराखण्ड में मनेली भाली परियोजना किस वर्ष बनाई गई? वर्ष 1960 में
- मनेली-भाली परियोजना का प्रथम चरण कब प्रारम्भ किया गया था? 1964
- मनेली-भाली परियोजना उत्तरकाशी जिले में किस नदी पर स्थित है? भागीरथी नदी
- मनेली-भाली परियोजना की विद्युत क्षमता कितनी है? 90 मेगावाट
- किस वर्ष मनेली-भाली परियोजना के अन्तर्गत घारसु पावर स्टेशन को प्रारम्भ किया गया था? वर्ष 2008
- धारसु पावर स्टेशन की विद्युत क्षमता कितनी है? 304 मेगावाट
- कौन-सी परियोजना भागीरथी और भिलंगना नदी के संगम पर अवस्थित है? टिहरी बाँध परियोजना
- टिहरी बाँध परियोजना का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया था? वर्ष 1978
- उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना कौन-सी है? टिहरी बांध परियोजना
- उत्तराखण्ड की किस परियोजना में सुरंग प्रणाली (स्न ऑफ द रिवर तकनीक) का प्रयोग किया जा रहा है? टिहरी बांध परियोजना
- किस वर्ष केन्द्र सरकार ने टिहरी बाँध के निर्माण के लिए टिहरी जल बाँध निगम का गठन किया था? वर्ष 1989
- टिहरी बाँध परियोजना में कितने चरण हैं? दो
- किस चरण में 1000 मेगावाट की टिहरी बाँध एवं जल विद्युत परियोजना को पूरा किया गया है? प्रथम चरण
- किस चरण में 1000 मेगावाट की टिहरी पम्प स्टोरेज प्लाण्ट तथा कोटेश्वर बाँध एवं जल विद्युत परियोजना का कार्य पूरा किया गया है? द्वितीय चरण
- टिहरी बाँध परियोजना का वास्तविक नाम क्या है? स्वामी रामतीर्थ सागर
- टिहरी बाँध परियोजना का स्थानीय नाम क्या है? सुमन सागर
- टिहरी बाँध परियोजना के अन्तर्गत कितने मीटर ऊँचे मिट्टी व पत्थर से निर्मित बाँध का निर्माण किया गया है? 260.5 मीटर
- एशिया का सबसे ऊँचा बाँध तथा विश्व का आठवाँ सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है? टिहरी बाँध परियोजना
- उत्तराखण्ड की किस परियोजना को राष्ट्र का गाँव' की संज्ञा प्राप्त है? टिहरी बांध परियोजना
- टिहरी बाँध परियोजना के डिजाइनकर्ता कौन थे? प्रो. जेम्स बून
- उत्तराखण्ड की किस परियोजना से उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली को भी विद्युत की आपूर्ति होती है? टिहरी बाँध परियोजना
- टिहरी बाँध परियोजना से कुल कितने मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है? 2400 मेगावाट
- टिहरी बाँध परियोजना से दिल्ली को कितना जल प्राप्त होता है? 300 क्यूसेक
- टिहरी बाँध परियोजना से उत्तर प्रदेश को कितना जल प्राप्त होता है? 200 क्यूसेक
- टिहरी बाँध परियोजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड को रायल्टी के रूप में कुल उत्पादन की कितने प्रतिशत बिजली मुक्त में मिलती है? 12%
- टिहरी बाँध परियोजना के अन्तर्गत कितने लोगों को निर्वासित किया गया था? लगभग लाख
- टिहरी बाँध परियोजना के अन्तर्गत निर्वासित लोगों को कहाँ बसाया गया था? नई टिहरी, देहरादून एवं ऋषिकेश
- भूकम्प क्षेत्र के किस जोन में टिहरी परियोजना का क्षेत्र आता है? जोन v
- टिहरी परियोजना के क्षेत्र में कितनी तीव्रता के भूकम्प आने के संकेत हैं? रिक्टर स्केल पर 7.5
- टिहरी परियोजना का सबसे पहले किसके द्वारा विरोध किया गया था? गढ़वाल रियासत की राजमाता कमलेन्दुमती शाह
- किस वर्ष विद्यासागर नौटियाल की अध्यक्षता में टिहरी में बाँध विरोधी समिति का गठन किया गया था? वर्ष 1978 में
- टिहरी बाँध विरोधी समिति से कौन जुड़ा था? सुन्दरलाल बहुगुणा तथा वीरेन्द्र सकलानी
- किस वर्ष वीरेन्द्र सकलानी ने बाँध निर्माण के विरोध में उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी? वर्ष 1979 में
- किसके नेतृत्व में वर्ष 1991 में बाँध विरोधी समिति ने धरना देकर परियोजना के कार्य को 76 दिनों तक रोक दिया था? सुन्दरलाल बहुगुणा
- टिहरी बाँध परियोजना ने किस वर्ष अपना कार्य करना प्रारम्भ किया था? वर्ष 2006 में
- धारचूला पनबिजली परियोजना किस जिले में अवस्थित है? पिथौरागढ़
- धारचूला पनबिजली परियोजना किस वर्ष शुरू की गई थी? वर्ष 2005
- धारचूला पनबिजली परियोजना की जल विद्युत क्षमता कितनी है? 280 मेगावाट
- धारचूला पनबिजली परियोजना के द्वारा उत्पादित विद्युत का कितने प्रतिशत भाग राज्य को निःशुल्क प्रदान किया जाता है? 12%
- कुमाऊँ क्षेत्र में भूमिगत पावर हाउस और सुरंगों वाली पहली परियोजना कौन-सी है? धारचूला पनबिजली परियोजना
- धारचूला पनबिजली परियोजना के द्वारा किन राज्यों को विद्युत उपलब्ध कराई जाती है? उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार
- धारचूला पनबिजली परियोजना के अन्तर्गत कितने मीटर ऊँचा तथा लम्बा बाँध बनाया गया है? 56 मी ऊँचा तथा 314 मी लम्बा
- उत्तराखण्ड की किस पनबिजली परियोजना का निर्माण कंक्रीट फेज, रॉकफिल डैम तकनीक से किया गया है धारचूला पनबिजली परियोजना
- धारचूला पनबिजली परियोजना का निर्माण किसके द्वारा किया है? राष्ट्रीय जल-विद्युत निगम
- कोटेश्वर बांध किस नदी पर अवस्थित है? भागीरथी नदी
- कोटेश्वर बाँध उत्तराखण्ड के किस जिले में अवस्थित है? टिहरी
- कोटेश्वर बाँध परियोजना को किस वर्ष अनुमति प्राप्त हुई थी? वर्ष 2000 में
- कोटेश्वर बाँध परियोजना का प्रथम चरण किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था? वर्ष 2011 में
- कोटेश्वर बाँध परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है? 400 मेगावाट
- किस जल-विद्युत परियोजना का निर्माण अविभाजित उत्तर प्रदेश पावर कॉरिशन द्वारा एक प्राइवेट कम्पनी के माध्यम से किया गया था? विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना
- उत्तराखण्ड के चमोली जिले में अलकनन्दा नदी पर कौन-सी परियोजना अवस्थित है? विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना
- विष्णुप्रयाग जल-विद्युत परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है? 400 मेगावाट
- विष्णुप्रयाग जल-विद्युत परियोजना द्वारा उत्पादित बिजली का कितने प्रतिशत भाग उत्तर प्रदेश को दिया जाता है? 88%
- राष्ट्रीय जल विद्युत निगम द्वारा पिथौरागढ़ में छिरकला गाँव में किस जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया है? यौलीगंगा परियोजना
- धौलीगंगा परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है? 280 मेगावाट
- उत्तराखण्ड की किस जल विद्युत परियोजना में 70 मेगावाट क्षमता की चार फ्रांसीसी टरबाइनें लगाई गई हैं? धौलीगंगा परियोजना
- उत्तराखण्ड के चमोली जिले की अलकनन्दा नदी पर कौन-सी लघु जल विद्युत परियोजना कार्यान्वित है? उरगम प्रथम द्वितीय जल विद्युत परियोजना
- उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले की मन्दाकिनी नदी पर कौन-सी परियोजना कार्यान्वित है? फाटा व्यूंग जल विद्युत परियोजना
- उत्तराखण्ड के चमोली जिले की अलकनन्दा नदी पर कौन-सी परियोजना कार्यान्वित है विरहीगंगा प्रथम
- कालीगंगा प्रथम तथा द्वितीय जल विद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है? अलकनन्दा (रुद्रप्रयाग)
- गौरीकुण्ड जल विद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है अलकनन्दा (रुद्रप्रयाग)
- मन्दाकिनी प्रथम तथा द्वितीय जल विद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है? अलकनन्दा (रुद्रप्रयाग)
- किस जनपद में बड़ियार, हनुमानगाड़, इकोनीगाड़ तथा असागंगा प्रथम जल विद्युत परियोजना अवस्थित है? उत्तरकाशी
- किस नदी पर कोटली भेल जल विद्युत परियोजना टिहरी में अवस्थित है? गंगा
- किस नदी पर लोहरीनाग-पाला जल विद्युत परियोजना उत्तरकाशी में अवस्थित है? भागीरथी
- किस नदी पर उत्यासू जल विद्युत परियोजना पौड़ी में अवस्थित है? अलकनन्दा
- उत्तराखण्ड की ऊर्जा नीति
- उत्तराखण्ड में ऊर्जा की कितनी मेगावाट क्षमता आकलित की गई है? 15000 मेगावाट
- उत्तराखण्ड में कितने मेगावाट तक की परियोजना लघु विद्युत परियोजना कहलाएगी? 25 मेगावाट
- उत्तराखण्ड में कितने मेगावाट से अधिक की परियोजना बड़ी जल-विद्युत परियोजना कहलाएगी? 25 मेगावाट
- उत्तराखण्ड में किसके द्वारा सभी जल विद्युत परियोजना को संचालित किया जा रहा है? नेशनल पावर कॉर्पोरेशन एवं ऊर्जा निगम
- उत्तराखण्ड में नवीनीकरण ऊर्जा को देने हेतु किस वर्ष नवीनीकरण ऊर्जा की घोषणा की गई थी? 29 जनवरी, 2008 को
- उत्तराखण्ड में नवीनीकरण ऊर्जा के अन्तर्गत वर्ष 2020 तक अक्षय ऊर्जा स्रोतों में कितनी क्षमता से अधिक विद्युत उत्पादन की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है? 1000 मेगावाट
- उत्तराखण्ड में गर्म जल स्रोत के प्रमुख उदाहरण कौन-से हैं? बद्रीनाथ, गौरीकुण्ड और यमुनोत्री
- उत्तराखण्ड में तपोवन (चमोली), गंगनानी (उत्तरकाशी), दारमा (पिथौरागढ़) आदि स्थल किसलिए प्रसिद्ध है? गर्म जल के स्रोत के लिए
- उत्तराखण्ड के प्रमुख ऊर्जा संस्थाम
- किस वर्ष केन्द्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश के संयुक्त उपक्रम के रूप में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेण्ट कॉर्पोरेशन की स्थापना की गई थी? 12 जुलाई, 1988 को
- किस वर्ष टिहरी जल-विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से लेकर टिहरी हाइड्रो डेवलपमेण्ट कॉरिशन को दे दिया वर्ष 1989 में
- उत्तराखण्ड विद्युत निगम का गठन कब किया गया था? 12 फरवरी, 2001 को
- उत्तराखण्ड की कितनी प्रतिशत विद्युत परियोजनाएँ केन्द्रीय कम्पनियों, दूसरे राज्यों तथा निजी कम्पनियों के द्वारा बनाई जा रही है? 80
- उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी? 12 फरवरी, 2001
- किस निगम के द्वारा उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड तथा पावर ट्रान्समिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड से बिजली लेकर उपभोक्ताओं को वितरित की जाती है? उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम का गठन कब किया गया था? 1 अप्रैल, 2001 को
- उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के अन्तर्गत कितने जल विद्युत केन्द्र कार्यरत हैं? 30 जल विद्युत केन्द्र
- पावर ट्रान्समिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड का गठन कब किया गया था? 1 जून, 2004 को
- पावर ट्रान्समिशन कितने किलोवाट से अधिक क्षमता की बिजली आपूर्ति के लिए नेटवर्क स्थापित करता है? 132 किलोवाट
- उत्तराखण्ड ने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई, 2001 में किसकी स्थापना की थी? उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ( उरेडा)
- उत्तराखण्ड में किस योजना के अन्तर्गत 2 मेगावाट क्षमता तक मिनी/माइक्रोहाईडिल परियोजनाओं की स्थापना ग्राम पंचायत के माध्यम से की जा रही है? लघु जल-विद्युत ऊर्जा उत्पादन योजना
- उत्तराखण्ड में किस योजना के अन्तर्गत सौर ऊर्जा आधारित आय सृजन एवं स्वरोजगार हेतु 4 या 5 किलोवाट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयन्त्र स्थापित किए जा रहे हैं? सूर्योदय स्वरोजगार योजना
- उत्तराखण्ड में ऊर्जा बचत हेतु कौन-सा कार्यक्रम चलाया जा रहा है? ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम
- किस वर्ष उत्तराखण्ड मन्त्रिमण्डल ने पर्वतीय क्षेत्रों में पिरूल (चीड़ की पत्ती) के ऊर्जा उत्पादन को मंजूरी दी है? 26 अप्रैल, 2018
- उत्तराखण्ड को बायोगैस ऊर्जा उत्पादन नीति से कितने मेगावाट बिजली प्राप्त होगी। 150 मेगावाट
उत्तराखंड में स्थित प्रमुख जल विद्युत परियोजना
नाम नदी स्थापना वर्ष जनपद
- रामगंगा (कालागढ़) रामगंगा 1976-78 पौड़ी
- पथरी गंगा 1947 हरिद्वार
- मोहम्मदपुर गंगा 1947 हरिद्वार
- चीला गंगा 1980-81 पौड़ी
- खोदरी यमुना 1983-84 देहरादून
- मनेरी भाली तिलोथ भागीरथी 1984-85 उत्तरकाशी
- मनेरी भाली धरासू भागीरथी 2008 उत्तरकाशी
- टनकपुर शारदा 1993 चंपावत
- धौलीगंगा धौलीगंगा 2005 पिथौरागढ़
- टिहरी भागीरथी 2006 टिहरी
- विष्णुप्रयाग अलकनंदा 2006 चमोली
- ढालीपुर यमुना 1965 70 देहरादून
- कुल्हाल यमुना 1974 76 देहरादून
- ढकरानी यमुना 1965 70 देहरादून
- खटीमा शारदा 1955 उधम सिंह नगर
- लोहियाहेड शारदा उधम सिंह नगर -
- छिबरो टोंस 1974 76 देहरादून
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान,Uttarakhand General Knowledge, click 👇👇
- उत्तराखण्ड का सामान्य परिचय (General Introduction of Uttarakhand)uttarakhand ka samanya parichay
- उत्तराखंड का मध्यकालीन इतिहास(Medieval History of Uttarakhand)uttarakhand ka madhyakalin itihas
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखण्ड की जलवायु एवं मृदा(Climate and soil of Uttarakhand) Climate and soil of Uttarakhand
- पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना (Establishment of Uttarakhand as a separate state)
- उत्तराखण्ड में अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान(Sanctuaries and National Parks in Uttarakhand) uttaraakhand mein abhayaarany evan raashtreey udyaan
- उत्तराखंड में वन- सम्पदा(Forest wealth in Uttarakhand)uttaraakhand mein van- sampada
- उत्तराखण्ड की प्रमुख झीलें, ताल एवं ग्लेशियर(Major lakes, ponds and glaciers of Uttarakhand) uttaraakhand kee pramukh jheelen, taal evan gleshiyar
- उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं(Natural disasters in Uttarakhand)uttaraakhand mein praakrtik aapadaen
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
- उत्तराखंड का आधुनिक इतिहास (Modern History of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)
- उत्तराखंड के धार्मिक स्थल (Religious Places in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में नदियों का अपवाह तंत्र (Drainage system of rivers in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)
- उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति (Folk art and culture of Uttarakhand)
- उत्तराखंड के पर्व त्योहार मेले एवं आभूषण (Festivals of Uttarakhand, Festivals Fairs and Jewellery)
- उत्तराखंड की अनुसूचित जातियां (Scheduled Castes of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य (Language and Literature of Uttarakhand)
- उत्तराखंड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना (Political and Administrative Structure of Uttarakhand)
- उत्तराखंड में परिवहन एवं जनसंचार व्यवस्था (Transport and Mass Communication System in Uttarakhand)
- उत्तराखंड में खेल प्रमुख पुरस्कार एवं सैन्य परंपरा (Sports Major Awards and Military Traditions in Uttarakhand)
- प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)
- उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व(Major personalities of Uttarakhand)
- उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन(Mineral and Energy Resources in Uttarakhand )
- उत्तराखंड जनांकिकी जनसंख्या (Uttarakhand Demographic Population)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें