उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan

उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)

उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन

  1. उत्तराखण्ड की बहुसंख्यक जनता की आजीविका का प्रमुख साधन हैकृषि और पशुपालन
  2. उत्तराखण्ड राज्य है कृषि प्रधान
  3. उत्तराखण्ड के कुल भूमि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है? 86.07%
  4. उत्तराखण्ड के कुल भूमि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग मैदानी है? 18.93%
  5. उत्तराखण्ड का कौन-सा भाग कृषि हेतु उपयुक्त है? मैदानी
  6. उत्तराखण्ड में कार्यशील जनसंख्या में कृषि से जुड़े लोगों का प्रतिशत है 33.38%
  7. वर्ष 2019-20 में उत्तराखण्ड में शुद्ध बोया क्षेत्र है 6.72 लाख हेक्टेयर
  8. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक शुद्ध बोए क्षेत्र किस जिले में है? ऊधमसिंह नगर
  9. उत्तराखण्ड में न्यूनतम शुद्ध बोए क्षेत्र किस जिले में हैं? चम्पावत
  10. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक चरागाह भूमि किस जिले में है? पिथौरागढ़
  11. उत्तराखण्ड में न्यूनतम चरागाह भूमि किस जिले में है? ऊधमसिंह नगर

उत्तराखण्ड में भू-सुधार व भूमि बन्दोबस्त

  1. उत्तराखण्ड में भूमि बन्दोबस्त के अन्तर्गत पर्वतीय भूमि को कितने वर्गों में बाँटा गया है? 5 वर्गों तलाऊँ, उपराऊँ अव्वल, उपराऊँदोयम, इजरान, कटील
  2. उत्तराखण्ड में किस वर्ष सर्वप्रथम भूमि बन्दोबस्त कराया गया था? 1812 ई.
  3. ब्रिटिशकाल में पहला भूमि बन्दोबस्त कब हुआ? 1815-16 $.
  4. 1816 ई. में किस ब्रिटिश नागरिक द्वारा गढ़वाल क्षेत्र में भूमि बन्दोबस्त कराया गया था? टेल
  5. अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष सबसे महत्त्वपूर्ण भू–बन्दोबस्त (बिकेट बन्दोबस्त) कराया था? 1863-73
  6. ब्रिटिश काल में उत्तराखण्ड में सबसे अन्तिम भूमि बन्दोबस्त किसके नेतृत्व में कराया गया था? इबटसन (वर्ष 1928)
  7. स्वतन्त्रता के बाद उत्तराखण्ड में कितनी बार भूमि बन्दोबस्त कराया गया है? एक (वर्ष 1960-64)
  8. उत्तराखण्ड में कृषि भूमि मापने के लिए किस पैमाने प्रयोग किय नाली व मुट्ठी पैमाना जाता है? थान
  9. उत्तराखण्ड में कृषि भूमि के प्रकार
  10. उत्तराखण्ड में सिंचाई की दृष्टि से कितने प्रकार की कृषि भूमि मिलती है? तीन
  11. उत्तराखण्ड की कौन-सी भूमि मुख्यतः घाटी तलों में पाई जाती है? तलाऊँ भूमि
  12. उत्तराखण्ड की कौन-सी भूमि उपजाऊ भूमि से तीन गुना अच्छी मानी जाती है? तलाऊँ भूमि
  13. उत्तराखण्ड में तलाऊँ भूमि पर मुख्यतः सिंचाई द्वारा कौन-सी फसल उगाई जाती है?
  14. उत्तराखण्ड में उपराऊँ भूमि को कितने भागों में बाँटा गया है? दो (उपराऊँ अव्वल, उपराऊँ दोयम)
  15. उत्तराखण्ड की कौन-सी असिंचित भूमि ऊपरी भागों में पाई जाती है? उपराऊँ भूमि
  16. उपराऊँ अव्वल भूमि उपराऊँ दोयम भूमि से कितने गुना अच्छी है! डेढ़ गुना
  17. उत्तराखण्ड में वनों के बीच या किनारे पर पाई जाने वाली अपरिपक्व एवं पथरीली भूमि को क्या कहा जाता है? इजरान भूमि
  18. पर्वतीय क्षेत्रों के गाँवों के समीप की भूमि को, गाँव के मध्य की भूमि को, वनों में लगी भूमि को क्रमश: क्या कहा जाता है? घरया, बिचल्या, बुठया
  • वनीय क्षेत्र 54.5 68.8
  • चारागाह 7.1 4.6
  • शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल 18.2 9.2
  • ऊसर तथा कृषि योग्य भूमि 3.1 7.1
  • अन्य उपयोग हेतु भूमि 3.2 2.2
  • परती भूमि 1.6 1.2
  • कृषि योग्य बंजर भूमि 7.0 3.6

उत्तराखण्ड में कृषि प्रकार

  1. पहाड़ी ढालों के विपरीत कण्टूर रेखा के अलग-अलग दो बिन्दुओं क मिलाने वाली रेखा पर की जाने वाली कृषि को क्या कहा जाता है समोच्च रेखीय कृषि
  2. किस कृषि विधि द्वारा कृषि करने से कम वर्षों वाले क्षेत्रों में नमी सुरक्षि रहती है तथा अधिक वर्षों वाले क्षेत्रों में मृदा अपरदन कम हो जाता है समोच्च रेखीय कृषि
  3. किस कृषि विधि के अन्तर्गत पर्वतीय ढालों को सीढ़ियों में परिवर्तित किया जाता है सीढ़ीदार कृषि
  4. उत्तराखण्ड में अधिक ढाल वाली भूमि पर आड़ी जुताई करके कौन-स कृषि की जाती है सीढ़ीदार
  5. किस कृषि विधि के अन्तर्गत वनों के किसी भाग को साफ किया जाता है स्थानान्तरणशील कृषि
  6. उत्तराखण्ड की जनजाति द्वारा कौन-सी कृषि की जाती है? स्थानान्तरणशील कृषि

उत्तराखण्ड की प्रमुख फसलें

  1. उत्तराखण्ड में किन फसलों की कृषि की जाती है? रबी और खरीफ
  2. उत्तराखण्ड में किन फसलों की कृषि को सबसे कम किया जाता है? जायद
  3. उत्तराखण्ड में रबी फसलों की बुआई किस समय की जाती है? अक्टूबर से दिसम्बर
  4. उत्तराखण्ड में रबी फसलों की कटाई कब की जाती है? मार्च-अप्रैल
  5. किन फसलों को कम जल और औसत ताप की आवश्यकता होती है? रबी
  6. उत्तराखण्ड में बोई जाने वाली रबी फसल है गेहूँ, धान, मण्डुआ, आलू
  7. किस फसल को अधिक जल और अधिक ताप की आवश्यकता होती है? खरीफ फसल
  8. खरीफ फसलों को किस महीने के अन्तर्गत बोआ जाता है? मई से जुलाई
  9. उत्तराखण्ड के किस मण्डल में अधिक कृषि की जाती है? कुमाऊँ मण्डल
  10. उत्तराखण्ड की सबसे महत्त्वपूर्ण फसल है गेहूं
  11. किस फसल को 50 से 70 सेमी वर्षा तथा आरम्भ में 10°C से 15°C तथा बाद में 20°C से 25°C तापमान की आवश्यकता होती है? गेहूँ
  12. उत्तराखण्ड की कुल कृषि भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर गेहूँ की कृषि की जाती है? 33% भूमि
  13. उत्तराखण्ड के किन जिलों में गेहूँ की कृषि की जाती है? देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल एवं पौड़ी
  14. उत्तराखण्ड के किस जिले के अतिरिक्त गेहूँ फसल सभी जिलों की प्रथम क्रय फसल है? नैनीताल
  15. किस फसल के लिए दोमट मिट्टी, गर्म जलवायु, 75 से 125 सेमी वर्षा, रोपते समय 20°C तथा पकते समय 24°C तापमान सर्वोत्तम होता है? चावल
  16. उत्तराखण्ड के किस जिले में चावल की अधिकतम मिलें हैं? ऊधमसिंह नगर
  17. उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में किस फसल की कृषि की जाती है? मण्डुआ
  18. उत्तराखण्ड के कौन-से जिले प्रमुख मण्डुआ उत्पादक जिले हैं? अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर
  19. उत्तराखण्ड में उत्पादित मण्डुआ फसल को किस देश में निर्यात किया जापान
  20. उत्तराखण्ड के प्रमुख मक्का उत्पादित जिले हैं देहरादून, पिथौरागढ़
  21. उत्तराखण्ड में जौ की कृषि अधिकतम किन जिलों में की जाती है? देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी
  22. किस फसल के लिए आरम्भ में 10°C से 15°C तथा बाद में 20°C से 25°C तक का तापमान सर्वोत्तम है? सरसों
  23. उत्तराखण्ड के किन जिलों में सरसों की कृषि की जाती है? अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और चमोली
  24. किस फसल के लिए 100 से 200 सेमी वर्षा तथा 20 से 26°C तापमान सर्वोत्तम होता है? गन्ना
  25. उत्तराखण्ड के भाबर एवं तराई क्षेत्र के कितने जिलों में गन्ने की खेती की जाती है? चार ( ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून)
  26. उत्तराखण्ड के भाबर एवं तराई क्षेत्रों के जिलों में कुल कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर गन्ना उगाया जाता है? 40%
  27. उत्तराखण्ड में उत्पादित प्रमुख दालें हैं अरहर, मसूर, उड़द, मूंग व मोठ
  28. उत्तराखण्ड में दालों का उत्पादन कितनी हेक्टेयर भूमि पर किया जाता है? 65,017
  29. उत्तराखण्ड के प्रमुख दाल उत्पादक जिले हैं नैनीताल, देहरादून, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी व चमोली
  30. उत्तराखण्ड के किन जिलों में सांवा की कृषि की जाती है? पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार
  31. उत्तराखण्ड की कुल कृषि भूमि के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर चावल उगाया जाता है? 2106%
  32. उत्तराखण्ड के किन जिलों में चावल की खेती प्रमुख तौर पर की जाती है? देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर
  33. उत्तराखण्ड के किस जिले में अधिकतम चावल फसलों की कृषि की जाती है? नैनीताल
  34. उत्तराखण्ड में सब्जी एवं मसालें
  35. उत्तराखण्ड में किस सब्जी का सर्वाधिक उत्पादन होता है? आलू
  36. उत्तराखण्ड में मुख्य रूप से किन मसालों की कृषि की जाती है? हल्दी, मिर्च, धनिया, बड़ी इलायची
  37. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, उत्तराखण्ड में मसालों के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः किसका उत्पादन किया जाता है? अदरक, हल्दी, लहसुन

उत्तराखण्ड में बागवानी

  1. उत्तराखण्ड में सर्वप्रथम किस वर्ष बागवानी प्रारम्भ की थी? 1869 ई.
  2. आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2019-20 के अनुसार, उत्तराखण्ड में शीतोष्ण फलों के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर कौन है? नाशपाती, आडू, सेब
  3. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, उत्तराखण्ड में समशीतोष्ण फलों के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर कौन है? आम, नींबू वर्गीय फल, लीची
  4. उत्तराखण्ड में नाशपाती के प्रमुख उत्पादक जिले हैं नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून
  5. उत्तरकाशी में स्थित कौन-सा क्षेत्र बागवानी के लिए विश्व प्रसिद्ध है? हर्षिल
  6. उत्तराखण्ड में उत्पादित सेब को दिल्ली में किस ब्रॉण्ड के नाम से बेचा न्यूजीलैण्ड ब्राण्ड
  7. उत्तराखण्ड के प्रमुख आडू उत्पादक जिले हैं नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली
  8. उत्तराखण्ड के किन जिलों में लीची का उत्पादन होता है? देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर
  9. उत्तराखण्ड के किस जिले की लीचियाँ पूरे भारत में प्रसिद्ध है? नैनीताल
  10. उत्तराखण्ड के किस जिले को भारत सरकार द्वारा लीची निर्यात जोन में सम्मिलित किया है? देहरादून
  11. उत्तराखण्ड के किन जिलों में सन्तरे तथा नींबू की कृषि की जाती है? अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार
  12. उत्तराखण्ड में किस किस्म का सन्तरा उत्पादित किया जाता है? देशी नागपुरी, एम्पदर, लड्डू
  13. उत्तराखण्ड में प्रमुख अखरोट उत्पादक जिले हैं पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी
  14. उत्तराखण्ड के कौन-से चाय बागान ब्रिटिश काल से विख्यात हैं? कौसानी, भीमताल, भुवाली, कोटा बाग, चौकड़ी
  15. उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में निष्प्रयोज्य भूमि के भू-स्वामियों से भूमि को लीज पर लेकर किन बागानों की स्थापना की जा रही है? चाय बागानों
  16. उत्तराखण्ड की कौन-सी बागवानी फसल स्वरोजगार का अग्रणी विकल्प है? मशरूम
  17. उत्तराखण्ड में मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कितनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है? लागत की 50% सहायता
  18. उत्तराखण्ड के किन स्थानों पर मशरूम कम्पोस्ट इकाइयाँ स्थापित की जा रही हैं? ज्योलीकोट, मवाली, शंकरपुर
  19. उत्तराखण्ड में किस वर्ष नई कृषि नीति की शुरुआत की गई थी? वर्ष 2011-12
  20. उत्तराखण्ड की किस कृषि नीति के अन्तर्गत लघु व सीमान्त कृषकों के लिए जैविक विधि के अन्तर्गत फर्म इकोनॉमिक माण्डली का विकास किया जा कृषि नीति, 2011-12
  21. कृषि विकास हेतु संचालित राज्य व केन्द्र सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम
  22. उत्तराखण्ड में वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी एकीकृत आदर्श ग्राम योजना किस विषय से सम्बन्धित है? असिंचित क्षेत्रों में सिंचाई साधन विकसित करने
  23. उत्तराखण्ड में किस वर्ष वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी एकीकृत आदर्श ग्राम योजना प्रारम्भ हुई थी? वर्ष 2017-18
  24. प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना किस वर्ष शुरू की गई थी? जनवरी, 2016
  25. उत्तराखण्ड में संचालित कौन-सी योजना प्राकृतिक आपदाओं से कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है?

 प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना

  1. उत्तराखण्ड में किस योजना के अन्तर्गत कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाता है? किसान रत्न सम्मान
  2. उत्तराखण्ड में किस वर्ष किसान रत्न सम्मान योजना प्रारम्भ की गई? वर्ष 2010
  3. उत्तराखण्ड में किस वर्ष कृषि आमदनी बीमा योजना की शुरुआत हुई? जनवरी, 2004
  4. उत्तराखण्ड में किस योजना के अन्तर्गत बीमित किसानों को प्राकृतिक
  5. आपदा के समय 75% तथा अन्य आपदाओं में 5.0% प्रीमियम भारत सरकार द्वारा दिया जाता है? कृषि आमदनी बीमा योजना
  6. उत्तराखण्ड में किस वर्ष किसान चैनल योजना प्रारम्भ की गई थी? जनवरी, 2004
  7. उत्तराखण्ड में किस वर्ष कृषि विविधीकरण परियोजना लागू की गई? मई, 2001
  8. उत्तराखण्ड में कृषि विविधीकरण परियोजना का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है? देहरादून
  9. उत्तराखण्ड में किस योजना का प्रारम्भ पर्वतीय क्षेत्रों में बीजों की कमी को दूर करने के लिए किया गया था? कोर वैली बीज उत्पादन योजना
  10. उत्तराखण्ड की किस योजना के अन्तर्गत सीमान्त एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले किसानों को निःशुल्क दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाता है? कृषक कवच योजना
  11. उत्तराखण्ड में कृषक कवच योजना के अन्तर्गत दुर्घटनाग्रस्त किसानों को कितनी धनराशि उपलब्ध कराई जाती है? 750000
  12. उत्तराखण्ड की किस योजना के अन्तर्गत अधिसूचित क्षेत्रों के किसानों, खेतिहर मजदूरों तथा मण्डी मजदूरों को शारीरिक क्षति होने पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है? व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना
  13. उत्तराखण्ड में व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत किसानों को कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है? ₹1 लाख
  14. बीज ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित कृषकों को कितने प्रतिशत अनुदान पर बीज प्रदान किए जाते हैं? 50%
  15. उत्तराखण्ड में किस स्तर पर कृषक सूचना एवं परामर्श केन्द्र स्थापित किए गए हैं? विकास खण्ड स्तर पर
  16. उत्तराखण्ड में हर खेत को पानी योजना के अन्तर्गत कितने हेक्टेयर क्षेत्रफल को उपचारित किया गया है? 11.50 हेक्टेयर
  17. उत्तराखण्ड की किस योजना का मूल उद्देश्य जल संचय को प्रत्येक स्तर पर बढ़ाना है? हर खेत को पानी योजना
  18. उत्तराखण्ड में किन मेगा फूड पार्क का विकास किया जा रहा है? पंतजलि फूड एण्ड हर्बल पार्क, हिमालय मेगा फूड पार्क

उत्तराखण्ड में सिंचाई

  1. उत्तराखण्ड के कुल प्रतिवेदित क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर कृषि की जाती है? 12.5%
  2. उत्तराखण्ड में बोए गए कुल कृषि भूमि के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर सिंचाई की जाती है? 47%
  3. उत्तराखण्ड में किन साधनों के द्वारा सिंचाई की जाती है? कुआँ, तालाब, नदी, झील, नहर, नलकूप
  4. उत्तराखण्ड के गढ़वाल मण्डल के कुल सिंचित क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर कुओं, तालाबों, झीलों तथा पोखरों द्वारा सिंचाई की जाती है? 50.95%
  5. गढ़वाल मण्डल में कुल सिंचित भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर नहरों द्वारा सिंचाई की जाती है? 43.43%
  6. गढ़वाल मण्डल में कुल सिंचित भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर नलकूपों के द्वारा सिंचाई की जाती है? 5.57%
  7. उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मण्डल में अधिकतर सिंचाई किस माध्यम के द्वारा की जाती है? नलकूप
  8. उत्तराखण्ड के किस मण्डल में सिंचाई की आधुनिक सुविधाओं का अधिक विकास हुआ है? कुमाऊँ मण्डल
  9. उत्तराखण्ड में किस जिले में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र है? ऊधमसिंह नगर
  10. उत्तराखण्ड के किस जिले में न्यूनतम सिंचित क्षेत्र है? चमोली
  11. उत्तराखण्ड में सिंचाई के प्रमुख साधन हैं नलकूप, नहर, गूलें एवं तालाब
  12. उत्तराखण्ड में शिवालिक से दक्षिण तथा दून क्षेत्रों में सिंचाई हेतु किस माध्यम का प्रयोग अधिकता से किया जाता है? नलकूप
  13. उत्तराखण्ड के कुमाऊँ क्षेत्र में कुल सिंचित क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग पर नलकूपों द्वारा सिंचाई की जाती है? 44.57%
  14. उत्तराखण्ड के कुमाऊँ क्षेत्र के किन जिलों में नलकूपों का विस्तार अधिक है? ऊधमसिंह नगर, नैनीताल
  15. उत्तराखण्ड के गढ़वाल क्षेत्र के किस जिले में नलकूपों का विस्तार अधिक है? हरिद्वार
  16. उत्तराखण्ड में किस वर्ष लघु सिंचाई योजना के अन्तर्गत निःशुल्क बोरिंग योजना चलाई जा रही है? वर्ष 1985
  17. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, उत्तराखण्ड में नहरों की लम्बाई कितने किमी है? 12215 किमी
  18. उत्तराखण्ड की सबसे पुरानी नहर है ऊपरी गंगा नहर
  19. उत्तराखण्ड में ऊपरी गंगा नहर का निर्माण लॉर्ड डलहौजी द्वारा किस वर्ष कराया गया था? 1842-1854
  20. ऊपरी गंगा नहर हरिद्वार से निकलकर कहाँ तक जाती है? कानपुर
  21. किस नहर तन्त्र के द्वारा हरिद्वार के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों में सिंचाई की जाती है? ऊपरी गंगा नहर
  22. उत्तराखण्ड की कौन-सी नहर हरिद्वार में नवनिर्मित भीमगोड़ा शीर्ष के बाई ओर से निकलती है? पूर्वी गंगा नहर
  23. पूर्वी गंगा नहर की कुल लम्बाई कितनी है? 48.55 किमी
  24. पूर्वी गंगा नहर की कुल जल क्षमता कितनी है? 137.4 क्यूसेक
  25. उत्तराखण्ड की किस नहर के द्वारा हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश के बिजनौर तथा मुरादाबाद को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है? पूर्वी गंगा नहर
  26. उत्तराखण्ड की कौन-सी नहर नेपाल सीमा पर चम्पावत जिले के बनवासा से निकलती है? शारदा नहर
  27. किस वर्ष शारदा नदी पर शारदा नहर का निर्माण किया गया था? वर्ष 1928
  28. उत्तराखण्ड में शारदा नहर से किन जिलों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है? चम्पावत, ऊधमसिंह नगर
  29. उत्तराखण्ड में कालागढ़, पौड़ी गढ़वाल के पास बाँध बनवाकर कौन-सी नहर निकाली गई? रामगंगा नहर
  30. रामगंगा नहर की कुल लम्बाई कितनी है? 3200 किमी
  31. कुमाऊँ क्षेत्र की सबसे बड़ी झील है भीमताल
  32. उत्तराखण्ड में जमरानी बाँध द्वारा किन जिलों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है? ऊधमसिंह नगर, नैनीताल
  33. उत्तराखण्ड का कौन-सा बाँध नैनीताल से निकलने वाली नहटोर नदी पर स्थित है? नानक सागर बाँध
  34. नानक सागर बाँध द्वारा उत्तराखण्ड के किन जिलों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है? नैनीताल, ऊधमसिंह नगर
  35. टिहरी बाँध का शिलान्यास किस वर्ष कराया गया था? वर्ष 1978
  36. टिहरी बाँध द्वारा किस वर्ष बिजली उत्पादन का कार्य प्रारम्भ किया गया? वर्ष 2006
  37. एशिया का सबसे ऊंचा बाँध है? टिहरी बाँध
  38. टिहरी बाँध किन नदियों के संगम पर अवस्थित है? भागीरथी व भिलंगना
  39. टिहरी बाँध परियोजना से कितनी मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जाता है? 2400 मेगावाट
  40. टिहरी बाँध से उत्तराखण्ड के किन जिलों में सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है? टिहरी, पौड़ी, देहरादून तथा हरिद्वार
  41. उत्तराखण्ड में औद्योगिक फसलों के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है? ड्रिप तथा स्प्रिंकलर सिस्टम
  42. उत्तराखण्ड में प्राकृतिक गंदेरो में पानी संचय और सिंचाई के लिए किसका निर्माण कराया जाता है? गूलों का निर्माण
  43. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, लघु सिंचाई कार्यक्रमों के अन्तर्गत कितने किमी सिंचाई गूल का निर्माण किया गया? 31163 किमी
  44. उत्तराखण्ड में पोखर को स्थानीय रूप से क्या कहा जाता है? खाल

उत्तराखण्ड में पशुपालन

  1. उत्तराखण्ड में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का प्रमुख अंग है पशुपालन
  2. 20वीं पशु संगणना (2019) के अनुसार, उत्तराखण्ड में कुल पशुधन संख्या है 14.22 लाख
  3. 20वीं पशु संगणना (2019) के अनुसार, उत्तराखण्ड में कुक्कुटों की कुल संख्या है 50.19 लाख
  4. उत्तराखण्ड में पशुधन के विकास हेतु गठन किया गया है पशुधन विकास बोर्ड देहरादून, पशु कल्याण बोर्ड एवं पशु चिकित्सा परिषद्
  5. उत्तराखण्ड में गौवंशीय पशुओं के संरक्षण हेतु किसका गठन किया गया है? गौ सेवा आयोग
  6. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर गौ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना गौ-वंश शोध एवं विकास केन्द्र की स्थापना की गई है? पशुलोक (ऋषिकेश)
  7. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र स्थापित किए गए हैं? श्यामपुर ( देहरादून)
  8. उत्तराखण्ड के अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र को कौन-सा प्रमाण-पत्र प्राप्त है? ISO9001: 2000
  9. उत्तराखण्ड के किन जिलों में पशु चिकित्सकीय जाँच हेतु प्रयोगशाला स्थापित है? पौड़ी, नैनीताल
  10. आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2019-20 के अनुसार, उत्तराखण्ड में कुल उपपशुचारा बैंकों की संख्या है? 122
  11. चारा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत किन क्षेत्रों में चारा बैंकों की स्थापना की गई? पशुलोक, पन्तनगर
  12. उत्तराखण्ड के कितने जिलों में उत्तराखण्ड चारा विकास परियोजना प्रारम्भ की गई है? 11 जिलो उत्तराखण्ड में किस वर्ष हल्द्वानी में प्रथम दुग्ध संघ की स्थापना की गई थी? वर्ष 1949
  13. डेयरी विकास हेतु प्रदेश स्तर पर गठन किया गया है उत्तराखण्ड सहकारी डेयरी फेडरेशन
  14. डेयरी विकास हेतु जिले स्तर पर गठन किया गया है दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ
  15. डेयरी विकास हेतु ग्राम स्तर पर स्थापित की गई हैं दुग्ध समितियाँ
  16. उत्तराखण्ड में किस ब्रॉण्ड से दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की पूर्ति की जाती है? आचल बॉण्ड
  17. उत्तराखण्ड में दुग्ध उत्पादन के भण्डारण हेतु कितने दुग्ध अवशीतलन केन्द्रों की स्थापना की गई है? 25
  18. उत्तराखण्ड के किस जिले में मिल्क पाउडर प्लाण्ट की स्थापना की गई है? ऊधमसिंह नगर
  19. उत्तराखण्ड के किस जिले में डेयरी शोध एवं विकास केन्द्र खोला जा रहा है? नैनीताल
  20. उत्तराखण्ड में डेयरी विकास हेतु स्वयं सहायता समूह का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया? वर्ष 2001-02
  21. उत्तराखण्ड की किस परियोजना के अन्तर्गत हरिद्वार एवं ऊधमसिंह नगर में आधुनिक दुग्धशालाओं की स्थापना की गई है? समन्वित डेयरी विकास परियोजना
  22. उत्तराखण्ड में किस वर्ष समन्वित डेयरी विकास परियोजना की शुरुआत की गई? वर्ष 2002-03
  23. उत्तराखण्ड की किस योजना के अन्तर्गत दुग्ध सहकारी समितियों की महिलासदस्यों को उच्च नस्ल दुधारू गाय दी जाती है? गंगा गाय महिला डेयरी योजना
  24. गंगा गाय महिला डेयरी योजना किसके द्वारा शुरू की गई? एन. डी. तिवारी
  25. उत्तराखण्ड में मिनी डेयरी योजना के अन्तर्गत पशुओं को क्रय करने हेतु सरकार द्वारा कितना अनुदान दिया जाता है? 50%

भेड़ एवं ऊन तथा रेशम विकास

  1. उत्तराखण्ड में किस वर्ष ऊन विकास कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया? वर्ष 2004-05
  2. उत्तराखण्ड में ऊन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कितने भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र स्थापित किए गए? 12
  3. उत्तराखण्ड में ऊन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कितने भेड़ ऊन प्रसार केन्द्रों की स्थापना की गई? 113
  4. उत्तराखण्ड में ऊन उत्पादन के लिए अंगोरा बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र कार्यरत् हैं चमोली, टिहरी, अल्मोड़ा, चम्पावत
  5. उत्तराखण्ड में किस वर्ष उत्तराखण्ड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन का गठन किया गया था? वर्ष 2006
  6. उत्तराखण्ड में किस प्रकार की रेशम का उत्पादन किया जाता है मलबरी, टसर, मूंगा, ऐरी

शूकर तथा कुक्कुट विकास

  1. उत्तराखण्ड के किन क्षेत्रों में शूकर विकास केन्द्र स्थापित हैं श्यामपुर (देहरादून), काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)
  2. किन क्षेत्रों में राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र अवस्थित हैं? ऋषिकेश, दयालबाग (अल्मोड़ा), वेणी (पिथौरागढ़)
  3. उत्तराखण्ड के किन क्षेत्रों में सघन कुक्कुट विकास परियोजनाएँ प्रारम्भ की गई हैं? अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, देहरादून, चमोली, पौड़ी, टिहरी

मत्स्यपालन

  1. मत्स्य नीति लागू करने वाला पहला राज्य है उत्तराखण्ड
  2. उत्तराखण्ड में किस वर्ष मत्स्य नीति लागू की गई थी? वर्ष 2002
  3. उत्तराखण्ड में किस वर्ष मछुआ सहकारी समिति के सदस्य के लिए दुर्घटना बीमा योजना प्रारम्भ की गई थी? वर्ष 1985
  4. उत्तराखण्ड में मछुआरों के लिए बनाया गया है नेशनल फिशरमैन वेलफेयर फण्ड
  5. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, उत्तराखण्ड के किन जिलों में मत्स्य पालकों को उच्च दर वाले पंगोशियस मत्स्यपालन से जोड़ा गया है? हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान,Uttarakhand General Knowledge, click 👇👇

  1. उत्तराखण्ड का सामान्य परिचय (General Introduction of Uttarakhand)uttarakhand ka samanya parichay
  2. उत्तराखंड का मध्यकालीन इतिहास(Medieval History of Uttarakhand)uttarakhand ka madhyakalin itihas
  3. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  4. उत्तराखण्ड की जलवायु एवं मृदा(Climate and soil of Uttarakhand) Climate and soil of Uttarakhand
  5. पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना (Establishment of Uttarakhand as a separate state)
  6. उत्तराखण्ड में अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान(Sanctuaries and National Parks in Uttarakhand) uttaraakhand mein abhayaarany evan raashtreey udyaan
  7. उत्तराखंड में वन- सम्पदा(Forest wealth in Uttarakhand)uttaraakhand mein van- sampada
  8. उत्तराखण्ड की प्रमुख झीलें, ताल एवं ग्लेशियर(Major lakes, ponds and glaciers of Uttarakhand) uttaraakhand kee pramukh jheelen, taal evan gleshiyar
  9. उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं(Natural disasters in Uttarakhand)uttaraakhand mein praakrtik aapadaen
  10. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  11. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  12. उत्तराखंड का आधुनिक इतिहास (Modern History of Uttarakhand)
  13. उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)
  14. उत्तराखंड के धार्मिक स्थल (Religious Places in Uttarakhand)
  15. उत्तराखंड में नदियों का अपवाह तंत्र (Drainage system of rivers in Uttarakhand)
  16. उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)
  17. उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)
  18. उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति (Folk art and culture of Uttarakhand)
  19. उत्तराखंड के पर्व त्योहार मेले एवं आभूषण (Festivals of Uttarakhand, Festivals Fairs and Jewellery)
  20. उत्तराखंड की अनुसूचित जातियां (Scheduled Castes of Uttarakhand)
  21. उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य (Language and Literature of Uttarakhand)
  22. उत्तराखंड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना (Political and Administrative Structure of Uttarakhand)
  23. उत्तराखंड में परिवहन एवं जनसंचार व्यवस्था (Transport and Mass Communication System in Uttarakhand)
  24. उत्तराखंड में खेल प्रमुख पुरस्कार एवं सैन्य परंपरा (Sports Major Awards and Military Traditions in Uttarakhand)
  25. प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)
  26. उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व(Major personalities of Uttarakhand)
  27. उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन(Mineral and Energy Resources in Uttarakhand )
  28. उत्तराखंड जनांकिकी जनसंख्या (Uttarakhand Demographic Population)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट