उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)

उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)

  1.  उत्तराखण्ड के गठन (नवम्बर, 2000) से पहले उत्तराखण्ड किस रूप में जाना जाता था? उद्योग विहीन क्षेत्र
  2.  किस वर्ष उत्तराखण्ड को केन्द्र सरकार द्वारा विशेष औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज प्राप्त हुआ था वर्ष 2003
  3.  किस वर्ष उत्तराखण्ड में पिछड़े पर्वतीय जिलों के लिए विशेष एकीकृत‌ औद्योगिक प्रोत्साहन नीति की घोषणा हुई? वर्ष 2008

उत्तराखण्ड के प्रमुख उद्योग

  1.  उत्तराखण्ड के उद्योग प्रमुख रूप से किस पर आधारित हैं कृषि, खनिज, वन
  2.  उत्तराखण्ड में किन उद्योगों का महत्व अधिक है हथकरघा तथा हस्तशिल्य
  3.  उत्तराखण्ड में प्रमुख कृषि आधारित उद्योग कौन से हैं? चीनी, चाय, सूती वस्त्र, औषधि, फल
  4.  उत्तराखण्ड में चीनी की प्रमुख कितनी मिलें हैं? 10 मिलें
  5.  उत्तराखण्ड में कितनी चीनी मिलें सहकारी क्षेत्र के अन्तर्गत कार्य करती हैं? 4
  6.  उत्तराखण्ड में कितनी चीनी मिलें सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत कार्य करती हैं? 2
  7.  उत्तराखण्ड में कितनी चीनी मिलें निजी क्षेत्र के अन्तर्गत कार्य करती हैं? 4
  8.  उत्तराखण्ड की अधिकांश चीनी मिलें किन जिलों में हैं? ऊधमसिंह नगर, काशीपुर, हरिद्वार
  9.  उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में उत्तम किस्म की ऑर्गेनिक चाय का उत्पादन किया जाता है? अल्मोड़ा जिले के कौसानी एवं चमोली जिले के नौटी क्षेत्र में
  10.  उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड की स्थापना कहाँ हुई थी? अल्मोड़ा
  11.  कौसानी आधुनिक चाय फैक्ट्री में कुमाऊँ मण्डल विकास निगम ने किस वर्ष ऑर्गेनिक चाय का उत्पादन प्रारम्भ किया था? वर्ष 2001
  12.  उत्तराखण्ड की सबसे पुरानी सूती वस्त्र मिल कहाँ अवस्थित है? काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)
  13.  उत्तराखण्ड के किन जिलों में सूती वस्त्र मिलों का सकेन्द्रण है? देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल
  14.  उत्तराखण्ड में लगभग कितने प्रकार की जड़ी बूटियाँ पाई जाती हैं? 2000 से अधिक
  15.  उत्तराखण्ड में कहाँ इण्डियन ड्रग्स एण्ड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कारखाना स्थापित है? ऋषिकेश
  16.  उत्तराखण्ड में किस स्थान पर कत्था फैक्ट्री अवस्थित है? हल्द्वानी
  17.  उत्तराखण्ड के किन जिलों में औषधि निर्माण कारखाना अवस्थित है? देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल
  18.  उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थितियाँ तथा जलवायु किसके लिए अनुकूल है? फलों की कृषि के लिए
  19.  आम, लीची, केला, अमरूद, पपीता तथा रसभरी आदि फलों की कृषि के लिए कितनी ऊँचाई वाले क्षेत्र अनुकूल हैं? 300 से 400 मी
  20.  उत्तराखण्ड के किस जिले में फल संरक्षण केन्द्र संचालित है? रामगढ़ (नैनीताल)
  21.  उत्तराखण्ड के अधिकतर उद्योग किस खनिज पर आधारित है? मैग्नेसाइट, सिलिका
  22.  उत्तराखण्ड के किस जिले में चूने के भण्डार अधिक मात्रा में हैं? देहरादून
  23.  उत्तराखण्ड के किस जिले में सीमेण्ट की फैक्ट्रियाँ सर्वाधिक हैं? देहरादून
  24.  उत्तराखण्ड में स्टेडिया केमिकल्स लिमिटेड कहाँ स्थित है? ऋषिकेश
  25.  उत्तराखण्ड में कुआँवाला सीमेण्ट फैक्ट्री कहाँ स्थित है? गुनियाल ग्राम (देहरादून)
  26.  उत्तराखण्ड में रानी पोखरी सीमेण्ट फैक्ट्री कहाँ अवस्थित है? देहरादून
  27.  उत्तराखण्ड में मैग्नेसाइट फैक्ट्रियाँ कहाँ अवस्थित हैं? झीरोनी (अल्मोड़ा), चण्डाक (पिथौरागढ़)

वन आधारित उद्योग

  1.  उत्तराखण्ड के प्रमुख वन आधारित उद्योग कौन-से हैं? कागज, लकड़ी, दियासलाई, रेशम
  2.  उत्तराखण्ड के कागज के प्रमुख केन्द्र कहाँ अवस्थित हैं? नैनीताल, ऊधमसिंह नगर
  3.  एशिया का सबसे बड़ा कागज उद्योग कारखाना कौन-सा है? सेंचुरी पेपर एण्ड पल्प मिल
  4.  उत्तराखण्ड के किस जिले में सेंचुरी पेपर एण्ड पल्प मिल अवस्थित है? नैनीताल
  5.  उत्तराखण्ड के किन जिलों में लकड़ी के फर्नीचर एवं बेंत का कार्य व्यापक रूप से किया जाता है? टनकपुर, देहरादून, हरिद्वार
  6.  उत्तराखण्ड के किन स्थानों में लकड़ी उद्योग की पंजीकृत इकाइयाँ सर्वाधिक हैं? हल्द्वानी, हरिद्वार, नैनीताल, रामनगर, लालकुआँ, सितारगंज, टनकपुर, काशीपुर, जसपुर
  7. उत्तरारखण्ड में वन की लकड़ी की उपलब्धता के कारण किस उद्योग को बढ़ावा मिला है? दियासलाई उद्योग
  8. उत्तराखण्ड के किन जिलों में दियासलाई उद्योग अवस्थित है? नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा
  9. उत्तराखण्ड के किन जिलों में रेशम के कीट पालने के लिए शहतूत के वृक्षों को लगाने का कार्य किया जाता है? देहरादून एवं पौड़ी
  10.  उत्तराखण्ड में कीटों को पालने तथा कोकून उत्पन्न करने का प्रशिक्षण कहाँ दिया जाता है? रेशम सहकारी संघ
  11. उत्तराखण्ड में रेशम सहकारी संघ कहाँ अवस्थित है? प्रेमनगर (देहरादून) हथकरघा व हस्तशिल्प आधारित उद्योग
  12. उत्तराखण्ड में किस संस्था के अधीन हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों का विपणन किया जाता है? हिमाद्री बाण
  13.  रिंगाल क्या है? बांस की एक प्रजाति
  14.  चमोली, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ का प्रमुख हस्तशिल्प उद्योग है रिंगाल
  15.  उत्तराखण्ड में डाले, कण्डी, चटाई, सूप, टोकरी, मोस्टा आदि का निर्माण किससे किया जाता है? रिंगाल
  16.  किस राज्य में रुड़ियों का बांस तथा रिंगाल से सूप आदि तैयार करने का परम्परागत तथा पुश्तैनी कार्य किया जाता है? उत्तराखण्ड
  17.  उत्तराखण्ड में किस पौधे से प्राप्त रेशों से कुधले, कम्बल, दरी, रस्सियाँ आदि तैयार की जाती हैं? मंगेल
  18.  उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला एवं मुंस्यारी तथा चमोली जिले किन उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है? कालीन
  19. उत्तराखण्ड में भेड़ों से ऊन प्राप्त कर कौन-सा उत्पाद तैयार किया जाता है? पश्मीना शॉल, चुटका कम्बल, पलया आदि।
  20. उत्तराखण्ड में चमड़े का कार्य करने वालों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है? बड़ई या शारकी
  21.  उत्तराखण्ड में लोहाघाट, जौहारी घाटी, नाचनी एवं मिलम में कौन-से उद्योग हैं? चर्म उद्योग

उत्तराखण्ड के अन्य उद्योग

  1.  उत्तराखण्ड के किन स्थानों में रंग वार्निश (रोगन), गन्धराल, गन्धक की गड्डी, संश्लेषित प्रक्षालक, धुलाई का साबुन इत्यादि का उत्पादन कियाजाता है? हल्द्वानी, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर
  2.  उत्तराखण्ड के किन जिलों के शॉल अत्यधिक प्रसिद्ध है? पौड़ी तथा अल्मोड़ा
  3.  उत्तराखण्ड के नैनीताल, चम्पावत, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, टिहरी, बागेश्वर तथा देहरादून जिलों में कौन-सा गृह उद्योग प्रसिद्ध है? ऊनी वस्त्र उद्योग
  4.  उत्तराखण्ड के किस स्थान पर हिन्दुस्तान मशीन टूल्स कारखाना अवस्थित है? रानीबाग (हल्द्वानी)
  5.  उत्तराखण्ड में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कहाँ अवस्थित है? हरिद्वार
  6.  देहरादून के किस स्थान पर दवा और जड़ी बूटी उद्योग स्थापित है? सेलाकुई
  7.  उत्तराखण्ड के किस जिले में हिन्दुस्तान लीवर, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, आई.टी.सी. के उद्योग स्थापित हैं? हरिद्वार
  8. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीफोन फैक्ट्री आदि की प्रमुख औद्योगिक इकाइयाँ हैं भीमताल (नैनीताल)

उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास योजनाएं

  1. उत्तराखण्ड में लघु उद्योगों की स्थापना हेतु उद्यमियों के अभिप्रेरण, परामर्श एवं मार्गदर्शन के लिए किसकी स्थापना की गई है? जिला उद्योग केन्द्र
  2. उत्तराखण्ड में लघु उद्योगों का अस्थायी एवं स्थायी पंजीकरण किसके द्वारा किया जाता है? जिला उद्योग केन्द्र
  3. उत्तराखण्ड में स्वरोजगार को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना कर सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र हेतु कितने लाख तक की परियोजनाएँ स्थापित हैं? 3 लाख तक
  4. उत्तराखण्ड के विनिर्माणक क्षेत्र में कितनी धनराशि की परियोजनाओं को बैंकों के माध्यम से वित्त पोषित कराया जाता है? 5 लाख
  5. उत्तराखण्ड में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किसके द्वारा किया जाता है? खादी बोर्ड

उत्तराखण्ड की औद्योगिक नीतियाँ

  1.  उत्तराखण्ड में कब सर्वप्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा की गई थी? 7 जुलाई, 2003
  2.  उत्तराखण्ड की नई औद्योगिक नीति का प्रमुख उद्देश्य क्या था? निवेशकों हेतु सहयोगी एवं मैत्रीपूर्ण वातावरण तैयार करना
  3. उत्तराखण्ड में नई औद्योगिक नीति के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय मानवीकरण संगठन प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली इकाइयों को कितना अनुदान दिया गया? ₹75000
  4.  उत्तराखण्ड में औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2008 के अन्तर्गत औद्योगिक विकास करने हेतु राज्यों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है? दो
  5. उत्तराखण्ड में औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2008 के अन्तर्गत पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चम्पावत तथा रुद्रप्रयाग को किस श्रेणी में रखा है? श्रेणी ए
  6. उत्तराखण्ड में औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2008 के अन्तर्गत पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, बागेश्वर का सम्पूर्ण क्षेत्र देहरादून के विकास नगर, डोईवाला, सहसपुर तथा रायपुर को छोड़कर शेष क्षेत्र और नैनीताल के हल्द्वानी व रामनगर को छोड़कर शेष क्षेत्र किस श्रेणी में आता है? श्रेणी बी
  7. उत्तराखण्ड में लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र में पूँजी निवेश को बढ़ावा देने, स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु कौन-सी नीति लागू की है? सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2015
  8. उत्तराखण्ड में सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम नीति 2015 कब तक प्रभावी रहेगी? 31 मार्च, 2020
  9. उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए कौन-सा विजन प्लान तैयार किया गया था? औद्योगिक विजन प्लान 2020
  10. उत्तराखण्ड में किस नीति के अन्तर्गत औद्योगिक इकाइयों को शुल्क तथा अन्य करों से छूट दिए जाने तथा स्थानीय उद्यमियों को बैंक से ऋण लेने में सहयोग देने का प्रावधान है? औद्योगिक विजन प्लान 2020
  11.  देश का प्रथम एकीकृत औद्योगिक विकास निगम कौन-सा है? सिडकुल
  12.  उत्तराखण्ड में पूँजी निवेश एवं अवस्थापना सुविधाओं में विकास हेतु किसकी स्थापना की थी? राज्य औद्योगिक विकास निगम
  13.  उत्तराखण्ड में सिडकुल द्वारा विकसित 'इंडस्ट्रियल एक्टेट' किन शहरों में है? रुद्रपुर, पन्तनगर, हरिद्वार, सितारगंज
  14.  उत्तराखण्ड में पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी? 2000 हरिद्वार)
  15.  उत्तराखण्ड में किसकी स्थापना शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खनिज और हर्बल उत्पादों के निर्माण हेतु की गई थी? पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड
  16. उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली विश्वव्यापी सार्वजनिक लिमिटेड कम्पनी कौन-सी है? पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड
  17.  उत्तराखण्ड के किस शहर को अधिक जनसंख्या के कारण इण्डस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित किया गया है? रुद्रपुर
  18. रुद्रपुर इण्डस्ट्रियल एरिया को किसके द्वारा विकसित किया गया है? स्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड 'सिडकुल' द्वारा

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान,Uttarakhand General Knowledge, click 👇👇

  1. उत्तराखण्ड का सामान्य परिचय (General Introduction of Uttarakhand)uttarakhand ka samanya parichay
  2. उत्तराखंड का मध्यकालीन इतिहास(Medieval History of Uttarakhand)uttarakhand ka madhyakalin itihas
  3. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  4. उत्तराखण्ड की जलवायु एवं मृदा(Climate and soil of Uttarakhand) Climate and soil of Uttarakhand
  5. पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना (Establishment of Uttarakhand as a separate state)
  6. उत्तराखण्ड में अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान(Sanctuaries and National Parks in Uttarakhand) uttaraakhand mein abhayaarany evan raashtreey udyaan
  7. उत्तराखंड में वन- सम्पदा(Forest wealth in Uttarakhand)uttaraakhand mein van- sampada
  8. उत्तराखण्ड की प्रमुख झीलें, ताल एवं ग्लेशियर(Major lakes, ponds and glaciers of Uttarakhand) uttaraakhand kee pramukh jheelen, taal evan gleshiyar
  9. उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं(Natural disasters in Uttarakhand)uttaraakhand mein praakrtik aapadaen
  10. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  11. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  12. उत्तराखंड का आधुनिक इतिहास (Modern History of Uttarakhand)
  13. उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)
  14. उत्तराखंड के धार्मिक स्थल (Religious Places in Uttarakhand)
  15. उत्तराखंड में नदियों का अपवाह तंत्र (Drainage system of rivers in Uttarakhand)
  16. उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)
  17. उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)
  18. उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति (Folk art and culture of Uttarakhand)
  19. उत्तराखंड के पर्व त्योहार मेले एवं आभूषण (Festivals of Uttarakhand, Festivals Fairs and Jewellery)
  20. उत्तराखंड की अनुसूचित जातियां (Scheduled Castes of Uttarakhand)
  21. उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य (Language and Literature of Uttarakhand)
  22. उत्तराखंड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना (Political and Administrative Structure of Uttarakhand)
  23. उत्तराखंड में परिवहन एवं जनसंचार व्यवस्था (Transport and Mass Communication System in Uttarakhand)
  24. उत्तराखंड में खेल प्रमुख पुरस्कार एवं सैन्य परंपरा (Sports Major Awards and Military Traditions in Uttarakhand)
  25. प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)
  26. उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व(Major personalities of Uttarakhand)
  27. उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन(Mineral and Energy Resources in Uttarakhand )
  28. उत्तराखंड जनांकिकी जनसंख्या (Uttarakhand Demographic Population)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट