उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)

उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)

  1. उत्तराखण्ड का साक्षरता की दृष्टि से भारत में कौन-सा स्थान है? 17वाँ
  2. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड की साक्षरता दर है 78.8%
  3. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड में पुरुष-महिला साक्षरता दर क्रमश: है 87.4%, 70%
  4. उत्तराखण्ड में शिक्षा अनुसंधान मूल्यांकन एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु किसकी स्थापना की गई थी? राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्
  5. उत्तराखण्ड में उत्तराखण्ड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की स्थापना किस वर्ष की गई थी? वर्ष 2002

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा

  1. उत्तराखण्ड गठन के पश्चात् किन कक्षाओं की शिक्षा को एकीकृत कर एक निदेशालय की स्थापना की गई थी? कक्षा 1 से 12 तक
  2. किस वर्ष उत्तराखण्ड में प्राथमिक, माध्यमिक और अकादमिक शिक्षा के लिए अलग-अलग निदेशालयों की स्थापना की गई? वर्ष 2011
  3. उत्तराखण्ड के किस नगर में विद्य शिक्षा परिषद् अवस्थित है? रामनगर
  4. उत्तराखण्ड के किस जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद् की स्थापना की गई है? देहरादून
  5. उत्तराखण्ड के किस जिले में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई थी? ऊधमसिंह नगर
  6. उत्तराखण्ड के किन जिलों में लघु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई है? रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत
  7. उत्तराखण्ड में कितने प्राथमिक राजकीय विद्यालय हैं? 14452
  8. उत्तराखण्ड में कितने प्राथमिक निजी विद्यालय हैं? 4726
  9. उत्तराखण्ड में कितने माध्यमिक राजकीय विद्यालय हैं? 2733
  10. उत्तराखण्ड में कितने माध्यमिक निजी विद्यालय हैं? 941
  11. शिक्षा से जुड़ी किस योजना का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन करना है? स्कूल चलो अभियान
  12. स्कूल चलो अभियान की शुरुआत किस वर्ष की गई थी? 1 जुलाई, 2001
  13. उत्तराखण्ड में संचालित किस योजना का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षित करना है? आरोही परियोजना
  14. आरोही परियोजना के अन्तर्गत किस जिले में माइक्रोसाफ्ट अकादमी की स्थापना की गई? देहरादून
  15. उत्तराखण्ड में किस वर्ष राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय का प्रारम्भ किया गया? वर्ष 2003
  16. उत्तराखण्ड संचालित किस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करना है? कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय
  17. उत्तराखण्ड में किस वर्ष शिक्षा आचार्य योजना प्रारम्भ की गई? वर्ष 2004
  18. उत्तराखण्ड में शिक्षा आचार्य योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है? कक्षा 1-5 तक के विद्यार्थी को निःशुल्क आधारभूत शिक्षा
  19. उत्तराखण्ड में तेजस्वी छात्र योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की बालिकाओं को कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है? ₹2000
  20. उत्तराखण्ड की किस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को दूर करना है? शिक्षा मित्र योजना
  21. उत्तराखण्ड में किस वर्ष शिक्षा मित्र योजना प्रारम्भ की गई? वर्ष 2004
  22. उत्तराखण्ड में कम्प्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के लिए कम्प्यूटर एण्ड लनिंग कार्यक्रम की शुरुआत किस वर्ष की गई? 2004
  23. उत्तराखण्ड किस योजना के अन्तर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु विज्ञान व गणित की पढ़ाई हेतु मल्टीमीडिया सीडी बाँटी गई? ई-क्लास योजना
  24. उत्तराखण्ड में किस वर्ष आदर्श विद्यालय योजना प्रारम्भ की गई? 2004
  25. उत्तराखण्ड में संचालित किस योजना के अन्तर्गत समाज के वंचित वर्ग में छात्रों को स्नातक तक की शिक्षा निःशुल्क दी जाती है? देवभूमि मुस्कान योजना
  26. उत्तराखण्ड में किस वर्ष देवभूमि मुस्कान योजना प्रारम्भ की गई? 2009
  27. उत्तराखण्ड में किस वर्ष सर्वशिक्षा अभियान की शुरुआत की गई? 2010
  28. उत्तराखण्ड में किस वर्ष बालिका छात्रावास योजना प्रारम्भ की गई? 2012-13

उच्च शिक्षा

  1. उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा के प्रशासन के लिए किसकी स्थापना की गई? उच्च शिक्षा निदेशालय
  2. उत्तराखण्ड के किस जिले में उच्च शिक्षा निदेशालय स्थापित है? हल्द्वानी (नैनीताल)
  3. उत्तराखण्ड के गठन से पहले राज्य में उच्च शिक्षा के लिए सभी श्रेणियों के कुल कितने विश्वविद्यालय थे? 6 (रुड़की, गढ़वाल, कुमाऊँ, गुरुकुल, कांगड़ी, पन्त नगर)
  4. उत्तराखण्ड शैक्षिक प्रबन्धन एवं परीक्षण संस्थान स्थित है देहरादून
  5. उत्तराखण्ड में कितने राजकीय महाविद्यालय तथा कितने राजकीय विश्वविद्यालय हैं 123 राजकीय महाविद्यालय, 12 राजकीय विश्वविद्यालय
  6. उत्तराखण्ड में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई? स्वामी श्रद्धानन्द
  7. उत्तराखण्ड में किस वर्ष गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी? 1902
  8. किस वर्ष गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय को कांगड़ी से स्थानान्तरित कर
  9. कनखल और ज्वालापुर में स्थापित किया? 1924
  10. गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को किस वर्ष विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त 1962
  11. उत्तराखण्ड के किस विश्वविद्यालय में प्राचीन भारतीय विधाओं के साथ आधुनिक विषयों की शिक्षा प्रदान की जाती है? गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय
  12. भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कौन-सा है? गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि विश्वविद्यालय
  13. उत्तराखण्ड में किस वर्ष गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई? 17 नवम्बर, 1960
  14. गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि विश्वविद्यालय के कितने दूरस्थ परिसर हैं? 6
  15. किस वर्ष गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित कर गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रखा गया? 1967
  16. कुमाऊँ विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 1973
  17. उत्तराखण्ड के किन क्षेत्रों में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के परिसर स्थित हैं? अल्मोड़ा, नैनीताल, भीमताल
  18. उत्तराखण्ड के किस विश्वविद्यालय में नेटवर्किग व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किया गया है? कुमाऊँ विश्वविद्यालय
  19. उत्तराखण्ड में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय किस वर्ष स्थापित किया गया? 1973
  20. उत्तराखण्ड में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कितने परिसर हैं? तीन (श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी)
  21. हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को किस वर्ष विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ? 2009
  22. केन्द्र सरकार ने किस कार्यक्रम के अन्तर्गत हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को अनुदान की स्वीकृति प्रदान की है? इण्टरनेट, नेटवर्किंग कार्यक्रमों, कम्प्यूटरीकरण
  23. उत्तराखण्ड के किस जिले में देव संस्कृति विश्वविद्यालय अवस्थित है? हरिद्वार
  24. देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना किस विधेयक के अन्तर्गत की गई? देव संस्कृति विश्वविद्यालय विधेयक 2002
  25. वर्ष 2010 में हेमवती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय को टिहरी परिसर से अलग कर किस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी? दीन दयाल उपाध्याय उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय
  26. किस वर्ष दीन दयाल उपाध्याय उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय किया गया? 2012
  27. श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के अन्य परिसर कहाँ अवस्थित है? सेलाकुई (देहरादून)
  28. उत्तराखण्ड के किस जिले में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज अवस्थित है? देहरादून (2003)
  29. उत्तराखण्ड के किस जिले में उत्तराखण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी अवस्थित है? देहरादून (2005)
  30. उत्तराखण्ड में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 2005 (हल्द्वानी)
  31. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टीकल्चर एण्ड फोरेस्ट्री अवस्थित है? भरसार (2011)
  32. उत्तराखण्ड में किस वर्ष हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (डीम्ड) की स्थापना की गई? 2016
  33. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर श्री गुरु रामराय विश्वविद्यालय अवस्थित है? देहरादून (2017)
  34. उत्तराखण्ड में किस स्तर तक पढ़ाई को नि:शुल्क कर दिया है? स्नातक
  35. उत्तराखण्ड के महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किस योजना के अन्तर्गत महाविद्यालयों को एडुसेट के माध्यम से दून विश्वविद्यालय से संलग्न किया गया? एडुसेट माध्यम
  36. उत्तराखण्ड में देववाणी संस्कृत के समुचित विकास के उद्देश्य से किस विभाग का गठन किया गया? संस्कृत शिक्षा विभाग
  37. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर संस्कृत शिक्षा परिषद् का गठन किया गया है? देहरादून
  38. उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती के लिए किस निकाय की स्थापना की गई? उच्च शिक्षा चयन आयोग

तकनीकी शिक्षा

  1. तकनीकी शिक्षा के लिए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय की स्थापना की गई? श्रीनगर, पौड़ी
  2. उत्तराखण्ड में प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत किसकी स्थापना की गई? उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा एवं परीक्षा परिषद्
  3. उत्तराखण्ड का प्रथम महिला इंजीनियरिंग कॉलेज कौन-सा है (डब्ल्यू. आई. टी.) सुधोबाला
  4. उत्तराखण्ड में किस वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई थी? 2009
  5. उत्तराखण्ड में किस संस्थान का निर्माण औद्योगीकरण तथा गंगा नहर के निर्माण से लगे लोगों को प्रशिक्षण के लिए किया गया था? भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
  6. उत्तराखण्ड में किस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की गई? 1877
  7. किस वर्ष IIT रुड़की का नाम थामसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग रखा गया था? 1854
  8. स्वतन्त्र भारत का पहला तकनीकी विश्वविद्यालय कौन-सा था? IIT, रुड़की
  9. IIT रुड़की को किस वर्ष देश के सातवें IIT का दर्जा प्राप्त हुआ था। 1 जनवरी, 2002
  10. एशिया का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज है IIT, रुड़की
  11. उत्तराखण्ड में पौड़ी जिले में घुड़दौड़ी में कौन-सा कॉलेज स्थित है? गोविन्द वल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज
  12. उत्तराखण्ड में किस वर्ष गोविन्द वल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई थी? 1989

विज्ञान सूचना प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण शिक्षा

  1. उत्तराखण्ड में अवस्थित विज्ञानधाम है भामरा साइंस सिटी
  2. उत्तराखण्ड के किस संस्थान का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की सतह की वक्रता का अध्ययन करना है? पार्क ऑफ द ग्रेट आर्क
  3. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इण्डिया स्थित है? सेलाकुई ( देहरादून)
  4. उत्तराखण्ड का राज्य डेटा सेण्टर स्थित है सूचना भवन, देहरादून
  5. उत्तराखण्ड में सूचना प्रौद्योगिकी आई टी पार्क दून साइबर टावर अवस्थित है देहरादून एवं पन्तनगर
  6. उत्तराखण्ड में पटवांडागर (नैनीताल) में स्थित है बायो टेक्नोलॉजी संस्थान
  7. उत्तराखण्ड के किस नगर में कार्बेट कण्ट्री इको सिटी अवस्थित है? रामनगर
  8. उत्तराखण्ड में ग्रीन सिटी अवस्थित है देहरादून
  9. उत्तराखण्ड ने केन्द्र सरकार द्वारा किस वर्ष गोमुख से उत्तरकाशी तक भागीरथी के दोनों तटों पर इको सेंसेटिव जोन घोषित किया? 2012
  10. उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग पर स्थित है सिमतोआ, इको पार्क
  11. उत्तराखण्ड में किस वर्ष ई. डिस्ट्रिक्ट योजना प्रारम्भ की गई थी? वर्ष 2009
  12. उत्तराखण्ड का कौन-सा जिला फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने वाला प्रथम जिला है? नैनीताल

उत्तराखण्ड में शिक्षा से सम्बन्धित प्रतिष्ठित संस्थाएँ

  1. उत्तराखण्ड में सेण्ट जॉर्ज कॉलेज की स्थापना की गई थी 1853 मसूरी (देहरादून)
  2. उत्तराखण्ड के किस जिले में शेरवुड कॉलेज अवस्थित है? नैनीताल
  3. उत्तराखण्ड में किस वर्ष रैमजे इण्टर कॉलेज की स्थापना की गई थी? 1870 (अल्मोड़ा)
  4. उत्तराखण्ड का कौन-सा स्कूल हिन्दी, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, गढ़वाली, कुमाऊँनी बोली का प्रमुख संस्थान है? लण्डौर लैंग्वेज स्कूल
  5. उत्तराखण्ड में बाइन वर्ग ऐलन स्कूल की स्थापना की गई 1887 (मसूरी)
  6. उत्तराखण्ड में किस स्कूल की स्थापना ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा की गई थी? ओक ग्रोव हैरिटेज स्कूल
  7. उत्तराखण्ड में वुडस्टार स्कूल की स्थापना की गई थी लड़कियों की शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए
  8. उत्तराखण्ड में ठाकुर पूर्णसिंह नेगी द्वारा किस संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी? डी. ए.वी. कॉलेज
  9. उत्तराखण्ड में दून कॉलेज की स्थापना वर्ष 1935 में किसके द्वारा की गई थी? सतीश रंजन दास
  10. दून विश्वविद्यालय की विधिवत् स्थापना की गई 2005
  11. उत्तराखण्ड में श्री गुरु रामराय एजुकेशन मिशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? महन्त इन्दिरेश चरणदास
  12. उत्तराखण्ड में किस वर्ष प्रथम गुरु रामराय विद्यालय की स्थापना की गई थी? 1950
  13. उत्तराखण्ड में कहाँ भारतीय प्रबन्धन संस्थान अवस्थित है? काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)
  14. उत्तराखण्ड में किस वर्ष भारतीय प्रबन्धन संस्थान की स्थापना की गई थी? 2011
  15. उत्तराखण्ड में पहला सैनिक स्कूल स्थित है देहरादून
  16. उत्तराखण्ड में दूसरा सैनिक स्कूल स्थित है रुद्रप्रयाग

उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य

  1. उत्तराखण्ड में कुल कितने सरकारी अस्पताल अवस्थित हैं? 993
  2. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् की स्वास्थ्य पर जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड में महिलाओं तथा पुरुष की जीवन प्रत्याशा कितनी है? 71.1 वर्ष (महिलाएँ), 65.3 वर्ष (पुरुष)
  3. उत्तराखण्ड में किस वर्ष से आयुष आधारित संचल चिकित्सालय सेवा कार्यरत है? 2011
  4. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किस वर्ष गुटखा, तम्बाकू के विक्रय को प्रतिबन्धित किया गया था? 1 जनवरी 2015
  5. उत्तराखण्ड में संचालित किस योजना के अन्तर्गत बी.पी. एल. परिवारों को अस्पताल और शल्य चिकित्सा की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु बीमा राशि उपलब्ध कराई जाती है? राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
  6. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 5 व्यक्ति के परिवार को वार्षिक कितने रुपये की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है? ₹30 हजार
  7. किस वर्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई? 2008
  8. उत्तराखण्ड में किस वर्ष आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना प्रारम्भ की गई थी? मई, 2008
  9. उत्तराखण्ड में आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना का पूरा नाम है पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आपातकालीन चिकित्सा सेवा
  10. उत्तराखण्ड में किस वर्ष डोली सेवा प्रारम्भ की गई थी? 17 अप्रैल, 2002
  11. उत्तराखण्ड में किस वर्ष सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की गई थी? मार्च, 2009
  12. उत्तराखण्ड में सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल. कार्डधारक की मृत्यु होने पर उसे कितने रुपये की सहायता राशि मुआवजे के रूप में दी जाती है? ₹ 125000
  13. उत्तराखण्ड में किस वर्ष खुशियों की सवारी योजना प्रारम्भ की गई थी? मार्च, 2015
  14. उत्तराखण्ड में किस योजना के अन्तर्गत खुशियों की योजना प्रारम्भ की गई थी? जननी सुरक्षा योजना
  15. उत्तराखण्ड में आपातकालीन सेवाओं को तीव्र करने के लिए कौन-सी योजना चलाई गई थी? हवाई एम्बुलेंस योजना
  16. उत्तराखण्ड में हवाई एम्बुलेंस सेवा को शुरू किया गया है देहरादून से दिल्ली तक
  17. उत्तराखण्ड में होम्योपैथिक चिकित्सा को जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए किसकी स्थापना की गई? होम्योपैथिक निदेशालय
  18. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, उत्तराखण्ड में कितने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अवस्थित हैं? 519
  19. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, उत्तराखण्ड में कितने यूनानी चिकित्सालय अवस्थित हैं? 05
  20. उत्तराखण्ड के किन जिलों में रैफरल लैबोरेटरी नेटवर्किंग के अन्तर्गत लैब सुविधाएँ हैं देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर
  21. उत्तराखण्ड में आयुष्मान भारत योजना प्रारम्भ की गई 25 सितम्बर, 2018
  22. उत्तराखण्ड में किस वर्ष हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना की गई? वर्ष 1989
  23. हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को किस वर्ष डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ? वर्ष 2007
  24. उत्तराखण्ड में ऑल इण्डिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कहाँ अवस्थित है? ऋषिकेश (देहरादून)
  25. उत्तराखण्ड में किस स्थान पर डॉ. सुशीला तिवारी मेमोरियल अस्पताल अवस्थित है? हल्द्वानी (नैनीताल)
  26. उत्तराखण्ड में किस वर्ष वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई? वर्ष 2008
  27. उत्तराखण्ड में वर्ष 2009 में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना की गई? देहरादून
  28. उत्तराखण्ड में वर्ष 2013 में चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई देहरादून
  29. उत्तराखण्ड में किस वर्ष दून राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई? वर्ष 2016
  30. उत्तराखण्ड में किस वर्ष दिव्य योग आश्रम की स्थापना की गई थी?, वर्ष 1935

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान,Uttarakhand General Knowledge, click 👇👇

  1. उत्तराखण्ड का सामान्य परिचय (General Introduction of Uttarakhand)uttarakhand ka samanya parichay
  2. उत्तराखंड का मध्यकालीन इतिहास(Medieval History of Uttarakhand)uttarakhand ka madhyakalin itihas
  3. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  4. उत्तराखण्ड की जलवायु एवं मृदा(Climate and soil of Uttarakhand) Climate and soil of Uttarakhand
  5. पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना (Establishment of Uttarakhand as a separate state)
  6. उत्तराखण्ड में अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान(Sanctuaries and National Parks in Uttarakhand) uttaraakhand mein abhayaarany evan raashtreey udyaan
  7. उत्तराखंड में वन- सम्पदा(Forest wealth in Uttarakhand)uttaraakhand mein van- sampada
  8. उत्तराखण्ड की प्रमुख झीलें, ताल एवं ग्लेशियर(Major lakes, ponds and glaciers of Uttarakhand) uttaraakhand kee pramukh jheelen, taal evan gleshiyar
  9. उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं(Natural disasters in Uttarakhand)uttaraakhand mein praakrtik aapadaen
  10. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  11. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  12. उत्तराखंड का आधुनिक इतिहास (Modern History of Uttarakhand)
  13. उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)
  14. उत्तराखंड के धार्मिक स्थल (Religious Places in Uttarakhand)
  15. उत्तराखंड में नदियों का अपवाह तंत्र (Drainage system of rivers in Uttarakhand)
  16. उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)
  17. उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)
  18. उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति (Folk art and culture of Uttarakhand)
  19. उत्तराखंड के पर्व त्योहार मेले एवं आभूषण (Festivals of Uttarakhand, Festivals Fairs and Jewellery)
  20. उत्तराखंड की अनुसूचित जातियां (Scheduled Castes of Uttarakhand)
  21. उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य (Language and Literature of Uttarakhand)
  22. उत्तराखंड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना (Political and Administrative Structure of Uttarakhand)
  23. उत्तराखंड में परिवहन एवं जनसंचार व्यवस्था (Transport and Mass Communication System in Uttarakhand)
  24. उत्तराखंड में खेल प्रमुख पुरस्कार एवं सैन्य परंपरा (Sports Major Awards and Military Traditions in Uttarakhand)
  25. प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)
  26. उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व(Major personalities of Uttarakhand)
  27. उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन(Mineral and Energy Resources in Uttarakhand )
  28. उत्तराखंड जनांकिकी जनसंख्या (Uttarakhand Demographic Population)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तारकेश्वर महादेव मंदिर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड (Tarakeshwar Mahadev Temple Pauri Garhwal Uttarakhand)

हमारा उत्तराखंड, हमारी पहचान: देवभूमि का एक सजीव चित्रण - Our Uttarakhand, Our Identity: A Lifelike Depiction of Devbhoomi

नरेंद्र सिंह नेगी: उत्तराखंड के महान लोकगायक और संगीतकार - Narendra Singh Negi: The greatest folk singer and musician of Uttarakhand

नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गाए गए फिल्मों के गीतों की सूची - List of songs from movies sung by Narendra Singh Negi

क्यूंकालेश्वर मंदिर (Kyunkaleshwar Temple, Pauri Garhwal)

बिनसर महादेव मंदिर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड (Binsar Mahadev Temple Pauri Garhwal Uttarakhand)

नरेंद्र सिंह नेगी के एलबम्स की सूची - List of Narendra Singh Negi albums