उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)

उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)

  1.  विभिन्न मन्दिरों, पीठों एवं मठों की उपस्थिति के कारण उत्तराखण्ड को किस नाम से जाना जाता है? देवभूमि
  2. उत्तराखण्ड के कितने मुख्य पर्यटन स्थल एवं अन्य दार्शनिक तथा धार्मिक स्थल अवस्थित हैं? 152
  3. उत्तराखण्ड की आय तथा रोजगार का प्रमुख साधन है पर्यटन उद्योग
  4. उत्तराखण्ड का कौन-सा जिला बाह्य एवं मध्य हिमालय के मध्य स्थित है? देहरादून
  5. किस पर्यटन स्थल की स्थापना उदासीन परम्परा के मुखिया रामराय ने 1699 ई. में धामावाला में की थी? श्री गुरुरामराय दरबार साहिब
  6. देहरादून से लगभग आठ किमी दूर पहाड़ों से आच्छादित रॉबर्स गुफाएँ किस नाम से प्रसिद्ध हैं? गुच्चुपानी
  7. कौन-सा पर्यटन स्थल देहरादून से लगभग 125 किमी दूर यमुना एवं रिखनाड़ नदियों के संगम पर स्थित है? लाखामण्डल
  8. पौराणिक मान्यता के अनुसार महाभारत काल में लाक्षागृह का निर्माण उत्तराखण्ड के किस स्थल पर किया गया था? लाखामण्डल
  9. उत्तराखण्ड का कौन-सा पर्यटन स्थल देहरादून जिले के उत्तरी भाग में यमुना तथा उसकी सहायक टौंस नदी के किनारे स्थित है? कालसी
  10. उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में स्थित टाइगर फॉल की ऊँचाई कितनी है? 95 मी
  11. उत्तराखण्ड के किस जिले में टपकेश्वर महादेव का मन्दिर अवस्थित है? देहरादून
  12. दत्तात्रेय भगवान के 84 सिद्धों में से कितने देहरादून में स्थित हैं? 4 सिद्ध (लक्ष्मण सिद्ध, कालू सिद्ध, माणम सिद्ध, माँडू सिद्ध)
  13.  उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में सहस्रधारा पर्यटन स्थल किस नदी केकिनारे स्थित है? बाल्टी नदी
  14. सहस्रधारा पर्यटन स्थल के नदी जल में किस तत्त्व की अधिकता है? गन्धक
  15. उत्तराखण्ड में देहरादून तथा मसूरी मार्ग पर कौन-सा डियर पार्क अवस्थित होता है? मालसी डियर पार्क
  16. देहरादून जिले में अवस्थित हनोल पर्यटन स्थल किस नदी के किनारे अवस्थित है? टौंस नदी
  17. देहरादून जिले में अवस्थित हनोल पर्यटन स्थल पर किस देवता का मन्दिर है? महासू देवता

मसूरी

  1. उत्तराखण्ड के किस जिले को पहाड़ों की रानी कहा जाता है? मसूरी
  2. किसे मसूरी शहर का वास्तविक संस्थापक माना जाता है? आयरिश अफसर
  3. मसूरी जिला कितनी ऊंचाई पर अवस्थित है? 2005 मी
  4. किस वर्ष टिहरी नरेश सुदर्शन शाह ने एक सनद के द्वारा 80 वर्ष के लिए मसूरी नगर की भूमि पट्टे पर दी थी? टिहरी नरेश सुदर्शन शाह
  5. किस वर्ष मसूरी की पहली इमारत (मालिगार होटल) का निर्माण हुआ था? 1828 ई.
  6. किसके द्वारा मसूरी में 1832 ई. में सर्वेक्षण कार्यालय स्थापित किया गया था? कर्नल एवरेस्ट
  7. उत्तराखण्ड के किस जिले में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी स्थित है? मसूरी
  8. उत्तराखण्ड के किस जिले में भगवान बलभद्र का प्रसिद्ध मन्दिर अवस्थित है? मसूरी
  9. उत्तराखण्ड के मसूरी जिले में ज्वालाजी मन्दिर किस पहाड़ी पर अवस्थित है? बिनोंग पहाड़ई
  10. मसूरी जिले का कौन-सा पर्यटन स्थल सूर्यास्त का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है? कमल बैक
  11. मसूरी जिले में लाल टिब्बा के बाद दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है? गन हिल
  12. मसूरी जिले में कद्दूखाल नामक ग्राम के निकट कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? सुरकुण्डा देवी मन्दिर
  13. मसूरी जिले में अवस्थित कैम्पटी फाल की ऊँचाई कितनी है? 1364 मी
  14. किस वर्ष मसूरी जिले के मुक्तेश्वर में भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्था की स्थापना हुई थी? 1890
  15. कौन-सा पर्यटन स्थल मसूरी से 24 किमी की दूरी पर मसूरी चम्बा मार्ग पर स्थित है? धनोल्टी

ऋषिकेश

  1. उत्तराखण्ड का कौन-सा शहर गंगा एवं चन्द्रभागा नदी के संगम पर अवस्थित है? ऋषिकेश
  2. उत्तराखण्ड के किस शहर में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रैम्य मुनि ने इन्द्रियों को जीतकर ईश्वर को प्राप्त किया था? ऋषिकेश
  3. उत्तराखण्ड का कौन-सा शहर केदारखण्ड पुराण के अनुसार कब्जाम्रक तीर्थ क्षेत्र कहलाता है? ऋषिकेश
  4. उत्तराखण्ड के किस शहर में राजा ललितादित्य मुक्तापीठ ने मन्दिरों का निर्माण कराया था? ऋषिकेश
  5. उत्तराखण्ड के ऋषिकेश शहर में स्थित लक्ष्मण झूला की लम्बाई कितनी है? 140 मी
  6. ऋषिकेश का कौन-सा स्थल सायंकाल में गो आरती के लिए प्रसिद्ध है? त्रिवेणी घाट
  7. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऋषिकेश के किस स्थल पर लक्ष्मण जी के द्वारा तपस्या की गई थी? तपोवन
  8. ऋषिकेश का सबसे प्राचीन मन्दिर कौन-सा है? भरत मन्दिर
  9.  ऋषिकेश का कौन-सा स्थल मणिकूट पर्वत के नाम से प्रसिद्ध है? नीलकण्ठ महादेव
  10. ऋषिकेश के किस मन्दिर की 13 मंजिली इमारत में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित हैं? कैलाश निकेतन मन्दिर
  11. ऋषिकेश का कौन-सा पर्यटन स्थल स्वर्गाश्रम के निकट गंगा नदी पर निर्मित है? शिवानन्द झूला
  12. ऋषिकेश का कौन-सा मन्दिर भगवान राम के भाई भरत को समर्पित है? शत्रुघ्न मन्दिर
  13. ऋषिकेश के किस पर्यटन स्थल के सामने स्वर्गाश्रम, गीताश्रम, गीता भवन आदि मन्दिर स्थित हैं? मुनि की रेती
  14. ऋषिकेश में 84 कुटिया की स्थापना किस वर्ष की गई थी? वर्ष 1967
  15. ऋषिकेश में 84 कुटियों को पुन: किस वर्ष खोला गया था? वर्ष 2015
  16. ऋषिकेश का कौन-सा स्थल रिवर रॉफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है? शिवपुरी

पौड़ी गढ़वाल

  1.  उत्तराखण्ड का कौन-सा शहर गढ़वाल का प्रवेश द्वार है? पौड़ी
  2.  उत्तराखण्ड का कौन-सा शहर अलकनन्दा के बाएँ तट पर पौड़ी से 30 किमी दूर स्थित है? श्रीनगर
  3.  पौड़ी गढ़वाल का कौन-सा स्थल शिवालिक श्रेणी के हेमकूट तथा मणिकूट पर्वतों के मध्य मालिनी नदी के तट पर स्थित है? कण्वाश्रम
  4.  पौड़ी गढ़वाल के किस शहर में सिद्धबली मन्दिर अवस्थित है? कोटद्वार
  5.  पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर से 14 किमी की दूरी पर अलकनन्दा नदी के किनारे कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? धारी देवी मन्दिर
  6.  पौड़ी गढ़वाल में कोटद्वार से 16 किमी की दूरी पर लंगूर एवं सिलगाड़ नदियों के संगम पर कौन-सा पर्यटन स्थल अवस्थित है? दुगड्डा
  7.  पौड़ी गढ़वाल का कौन-सा स्थल ब्रिटिश काल में प्रमुख व्यापारिक एवं राजनीतिक केन्द्र था? दुगड्डा
  8.  कौन-सा मन्दिर पौड़ी व चमोली के बॉर्डर पर दूधातोली श्रेणी पर स्थित है? बिनसर महादेव
  9.  पौड़ी गढ़वाल का कौन-सा पर्यटन स्थल एक सैन्य नगर है? लेंसडाउन
  10.  पौड़ी गढ़वाल के किस पर्यटन स्थल पर ताड़केश्वर मन्दिर, कालेश्वर महादेव, थलालेक, दरबान सिंह नेगी व गबर सिंह नेगी स्मारक आदि दर्शनीय स्थल उपस्थित हैं? लैंसडाउन
  11.  पौड़ी गढ़वाल का कौन-सा पर्यटन स्थल महर्षि वाल्मीकि की तपस्थली रहा है? कोट महादेव का मन्दिर
  12.  कौन-सा शक्तिपीठ पौड़ी से 34 किमी दूरी पर नयार नदी के किनारे स्थित है? ज्वालपा देवी

अल्मोड़ा

  1. अल्मोड़ा में किस पर्यटन स्थल को पर्यटकों की नगरी कहा जाता है? रानीखेत
  2. अल्मोड़ा का रानीखेत पर्यटन स्थल किस पर्वत पर अवस्थित है? भूलादेव पर्वत
  3. अल्मोड़ा का कौन-सा मन्दिर रानीखेत में अवस्थित है? होकारा देवी
  4. कौन-सा पर्यटन स्थल अल्मोड़ा से 35 किमी की दूरी पर रानीखेत व अल्मोड़ा के मध्य में स्थित है? शीतलाखेत
  5. अल्मोड़ा का कौन-सा मन्दिर दुर्गा देवी और राम मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है? झूला देवी मन्दिर
  6. अल्मोड़ा के किस पर्यटन स्थल को ऑस्वर्ड कण्ट्री के नाम से जाना चौबटिया
  7. अल्मोड़ा में कौन-सा मन्दिर झण्डीघार नामक स्थल पर राजा कल्याण चन्द द्वारा बनवाया गया, जो भगवान शिव को समर्पित है? वीरणेश्वर मन्दिर
  8. अल्मोड़ा के सोमेश्वर मन्दिर का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था? सोमेश्वर मन्दिर
  9. अल्मोड़ा का कौन-सा मन्दिर 124 छोटेबड़े मन्दिरों का समूह है? जागेश्वर मन्दिर
  10. अल्मोड़ा का कौन-सा मन्दिर उत्तराखण्ड शैली में निर्मित है? कटारमल सूर्य मन्दिर
  11. अल्मोड़ा के द्वारहाट मन्दिर समूह को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है? हिमालय की द्वारिका
  12. कुमाऊँ में केदारनाथ व बद्री भगवान का मन्दिर कहाँ स्थित है? द्वारहाट (अल्मोड़ा)
  13. अल्मोड़ा का चितई मन्दिर किस देवता को समर्पित है? गोल्लू देवता
  14. उत्तराखण्ड के किस मन्दिर को स्थानीय लोग परमोच्च न्यायालय मानते हैं? चितई मन्दिर
  15. कौन-सा मन्दिर अल्मोड़ा से 47 किमी दूर ऊधमसिंह नगर के पास प्राकृतिक गुफा में अवस्थित है? गणानाथ मन्दिर
  16. कौन-सा मन्दिर अल्मोड़ा नगर के मध्य में स्थित है जहाँ तीन देवालय अवस्थित हैं? नन्दा देवी मन्दिर
  17. अल्मोड़ा के किस मन्दिर को 1588 ई. में अष्ट महल दुर्ग में राजा रूपचन्द द्वारा बनवाया गया था? राम शिला मन्दिर
  18. जागेश्वर मन्दिर समूह का निर्माण किस राजा के द्वारा कराया गया था? कत्यूरी राजा शालिवाहन देव
  19. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा मन्दिर समूह कौन-सा है? जागेश्वर मन्दिर समूह
  20. जागेश्वर मन्दिर समूह के मुख्य मन्दिर में किसकी मूर्ति लगी है? राजा दीपचन्द
  21. अल्मोड़ा के किस स्थल पर माता वैष्णवी का शक्तिपीठ है? दूनागिरि

नैनीताल

  1. उत्तराखण्ड के किस नगर को सरोवर नगरी या झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है? नैनीताल
  2. नैनीताल की नैनी झील कितनी पहाड़ियों से घिरी हुई है? सात पहाड़ियों से
  3. नैनीताल में नैना देवी मन्दिर का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था? मोतीराम शाह (1880)
  4. किस रेलवे स्टेशन को कुमाऊँ का प्रवेश द्वार माना जाता है? काठगोदाम
  5. नैनीताल के किस पर्यटन स्थल को कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार कहाँ जाता है? दिकाला
  6. कुमाऊँ क्षेत्र में न्यायकारी गोरिया के तीन मुख्य मन्दिर कहाँ स्थित हैं? घोड़ाखाल
  7. नैनीताल में कौन-सा मन्दिर कोसी नदी के बीचों-बीच रानी मार्ग पर स्थित है? गर्जिया देवी मन्दिर
  8. नैनीताल में रामनगर को स्थापना किसके द्वारा की गई थी? अंग्रेज कमिश्नर रैम्जे
  9. मुरादाबाद-काशीपुर रेल पथ का अन्तिम स्टेशन कौन-सा है? रामनगर
  10. घोड़ाखाल के किस देवता को स्थानीय लोग डाना ग्वैला, गौराणक खैल, बणी ग्वैल के नाम से पूजते हैं? गोल्लू देवता

टिहरी गढ़वाल

  1. कौन-सा नगर भागीरथी एवं भिलंगना नदी के संगम पर स्थित है? टिहरी
  2. कौन-सा स्थल यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ के मार्ग में एक महत्त्वपूर्ण विश्राम स्थल है? पुरानी टिहरी
  3. टिहरी में कौन-सा मन्दिर जौनपुर क्षेत्र में धनोल्टी से 8 किमी की दूरी पर स्थित है? सुरकुण्डा देवी मन्दिर
  4. टिहरी के किस सिद्धपीठ में प्राकृतिक क्षीयन्त्र स्थापित है? चन्द्रबदनी
  5. टिहरी का नाग टिब्बा मन्दिर कितनी ऊँचाई पर स्थित है? 3048मी
  6. कौन-सा पर्यटन स्थल भागीरथी-अलकनन्दा-बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित है? देवप्रयाग
  7. देवप्रयाग में द्रविड़ शैली का प्रमुख मन्दिर कौन-सा है? रघुनाथ मंदिर
  8. टिहरी में नरेन्द्र नगर के समीप घने जंगल में स्थित टिहरी नरेश के महल को क्या कहा जाता है? आनन्द रूपी
  9. टिहरी की किस गुफा को शंकराचार्य एवं गुरु वशिष्ठ की तपस्थली भी कहा जाता है? विश्वनाथ गुफा

पिथौरागढ़

  1. पिथौरागढ़ में गोरखों के द्वारा कौन-सा किला बनाया गया था? सियलगढ़ किला
  2. पिथौरागढ़ नगर के समीप कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? चण्डाक मन्दिर
  3. पिथौरागढ़ के किस पर्यटन स्थल को जोहार का प्रवेश द्वार कहा जाता है? मुंस्यारी
  4. पिथौरागढ़ के किस मन्दिर में शंकराचार्य द्वारा स्थापित शक्तिपीठ है? महाकाली मन्दिर
  5. पिथौरागढ़ के गंगोलीघाट में कौन-सा मन्दिर रहस्यों के कारण प्रसिद्ध है? हाटकालिका मन्दिर
  6. पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में गुफा के अन्दर कौन-सा मन्दिर अवस्थित है, जिस गुफा के नृसिंह, शेषनाग, रानी, मोसद्वार आदि द्वार हैं? पाताल भुवनेश्वर मन्दिर
  7. पिथौरागढ़ में कौन-सा मन्दिर सरयू नदी के संगम पर अवस्थित है? शिव रामेश्वर मन्दिर
  8. पिथौरागढ़ के किस पर्वत पर प्राकृतिक ओम की आकृति बनी हुई है? ओम पर्वत
  9. पथौरागढ़ के किस पर्यटन स्थल पर वन्यजीव विहारों में कस्तूरी मृगों कीसंख्या सर्वाधिक है? अस्कोट
  10. पिथौरागढ़ का कौन-सा स्थल भारतनेपाल सीमा पर स्थित है, जहाँ से कैलाश मानसरोवर तथा नारायण आश्रम के लिए पैदल मार्ग है? धारचूला

उत्तरकाशी

  1. उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में कौन-सी नदियाँ बहती हैं? भागीरथी व वरुण नदियाँ
  2. उत्तरकाशी में किस मन्दिर का निर्माण गोरखा सेनापति अमर सिंह थापा ने कराया था? भागीरथी मन्दिर
  3. उत्तरकाशी के किस मन्दिर में सूर्यकुण्ड पंतगाना एवं भैरव श्राप प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं? भागीरथी मन्दिर
  4. उत्तरकाशी के किस मन्दिर का निर्माण गढ़वाल नरेश प्रताप शाह तथा पुनर्निर्माण जयपुर की महारानी द्वारा कराया गया था? यमुनोत्री मन्दिर
  5. यमुनोत्री से 6 किमी दूर किस देवालय का प्रसिद्ध सूर्यकुण्ड है? सोमेश्वर देवालय
  6. उत्तरकाशी के किस मार्ग पर भागीरथी के बाएँ किनारे पर गन्धकयुक्त गर्म जल का स्रोत है? मनेरी से गंगोत्री मार्ग पर
  7. उत्तरकाशी के किस हिमनद से भागीरथी नदी का उद्गम होता है? गोमुख
  8. उत्तरकाशी में किस वर्ष गढ़वाल नरेश की पत्नी महारानी खनेती ने विश्वनाथ मन्दिर का पुनर्निर्माण कराया था? 1857 .
  9. उत्तरकाशी के किस शक्तिपीठ के त्रिशूल को बारह शक्ति के रूप में जाना बाड़ाघाट
  10. उत्तरकाशी का कौन-सा स्थल अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और सेब के बागानों के लिए प्रसिद्ध है? हर्षिल

चमोली

  1. आदि गुरु शंकराचार्य ने किस पीठ की स्थापना जोशीमठ में की थी? पूर्णागिरि पीठ
  2. चमोली के किस स्थल पर आदि गुरु की तपस्थली नरसिंह मन्दिर व वासुदेव मन्दिर स्थित हैं? जोशीमठ
  3. चमोली के किस स्थल पर दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह ने तपस्या की थी? हेमकुण्ड
  4. कौन-सा जल प्रपात चमोली के अन्तिम गाँव माणा से 5 किमी की दूरी पर स्थित है? वसुधारा प्रपात
  5. चमोली का कौन-सा स्थल गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्र का केन्द्र बिन्दु है? गैरसैंण
  6. चमोली का गैरसैंण क्षेत्र किस लिए प्रसिद्ध है? चाय के बागानों के लिए
  7. चमोली का कौन-सा पर्यटक स्थल हिमक्रीड़ा तथा पर्यटन की दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध है? औली
  8. चमोली के किस पर्यटन स्थल पर मुचकुन्द गुफा, गणेश गुफा, व्यास गुफा, अनुसूइया देवी का मन्दिर तथा घंटाकर्ण मन्दिर उपस्थित हैं? माणा

हरिद्वार

  1. उत्तराखण्ड का कौन-सा जिला शिवालिक श्रेणी के बिल्व एवं नील पर्वतों के मध्य बसा हुआ है? हरिद्वार
  2. हरिद्वार में हर की पौड़ी का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था? राजा विक्रमादित्य
  3. हरिद्वार का कौन-सा घाट सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है? हर की पौड़ी घाट
  4. हरिद्वार में किस स्थान पर गंगा पहाड़ों को छोड़कर मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है? हर की पौड़ी
  5. हरिद्वार में हर की पौड़ी को अन्य किस नाम से जाना जाता है? ब्रह्मकुण्ड
  6. हरिद्वार में हर की पौड़ी पर कितने साल बाद महाकुम्भ का आयोजन किया जाता है? 12 वर्ष बाद
  7. हरिद्वार का महत्त्वपूर्ण पूजा स्थल है चण्डी देवी मन्दिर
  8. हरिद्वार में कौन-सा स्थल गायत्री तीर्थ के रूप में प्रसिद्ध है? शान्ति कुंज
  9. हरिद्वार में शान्ति कुंज की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? पण्डित आचार्य श्रीराम शर्मा
  10. हरिद्वार के किस पर्यटन स्थल से गंगा नदी सात धाराओं में विभक्त होकर बहती है? सप्तऋषि आश्रम
  11. हरिद्वार के किस मन्दिर में जल्कारु ऋषि की पत्नी सर्पराज्ञी देवी की तीन मुख और पाँच भुजाओं वाली अष्टनाग मूर्ति स्थापित है? मंसादेवी मन्दिर
  12. हरिद्वार नगर के पश्चिम में स्थित शिवालिक के बिल्क शिखर पर कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? मंसादेवी मन्दिर
  13. हरिद्वार का कौन-सा उपनगर गंगा नहर के दोनों ओर सोनाली नदी के दक्षिण में अवस्थित है? रुड़की
  14. उत्तराखण्ड के किस स्थल पर हजरत अलाउद्दीन अहमद साबिर की दरगाह है, जो हिन्दू तथा मुस्लिम दोनों धर्मों के लिए एकता की मिसाल है? पिरान कलियर (हरिद्वार)
  15. हरिद्वार के किस उपनगर में दक्ष महादेव, दक्षेश्वर महादेव तिलामडेश्वर महादेव, नारायणी शिला, दश महाविद्या मन्दिर, शमशान मन्दिर, रामेश्वर मन्दिर, महिषासुर मर्दिनी मन्दिर स्थित हैं? कनखल
  16. हरिद्वार का कौन-सा स्थल दक्ष प्रजापति की राजधानी थी? कनखल
  17. हरिद्वार के किस कुण्ड का निर्माण भीम के घोड़े की ताप से हुआ था? मोमगोड़ा
  18. मान्यताओं के अनुसार हरिद्वार के किस मन्दिर में पार्वती ने शिव प्राप्ति के लिए तप किया था? बिल्वकेश्वर मन्दिर

रुद्रप्रयाग

  1. उत्तराखण्ड का कौन-सा स्थल अलकनन्दा-मन्दाकिनी संगम पर अवस्थित है? रुद्रप्रयाग
  2. उत्तराखण्ड के पंच केदारों में कितने रुद्रप्रयाग अवस्थित है? तीन ( केदारनाथ, तुंगनाथ, मदमहेश्वरनाथ)
  3. रुद्रप्रयाग में गंगोत्री द्वार में कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? विरकान्त महाकाली मन्दिर
  4. रुद्रप्रयाग में अलकनन्दा नदी के तट पर कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? कोटेश्वर महादेव
  5. रुद्रप्रयाग का कौन-सा मन्दिर शिवपार्वती में विवाह का स्थान माना जाता है जहाँ अखण्ड धुना वर्षों से प्रज्वलित है? त्रियुगी नारायण मन्दिर
  6. रुद्रप्रयाग में सरस्वती नदी के दाईं ओर कौन-सा सिद्धपीठ अवस्थित है? कालीमठ सिद्धपीठ
  7. कालीदास का जन्म स्थल है कविल्टा
  8. रुद्रप्रयाग में बसुकी और मन्दाकिनी नदियों के संगम पर अवस्थित है? सोनप्रयाग
  9. रुद्रप्रयाग के किस स्थल पर गर्म जल का कुण्ड तथा गौरी देवी का मन्दिर स्थित है? गौरीकुण्ड
  10. रुद्रप्रयाग में किस स्थान से केदारनाथ की पैदल यात्रा प्रारम्भ होती है? गौरीकुण्ड
  11. रुद्रप्रयाग में मन्दाकिनी एवं घूलगाड़ नदियों के संगम पर कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? अगस्तेश्वर मन्दिर
  12. रुद्रप्रयाग के किस स्थल पर विश्वनाथ मन्दिर अर्द्धनारेश्वर मन्दिर तथा मणिकर्निक मन्दिर अवस्थित है? गुप्तकाशी

चम्पावत

  1. चम्पावत नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? राजा सोमचन्द
  2. उत्तराखण्ड के किस नगर में पूर्णागिरि शक्तिपीठ व पाताल रूद्रेश्वर महादेव मन्दिर अवस्थित है? चम्पावत
  3. चम्पावत के किस मन्दिर समूह का निर्माण चन्द राजाओं द्वारा कराया गया था, जो उत्तम शिल्प का उत्कृष्ट नमूना है? बालेश्वर मन्दिर
  4. चम्पावत के क्रान्तेश्वर महादेव मन्दिर को अन्य किस नाम से जाना जाता है? कुर्मापद
  5. चम्पावत से अद्वैत आश्रम तक पैदल मार्ग पर स्थित है एक हथिया नौला
  6. उत्तराखण्ड के किस नगर में शिव के परम भक्त बाणासुर के नाम पर बाणासुर का किला अवस्थित है? चम्पावत
  7. चम्पावत के किस स्थल पर विवेकानन्द ने वर्ष 1901 में रामकृष्ण शान्ति मठ की स्थापना की थी? मायावती आश्रम
  8. चम्पावत का कौन-सा स्थल शान्त वातावरण एवं प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण अंग्रेजों का प्रिय पर्यटन स्थल था? लोहाघाट
  9. चम्पावत से 72 किमी पर लोधिया एवं रातिया नदियों के संगम पर स्थित है मीठा रीठा साहिब
  10. किस सिक्ख गुरु ने चम्पावत के मीठा रीठा साहिब की यात्रा की थी? गुरु नानव देव

बागेश्वर

  1. उत्तराखण्ड का कौन-सा नगर भीलेश्वर एवं नीलेश्वर पर्वतों के बीच स्थित है? बागेश्वर
  2. कौन-सा पर्यटन स्थल बागेश्वर में कोसी और गरुड़ नदियों के बीच स्थित है? कौसानी
  3. बागेश्वर शहर के निकट गोमती और सरयू नदी के संगम पर कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? बगनाथ मन्दिर
  4. बागेश्वर के किस स्थल पर देवी के तीन स्वरूपों महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की मूर्तियाँ हैं? भद्रकाली शक्तिपीठ
  5. बागेश्वर में गोमती नदी के तट पर कौन-सा मन्दिर समूह अवस्थित है? बैजनाथ
  6. बागेश्वर में बैजनाथ से 5 किमी दूरी पर डंगोली के पास कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? कोट सामरो तथा नन्दा मन्दिर
  7. बागेश्वर के किस स्थान पर पाण्डवों ने अज्ञातवास किया था? पाण्डुस्थल
  8. बागेश्वर के किस स्थल पर कृष्ण जन्माष्टमी पर मेले का आयोजन किया जाता है? पाण्डस्थल

उत्तराखण्ड की फूलों की घाटियाँ

  1. उत्तराखण्ड की किस फूल घाटी का परिचय प्रसिद्ध पर्वतारोही क्रैक स्मिथ ने विश्व को कराया था? भ्यूण्डार की फूलों की घाटी
  2. क्रैक स्मिथ ने किस स्थल से प्रभावित होकर 'द वैली ऑफ फ्लावर्स' नामक किताब लिखी थी? भ्यूण्डार की फूलों की घाटी
  3. उत्तराखण्ड की भ्यूण्डार की फूलों की घाटी किस काल से सम्बन्धित मानी जाती हैं? महाभारत काल
  4. रुद्रनाथ फूलों की घाटी कितनी ऊँचाई पर अवस्थित है? 14000 फीट
  5. रुद्रनाथ जाने के लिए गोपेश्वर से कितने मार्ग हैं? दो
  6. रुद्रनाथ जाने के लिए अन्तिम गाँव कौन-सा है? बेमरु गाँव
  7. किस फूल घाटी में पार्वती ने अपने आराध्य देव को प्राप्त करने के लिए कठिन तप किया था? कुँआरी की फूलों की घाटी
  8. किस स्थान से कुंआरी की फूलों की घाटी जाने का मार्ग अवस्थित है? चमोली
  9. उत्तराखण्ड की किस फूल घाटी में बज्रदत्ती के पीले फूल एवं आयरिश फूल अधिकता से खिलते हैं? आली गुरसों की फूलों की घाटी
  10. उत्तराखण्ड की किस फूल घाटी में प्रिमुला के बैंगनी तथा गहरे लाल रंग के फूल अधिक खिलते हैं? आली गुरसों की फूलों की घाटी
  11. उत्तराखण्ड की कौन-सी फूल घाटी केदारनाथ मार्ग के अति है? मदमहेश्वर की फूलों की घाटी
  12. उत्तराखण्ड की किस फूल घाटी में लाल तथा नीले रंग के फूलों की अधिकता होती है? मदमहेश्वर की फूलों की घाटी
  13. उत्तराखण्ड की कौन-सी फूल घाटी बद्रीनाथ क्षेत्र में है? कल्पनाथ की फूल घाटी
  14. उत्तराखण्ड की किस फूल घाटी में मखमली हरीदून, असंख्य पुष्प औरमूल्यवान औषधियाँ उपस्थित हैं? हर की दून की फूलों की घाटी
  15. उत्तरकाशी जिले के रवाँई परगने में पट्टी पंचगाई स्थित फतेह पर्वत पर कौन-सी फूल घाटी अवस्थित है? हर की दून की फूलों की घाटी
  16. उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर कौन-सी फूलों की घाटी अवस्थित है? मांझीवन की फूलों की घाटी
  17. उत्तराखण्ड की किस फूल घाटी में ब्रह्मकमल, लेशरजमान, केणकमल आदि के फूल खिले रहते हैं? मांझीवन की फूलों की घाटी
  18. किस फूल घाटी का मार्ग चकराता, हिमालय तथा उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी नामक स्थान से जाता है? मांझीवन की फूलों की घाटी
  19. उत्तराखण्ड की किस फूल घाटी को नागणीसौड़ भी कहते हैं? सुक्खी और घराती की फूल घाटियाँ
  20. उत्तराखण्ड की किस फूल घाटी के अन्तर्गत नागराजा देवी तथा कृष्ण रानियों के मन्दिर स्थित हैं? सुक्खी और घरानी की फूल घाटियाँ
  21. उत्तराखण्ड की कुश कल्याण और सहस्रताल की फूल घाटियों को अन्य किस नाम से जाना जाता है? कोटालो की हारी
  22. उत्तराखण्ड को स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, किस फूल घाटी में अधिक देर तक ठहरने पर अप्सराएँ मनुष्य का हरण कर लेती हैं? कुश कल्याण और सहस्रताल की कुल घाटियाँ
  23. उत्तराखण्ड की किस फूल घाटी में औषधियों का अकूत भण्डार है? पंवाली कांठा की फूल घाटियाँ

उत्तराखण्ड की पवित्र शिलाएँ एवं गुफाएँ

  1. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर व्यास गुफा, गणेश गुफा, स्कन्द गुफा, मुचकुन्द गुफा तथा राम गुफा अवस्थित हैं? बद्रीनाथ
  2. उत्तराखण्ड के भक्तित्यान (श्रीनगर) में कौन-सी पवित्र गुफा अवस्थित है? गोरखनाथ गुफा
  3. उत्तराखण्ड में वशिष्ठ गुफा कहाँ अवस्थित है? टिहरी ( उत्तरकाशी)
  4. उत्तराखण्ड में लंगासू के पास गिरसा में कौन-सी पवित्र गुफा अवस्थित हैं? भरत गुफा, हनुमान गुफा
  5. उत्तराखण्ड में शंकर गुफा कहाँ अवस्थित है? देवप्रयाग
  6. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर भीम गुफा तथा ब्रह्म गुफा अवस्थित हैं? केदारनाथ
  7. उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में कौन-सी पवित्र गुफा हैं? स्मर तथा सुमेरु गुफा
  8. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर गढ़नाथ गुफा, पाण्डुखोली गुफा अवस्थित हैं? अल्मोड़ा
  9. उत्तराखण्ड के चमोली की प्रसिद्ध गुफा कौन-सी है? कपलेश्वर गुफा
उत्तराखण्ड की अन्य गुफाओं का विवरण नीचा दिया गया है -
  • पवित्र गुफाएं स्थान
  • व्यास गुफा बदरीनाथ
  • गणेश गुफा बदरीनाथ
  • स्कन्ध गुफा बदरीनाथ
  • मुचकुन्द गुफा बदरीनाथ
  • राम गुफा बदरीनाथ
  • गोरखनाथ गुफा भक्त्याना, श्रीनगर
  • वशिष्ठ गुफा टिहरी गढ़वाल की हिंदाव पट्टी
  • भरत गुफा लगासू के पार, गिरसा में
  • शंकर गुफा देवप्रयाग
  • भीम गुफा केदारनाथ
  • ब्रह्म गुफा केदारनाथ

पवित्र शिलाएँ

  1. उत्तराखण्ड के बद्रीनाथ में कौन-सी पवित्र शिलाएँ अवस्थित हैं? चरणपादुका, गरुड़ शिला, नारदा शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला
  2. उत्तराखण्ड के किस स्थल पर चन्द्र शिला अवस्थित है? तुंगनाथ
  3. उत्तराखण्ड में कालीमठ के ऊपर कौन-सी शिला अवस्थित है? काल शिला
  4. केदारनाथ की पवित्र शिलाएँ हैं? भृगु शिला, भीमशिला
  5. उत्तराखण्ड के किस स्थल पर भागीरथी शिला अवस्थित है? गंगोत्री ( उत्तरकाशी)
  6. रूपकुण्ड (त्रिशूली अंचल) में कौन-सी पवित्र शिला अवस्थित है? शिलासमुद्र

पवित्र-शिलाएँ स्थान

  1. चरण पादुका बद्रीनाथ
  2. गरुड़ शिला बद्रीनाथ
  3. नारद शिला बद्रीनाथ
  4. बाराह शिला सभी बद्रीनाथ में स्थित हैं।
  5. नरसिंह शिला बद्रीनाथ
  6. मार्कण्डेय शिला मण्डल
  7. चन्द्र शिला तुगनाथ में
  8. काली शिला कालीमठ के ऊपर
  9. सिल्ला अगस्त्यमुनि के समीप
  10. भृगुशिला केदारनाथ
  11. भीम शिला माणा ग्राम
  12. भागीरथ शिला गंगोत्तरी
  13. शिलासमुद्र त्रिशूली के आँचल में

उत्तराखण्ड पर्यटन नीति, 2018

  1. किस वर्ष उत्तराखण्ड ने सर्वप्रथम पर्यटन नीति घोषित की थी? वर्ष 2001
  2. किस वर्ष राज्य कैबिनेट ने नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी थी? 8 अगस्त, 2018
  3. उत्तराखण्ड में नई पर्यटन नीति के अन्तर्गत किन खेलों की नियमावली में संशोधन करते हुए कई गाइडलाइन दी गई हैं? साहसिक खेल
  4. नई पर्यटन नीति के अन्तर्गत पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किसको उजागर करना होगा? सांस्कृतिक विविधताओं एवं सम्भावनाओं को
  5. नई पर्यटन नीति में पर्यटन को पर्यावरण के अनुकूल एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के अनुरूप बनाने के लिए किसको प्रोत्साहित किया है? इको टूरिज्म
  6. नई पर्यटन नीति में पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए किसका प्रयोग किया जाएगा? सूचना प्रौद्योगिकी
  7. नई पर्यटन नीति में किस पर्यटन का विकास करना सुनिश्चित किया गया है? मनोरंजन पर्यटन, संस्थागत व साहसिक पर्यटन

उत्तराखण्ड सरकार के पर्यटन सम्बन्धित प्रयास

  1. उत्तराखण्ड सरकार ने पर्यटन को किसका दर्जा दिया है? श्रस्ट उद्योग
  2. उत्तराखण्ड में पर्यटन के विकास के लिए किस देश के मॉडल को अपनाया गया है? सिंगापुर मॉडल
  3. उत्तराखण्ड को किस वर्ष कॉनफेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्री द्वारा पार्टनर स्टेट का दर्जा दिया गया है? अक्टूबर, 2001
  4. उत्तराखण्ड में किस वर्ष पर्यटन में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना चलाई गई थी? जून, 2002
  5. किस वर्ष राज्य में चारधाम यात्रियों के लिए बायोमैट्रिक पंजीकरण प्रारम्भ किया गया है? वर्ष 2014-15
  6. उत्तराखण्ड में किस संस्था के अन्तर्गत पार्क ऑफ द ग्रेट ऑक विकसित किया जा रहा है? सर्वे ऑक इण्डिया परिसर
  7. उत्तराखण्ड के किस जिले में राष्ट्रीय स्तर के होटल मैनेजमेण्ट की स्थापना की जा रही है? देहरादून
  8. उत्तराखण्ड के किस नगर में सेण्टर फॉर इकोटूरिज्म एण्ड सस्टेनेबल लाइवलीहुड अवस्थित है? रामनगर (नैनीताल)
  9. उत्तराखण्ड में किस वर्ष पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना प्रारम्भ की गई थी? अक्टूबर, 2015
  10. उत्तराखण्ड का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान सर्वाधिक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है? जिम कॉर्बेट

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान,Uttarakhand General Knowledge, click 👇👇

  1. उत्तराखण्ड का सामान्य परिचय (General Introduction of Uttarakhand)uttarakhand ka samanya parichay
  2. उत्तराखंड का मध्यकालीन इतिहास(Medieval History of Uttarakhand)uttarakhand ka madhyakalin itihas
  3. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand)uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  4. उत्तराखण्ड की जलवायु एवं मृदा(Climate and soil of Uttarakhand) Climate and soil of Uttarakhand
  5. पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना (Establishment of Uttarakhand as a separate state)
  6. उत्तराखण्ड में अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान(Sanctuaries and National Parks in Uttarakhand) uttaraakhand mein abhayaarany evan raashtreey udyaan
  7. उत्तराखंड में वन- सम्पदा(Forest wealth in Uttarakhand)uttaraakhand mein van- sampada
  8. उत्तराखण्ड की प्रमुख झीलें, ताल एवं ग्लेशियर(Major lakes, ponds and glaciers of Uttarakhand) uttaraakhand kee pramukh jheelen, taal evan gleshiyar
  9. उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं(Natural disasters in Uttarakhand)uttaraakhand mein praakrtik aapadaen
  10. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  11. उत्तराखंड में कृषि सिंचाई एवं पशुपालन(Agriculture Irrigation and Animal Husbandry in Uttarakhand) uttaraakhand mein krshi sinchaee evan pashupaalan
  12. उत्तराखंड का आधुनिक इतिहास (Modern History of Uttarakhand)
  13. उत्तराखंड की औद्योगिक संरचना (Industrial Structure of Uttarakhand)
  14. उत्तराखंड के धार्मिक स्थल (Religious Places in Uttarakhand)
  15. उत्तराखंड में नदियों का अपवाह तंत्र (Drainage system of rivers in Uttarakhand)
  16. उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य (Education and Health in Uttarakhand)
  17. उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major tourist places in Uttarakhand)
  18. उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति (Folk art and culture of Uttarakhand)
  19. उत्तराखंड के पर्व त्योहार मेले एवं आभूषण (Festivals of Uttarakhand, Festivals Fairs and Jewellery)
  20. उत्तराखंड की अनुसूचित जातियां (Scheduled Castes of Uttarakhand)
  21. उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य (Language and Literature of Uttarakhand)
  22. उत्तराखंड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना (Political and Administrative Structure of Uttarakhand)
  23. उत्तराखंड में परिवहन एवं जनसंचार व्यवस्था (Transport and Mass Communication System in Uttarakhand)
  24. उत्तराखंड में खेल प्रमुख पुरस्कार एवं सैन्य परंपरा (Sports Major Awards and Military Traditions in Uttarakhand)
  25. प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes and Programmes)
  26. उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व(Major personalities of Uttarakhand)
  27. उत्तराखंड में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन(Mineral and Energy Resources in Uttarakhand )
  28. उत्तराखंड जनांकिकी जनसंख्या (Uttarakhand Demographic Population)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट