उत्तराखंड में परिवहन एवं जनसंचार व्यवस्था (Transport and Mass Communication System in Uttarakhand)
सड़क परिवहन
- उत्तराखण्ड में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी है? 43,762 किमी
- उत्तराखण्ड गठन के समय सड़कों की लम्बाई कितनी थी? 10000 किमी
- उत्तराखण्ड में परिवहन को कितने भागों में बाँटा गया है? चार
- उत्तराखण्ड के कुल यातायात में सड़क परिवहन का योगदान कितना है? 85%
- यातायात के अन्तर्गत उत्तराखण्ड की लाइफलाइन किसे कहा जाता है?सड़क एवं पुलों
- उत्तराखण्ड के किस मण्डल में सड़कों की लम्बाई एवं संख्या अधिक है?गढ़वाल मण्डल
- उत्तराखण्ड में सड़क मार्गों को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है? तीन
- दो विभिन्न राज्यों के मुख्य नगरों या स्थानों को एक-दूसरे से जोड़ने वालेमार्ग को क्या कहा जाता है? राष्ट्रीय राजमार्ग
- राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण एवं अनुरक्षण किसके द्वारा किया जाता है? केन्द्र सरकार
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कितनी है? (NHAI, 2018 के आँकड़ों के अनुसार) 2949.3 किमी
- किस वर्ष उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास योजना प्रारम्भ हुई थी? वर्ष 1998 में
- उत्तराखण्ड का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है? NH-58 (379.8 किमी)
- उत्तराखण्ड का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है? 72A (7.5 किमी)
- किस परियोजना के अन्तर्गत सीमा सड़क कार्य बल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-58 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-94 को 2 लेन का बनाया गया है? दीपक परियोजना
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के अन्तर्गत प्रमुख स्थान कौन-से हैं? पिथौरागढ़-ओगला-अस्कोट
- उत्तराखण्ड में कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश की सीमा रुड़की से माणा तक विस्तृत है? NH-58
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग-72 की लम्बाई कितनी है? 92.8 किमी
- उत्तराखण्ड का कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश सीमा से देहरादून तक विस्तृत है? NH-72
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग-72 B (हिमाचल प्रदेश की सीमा से पौण्टा साहिब) की लम्बाई कितनी है? 40.5 किमी
- उत्तराखण्ड का कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग रुड़की से भगवानपुर उत्तर प्रदेश सीमा तक विस्तृत है? NH-73
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 की लम्बाई कितनी है? 162 किमी
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग-94 की अनुमानित लम्बाई कितनी है? 236.8 किमी
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग-107A के मार्ग में स्थित प्रमुख स्थान कौन-से है? चमोली, गोपेश्वर, ऊखीमठ, वारमवारी
- उत्तराखण्ड में कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू, उत्तरकाशी, मनेरी, भटवारी, पूगों, हार्षिल, भैरोघाट, गंगोत्री तक विस्तृत है? NH 108
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग-109 की कुल लम्बाई कितनी है? 76 किमी
- उत्तराखण्ड का कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार से पौड़ी श्रीनगर तक विस्तृत है? NH-119
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग 125 की लम्बाई कितनी है? 202.1 किमी
- उत्तराखण्ड में कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग रामेश्वर गंगाघाट से लेकर अल्मोड़ा तक विस्तृत है? NH-309
- उत्तराखण्ड में कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा के पास (NH-109) से लेकर रामेश्वर (NH-125) तक विस्तृत है? NH-309
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग-334 (पुरकाजी, लक्सर, हरिद्वार) की लम्बाई कितनी है? 45 किमी
- उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग-707A की लम्बाई कितनी है? 315 किमी
- उत्तराखण्ड में स्थित विभिन्न नगरों, जनपद मुख्यालयों व प्रमुख स्थानों को एक-दूसरे से जोड़ने वाले मार्ग को क्या कहा जाता है? राज्य उच्च पथ
- उत्तराखण्ड उच्च पथ का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है? राज्य सरकार
- उत्तराखण्ड में विभिन्न ग्रामों को एक-दूसरे से जोड़ने वाले मार्ग को क्या कहा जाता है? सम्पर्क मार्ग
- कौन-सा मार्ग रामनगर व हरिद्वार के मध्य दूरी को कम करता है? काण्डी मार्ग
- उत्तराखण्ड में सड़क परिवहन निगम की स्थापना कब की गई थी? वर्ष 2003
- उत्तराखण्ड के किन जिलों में उत्तराखण्ड सड़क परिवहन निगम के डिवीजन कार्यालय हैं? देहरादून, नैनीताल, टनकपुर
- सड़क परिवहन से सम्बन्धित राज्य व केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाएँ/कार्यक्रम
- राष्ट्रीय राजमार्ग विकास योजना की शुरुआत कब की गई? 24 अक्टूबर, 1998
- किस योजना के अन्तर्गत दिल्ली, चेन्नई, मुम्बई और कलकत्ता महानगरों को सड़क के द्वारा जोड़ा जा रहा है? राष्ट्रीय राजमार्ग विकास योजना
- उत्तराखण्ड के किन नगरों में प्रदूषण मुक्त सिटी बसों का संचालन किया रहा है? हरिद्वार, नैनीताल, देहरादून
- उत्तराखण्ड में पंजीकृत वाहनों हेतु यू. के. सीरिज की शुरुआत कब हुई थी? 1 नवम्बर, 2007
- उत्तराखण्ड में प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना का शुभारम्भ कब किया गया था? 25 दिसम्बर, 2000
- प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना में मैदानी भागों में कितनी जनसंख्या वाले अधिवास क्षेत्रों को सड़कों द्वारा जोड़ा गया? 500 लोगों
- प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना में पर्वतीय भागों में कितनी जनसंख्या वाले अधिवास क्षेत्रों को सड़कों द्वारा जोड़ा गया है? 250 लोगों
- किस वर्ष चार धाम आल वैदर रोड परियोजना प्रारम्भ की गई थी? 27 दिसम्बर, 2016
- किस वर्ष तक चार धाम आल वैदर रोड परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है? वर्ष 2020
- किस योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निदान हेतु रेलवे ओवर ब्रिजों का निर्माण किया जा रहा है? सेतु भारतम् योजना
राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्रीय नाम
- 28 गाजियाबाद-मेरठ-हरिद्वार-ऋषिकेश-बद्रीनाथ-माणा
- 72 अंबाला-नाहन-देहरादून-ऋषिकेश
- 73 रुड़की-सहारनपुर-यमुनानगर-पंचकुला
- 72 हरिद्वार-नजीबाबाद-काशीपुर-किच्छा-बरेली
- 87 रामपुर-रुद्रपुर-हल्द्वानी-नैनीताल
- 82 ऋषिकेश-टिहरी-धरासू-फूलचट्टी-यमुनोत्तरी
- 72क छुटमलपुर-देहरादून
- 108 धरासू-उत्तरकाशी-गंगोत्री
- 109 रुद्रपुर-गौरीकुंड
- 123 विकासनगर-कालसी-यमुनापुल-नैनीबाग-डामटा-नौगाँव-कालसी-बड़कोट
- 119 मेरठ-मवाना-बिजनौर-कीरतपुर-नजीबाबाद-कोटद्वार-दुगड्डा-गुमखाल-सतपुली-पौड़ी-श्रीनगर
- 121 काशीपुर-रामनगर-धुमाकोट-बैजरो-थलीसैंण-त्रिपालीसैंण- मुसागली-पाबौ-बुवाखाल-पौड़ी
- 87 ज्योलीकोट-भवाली-गरमपानी-अल्मोड़ा-रानीखेत-द्वाराहाट-(विस्तार) चौखुटिया-गैरसैंण-आदिबदरी-कर्णप्रयाग
- 122 सितारगंज-खटीमा-बनबसा-टनकपुर-चलथी-चंपावत लोहाघाट-पिथौरागढ़
रेल परिवहन
जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहाँ रेलपथ का विस्तार बहुत कम हुआ है जिसमें 283.76 किमी० बड़ी लाइन व 61.15 किमी० छोटी लाइन हैं।
राज्य के केवल 6 जिलों (हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, उधमसिंहनगर, नैनीताल व चम्पावत) में रेल-लाइनें बिछाई गई हैं।
- राज्य में छोटे-बड़े कुल 41 रेलवे स्टेशन हैं
- 6 जिलों में सर्वाधिक रेल ट्रैक वाला जिला हरिद्वार और सबसे कम रेल ट्रैक वाला जिला पौड़ी गढ़वाल है।
राज्य के प्रमुख रेल-पथ निम्नवत हैं-
- उत्तर प्रदेश के मुज्जफ्फरपुर → हरिद्वार(कलसिया, लक्सर) → रुड़की → सहारनपुर(बड़ी लाइन-उत्तर रेलवे)।
- लक्सर → हरिद्वार → देहरादून मार्ग (बड़ी लाइन-उत्तर रेलवे)।
- हरिद्वार → ऋषिकेश मार्ग (बड़ी लाइन-उत्तर रेलवे)।
- उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद → कोटद्वार जनपद (बड़ी लाइन-उत्तर रेलवे)।
- इस लाइन को 1897 में बिछाया गया था।
- उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद → काशीपुर → रामनगर(बड़ी लाइन-उत्तर पूर्व रेलवे)।
- उत्तर प्रदेश के रामपुर → किच्छा → लालकुंआ → काठगोदाम(बड़ी लाइन-उत्तर पूर्व)
- राज्य में बिछाई गई यह प्रथम रेल लाइन है।
- उत्तर प्रदेश के बरेली → लालकुंआ काशीपुर(छोटी लाइन-उत्तर पूर्व रेलवे)।
- इ. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत → खटीमा (ऊधमसिंहनगर) → टनकपुर (चम्पावत) (छोटी लाइन-उत्तर पूर्व रेलवे)।
- टनकपुर → बागेश्वर तक निर्माण हेतु प्रस्तावित रेल पथ को मार्च, 2012 में राष्ट्रीय परियोजना में सम्मिलित किया गया है।
- निर्माणाधीन मुजफ्फरनगर-रुड़की रेल पथ हेतु कार्य योजना प्रस्तावित है।
- ऋषिकेश → कर्णप्रयाग तक रेल पथ का निर्माण कार्य गति रेलवे)।
- रेल-सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तराखण्ड में प्रथम रेल बिछाई गई थी? रामपुर से काठगोदाम तक
- उत्तराखण्ड में प्रमुख रेल पथ कितने हैं? दो
- उत्तराखण्ड का कौन-सा रेलवे पथ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हरिद्वार के कलसिया, लक्सर तथा रुड़की होते हुए पुनः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर तक आता है? पहला रेलवे पथ
- उत्तराखण्ड का दूसरा रेल पथ कहाँ से गुजरता है? लक्सर, हरिद्वार, देहरादून
- किस वर्ष लक्सर जंक्शन को हरिद्वार से जोड़ा गया था? 1 जनवरी, 1986
- किस वर्ष रेलवे लाइन द्वारा हरिद्वार को देहरादून से जोड़ा गया था? सन् 1900
- उत्तराखण्ड में रेलवे का अन्तिम स्टेशन कौन-सा है? रामनगर
- उत्तर रेलवे का आखिरी स्टेशन कौन-सा है? देहरादून रेलवे स्टेशन
- उत्तराखण्ड में कुल रेलवे लाइनों की लम्बाई कितनी है? 345 किमी
- उत्तराखण्ड में कितने रेलवे स्टेशन/हाल्ट हैं? 41 रेलवे स्टेशन
- उत्तराखण्ड में कितने जिले रेललाइन पर अवस्थित हैं? 6 जिले (हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चम्पावत)
- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक रेल ट्रैक वाला जिला कौन-सा है? हरिद्वार
- उत्तराखण्ड में सबसे कम रेल ट्रैक वाला जिला कौन-सा है? पौड़ी
- उत्तराखण्ड के किस जिले में बड़ी रेलवे लाइनों के प्रमुख टर्मिनल स्टेशन हैं? काठगोदाम (नैनीताल), कोटद्वार (पौड़ी)
- उत्तराखण्ड में कहाँ छोटी रेलवे लाइन का टर्मिनल स्टेशन है टनकपुर (चम्पावत)
- किस नेशनल पार्क से होकर हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग गुजरता है? राजाजी नेशनल पार्क
- उत्तराखण्ड में प्रस्तावित मेट्रो रेल पथ है हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून देहरादून रेलवे स्टेशन को किस वर्ष 150 का दर्जा प्रदान किया गया था? वर्ष 2003 में
- ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक की अनुमानित रेलवे लाइन की लम्बाई कितनी है? 125 किमी
वायु परिवहन
- उत्तराखण्ड में सेना के हैलीपैड की संख्या कितनी है? 10
- किस वर्ष केदारनाथ के लिए पवन हंस कम्पनी द्वारा हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई थी? 16 मई, 2003
- उत्तराखण्ड के किस स्थान पर हैली टूरिज्म के लिए हैंगर व हैलीपेड है? सहस्रधारा बाईपास देहरादून
- उत्तराखण्ड का जौलीग्राण्ट हवाई अड्डा किस जिले के अन्तर्गत आता है? देहरादून
- उत्तराखण्ड के किस हवाई अड्डे को कार्गो एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है? फूलबाग हवाई अड्डा
- नैनीसैनी हवाई अड्डा किस जिले के अन्तर्गत आता है? पिथौरागढ़
- उत्तराखण्ड के किस हवाई अड्डे पर हेलिकॉप्टर सर्विस हेतु हैंगर का निर्माण भी किया गया है? गोचर हवाई अड्डा
- कौन-से खेलों का आयोजन उत्तराखण्ड की नदियों के अन्तर्गत किया जाता है? रिवर राफ्टिंग एवं कैनोइंग
- उत्तराखण्ड की किन नदियों के माध्यम से आवागमन का कार्य संचालित होता है गंगा, यमुना
राज्य में हवाई पट्टियों का विवरण
- हवाई पट्टी/एयरपोर्ट रनवे की लम्बाई एवं चौड़ाई जनपद
- चिन्यालीसौड़ या माँ गंगा एयरपोर्ट एंड धरासु एयरपोर्ट या भारकोट एयरपोर्ट 1050 मी० एवं 30 मी० उत्तरकाशी
- नैनी-सैनी 1510 मी० एवं 30 मी० पिथौरागढ़
- गौचर 1200 मी० एवं 23 मी० चमोली
- पन्तनगर एयरपोर्ट 4500 फिट एवं 100 फिट उधमसिंह नगर
- जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट 2140 मी० एवं 45 मी० देहरादून
उत्तराखण्ड में जनसंचार व्यवस्था
- उत्तराखण्ड में जनसंचार के प्रमुख माध्यम कौन-से हैं? समाचार-पत्र, दूरदर्शन, इण्टरनेट
- किस वर्ष उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में प्रधान डाकघर का भवन बनाया गया था? वर्ष 1905
- उत्तराखण्ड के किस डाकघर ने वर्ष 2005 में अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष पूरा किया था? अल्मोड़ा प्रधान डाकघर
- उत्तराखण्ड में कितने डाकघर कार्यरत् हैं?2722 डाकघर
- उत्तराखण्ड में किस वर्ष दूरदर्शन केन्द्र प्रारम्भ किया गया था? वर्ष 1994
- उत्तराखण्ड में दूरदर्शन का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है? देहरादून
- उत्तराखण्ड में किस वर्ष आकाशवाणी का प्रारम्भ किया गया था? वर्ष 1986
- उत्तराखण्ड के किस स्थान से आकाशवाणी को प्रारम्भ किया गया था? अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड में आकाशवाणी के कितने केन्द्र हैं? दो (अल्मोड़ा व पौड़ी)
उत्तराखण्ड सम्बन्धी डाक टिकट
- पं. गोविन्द बल्लभ पन्त 1965 15 पैसे भारतरत्न उपाधि से विभूषित
- भारतीय सर्वेक्षण विभाग 1967 15 पैसे द्विशताब्दी (200 वर्ष पूरे करने पर)
- मोनाल पक्षी 1975 2 रुपये राज्य पक्षी
- बुरांस 1977 10 पैसे राज्य वृक्ष
- भारतीय सैन्य अकादमी 1982 10 पैसे स्वर्ण जयंती वर्ष
- ब्रह्मकमल 1982 2.85 रु. राज्य पुष्प
- आदि शंकराचार्य 1989 60 पैसे बद्रीनाथ धाम के संस्थापक
- श्रीराम शर्मा आचार्य 1991 1 रुपया शांतिकुंज, हरिद्वार के संस्थापक
- चंद्रसिंह गढ़वाली 1994 1 रुपया पेशावर कांड के सेनानी
- राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज 1997 2 रुपये 75 वर्ष पूरे करने पर
- रुड़की विश्वविद्यालय 1997 8 रुपये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (I.I.T.)
- देहरादून में रेल 2000 15 रुपये 100 वर्ष पूरे करने पर
- केदारनाथ धाम 2001 4 रुपये पाँच शैवतीर्थों में एक
- गुरुकुल काँगड़ी हरिद्वार 2002 5 रुपये 100 वर्ष पूरे करने पर
- बद्रीनाथ धाम 2003 5 रुपये देश के चारों धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम
- कैम्पटी जलप्रपात 2003 5 रुपये राज्य का प्रमुख पर्यटक स्थल
- जिम कॉर्बेट 1976 25 पैसे नेशनल पार्क
- राहुल सांकृत्यायन 1993 1 साहित्यकार
- राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज 1997 12 75 वर्ष पूरे होने पर
- रुड़की विश्वविद्यालय 1997 8 रुपए आईआईटी बनने पर
- देहरादून रेल 2000 215 100 वर्ष पूरे होने पर
- केदारनाथ धाम 2001 ₹4 5 शैव तीर्थों में से एक
- पंडित नैन सिंह रावत 2004 15 -
- रूपकुण्ड झील 2006 15 -
- नंदा देवी 2013 15 -
- सुमित्रानंदन पंत 2015 15 -
- गढ़वाल राइफल्स बटालियन नंबर 3 2016 15 -
- कुमाऊँ रेजीमेंट बटालियन नंबर 3 2017 35 -
- हेमवती नंदन बहुगुणा 2018 ₹5 -
उत्तराखण्ड के प्रमुख समाचार-पत्र पत्रिकाएँ
- उत्तराखण्ड का प्रथम समाचार-पत्र कौन-सा था? द हिल्स
- उत्तराखण्ड के प्रथम समाचार-पत्र 'द हिल्स' के सम्पादक कौन थे? जॉन मेककिनन
- उत्तराखण्ड में पत्रकारिता का प्रारम्भ किस समाचार-पत्र से माना जाता है? समय विनोद
- उत्तराखण्ड के किस स्थान से 'समय विनोद' नामक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता था? जशपुर (ऊधमसिंह नगर)
- उत्तराखण्ड में सर्वप्रथम प्रकाशित समाचार-पत्र कौन-सा है? अल्मोड़ा अखबार
- अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन किस क्लब के द्वारा किया जाता था? डिबेटिंग क्लब
- अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था? 1871 ई.
- स्वतन्त्रता सेनानी, इतिहासकार और राजनीतिज्ञ बद्रीदत्त पाण्डेय का सम्बन्ध किस अखबार से है? अल्मोड़ा अखबार
- अल्मोड़ा अखबार के सम्पादक बुद्धिवल्लभ पन्त, लीलानन्द जोशी और सदानन्द सनवाल ने किस साप्ताहिक पत्र को प्रारम्भ किया था? शक्ति साप्ताहिक पत्र
- वर्ष 1901 में कुली बेगार प्रथा के विरुद्ध गढ़वाल यूनियन द्वारा कौन-सा मासिक पत्र प्रारम्भ किया गया था? गढ़वाली मासिक पत्र
- गढ़वाली मासिक पत्र के प्रथम सम्पादक कौन थे? गिरिजादत्त नैधानी
- किस वर्ष गढ़वाल समाचार-पत्र का प्रकाशन हुआ था? वर्ष 1902
- किस स्थान से गढ़वाल समाचार-पत्र का प्रकाशन किया जाता था? दुगड्डा ( पौड़ी गढ़वाल)
- वर्ष 1912 में गढ़वाली पत्र का प्रकाशन किसके द्वारा किया गया था? पण्डित विश्वम्भर दत्त
- गढ़वाली भाषा का प्रथम पत्र (मासिक) कौन-सा था? विशाल कीर्ति
- वर्ष 1913 से 1917 तक विशाल कीर्ति का सम्पादन किसके द्वारा किया गया था? सदानन्द कुकरेती
- किसके द्वारा 'स्वाधीन प्रजा पत्र का प्रकाशन किया गया था? मोहन जोशी
- किस वर्ष समता पत्र का प्रकाशन प्रारम्भ हुआ? वर्ष 1934
- किसके द्वारा समता पत्र का प्रकाशन किया गया था? मुंशी हरिप्रसाद
- पताका पत्र का प्रकाशन वर्ष 1939 में किसके द्वारा किया गया था? सोबन सिंह जीना
- पर्वतीय राज्य में प्रकाशित होने वाला प्रथम दैनिक पत्र था? 'पताका' पत्र
- उत्तराखण्ड में किस वर्ष कर्मभूमि साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन हुआ था? वर्ष 1939
- किसके द्वारा कर्मभूमि साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन किया गया था? भक्तदर्शन और भैरवदत्त ने
- गढ़वाल क्षेत्र की साप्ताहिक पत्रिका थी कर्मभूमि
- रानीखेत से प्रकाशित होने वाला साप्ताहिक समाचार-पत्र कौन-सा है? प्रजाबन्धु
- किसके द्वारा प्रजाबन्धु साप्ताहिक समाचार-पत्र का प्रकाशन किया गया था? जयदत्त बेला
- उत्तराखण्ड में किस आधार पर देवभूमि, हिमवन्त, सत्यपथ, हिमाचल पौड़ी टाइम्स, मसूरी टाइम्स, गढ़वाल पोस्ट तथा कर्मभूमि आदि समाचार-पत्रों का प्रकाशन किया जाता था? साप्ताहिक
- गढ़वाल समाचार-पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया जाता था? लैंसडाउन (पौड़ी)
- उत्तराखण्ड में दैनिक आधार पर किन समाचार-पत्रों का प्रकाशन किया जाता था? बद्री विशाल, उत्तर उजाला, द हिल्स
- किस स्थान से हिमाचल समाज संस्कृति तथा पर्यावरण पर आधारित पत्रिका पहाड़ का प्रकाशन किया जाता है? नैनीताल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें