महाकाल महादेव शायरी संग्रह – भक्ति और प्रेरणा का संगम | Mahakal Mahadev Shayari Collection – Confluence of devotion and inspiration
महाकाल महादेव शायरी संग्रह – भक्ति और प्रेरणा का संगम
महाकाल महादेव शायरी
चिंता नहीं है काल की,
बस कृपा बनी रहे महाकाल की
~जय श्री महाकाल
जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मैं महाकाल की मस्ती में
~जय श्री महाकाल
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं,
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं
~जय श्री महाकाल
जिंदगी जब महाकाल पर फिदा हो जाती है,
सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती हैं !
~जय श्री महाकाल
कर्म अच्छे ही करना वरना भक्त तो रावण भी था,
मारा गया !!
महादेव शायरी – भक्ति के भाव
कैसे कह दूँ मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई !
सुख भी बहुत है परेशानियां भी बहुत हैं,
ज़िंदगी में लाभ और हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ अगर प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए,
उनकी हम पर मेहरबानियां बहुत हैं !
तेरी माया तू ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने !
कैसे भुला दूँ उसको मैं ए मेरे महाकाल,
तू उन्हें मरने नहीं देता जो तेरी शरण में आ जाएं !
महादेव के भक्तों के लिए दो पंक्तियाँ
थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना बाबा,
यहाँ आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला !
महाकाल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति हैं,
उनके भक्त कमजोर नहीं हो सकते !
परीक्षा कितनी भी ले लो महादेव,
पर आपका यह भक्त आपके दर से जाएगा नहीं !
जिंदा रहे तो हर रोज़ तुम्हें याद करते रहेंगे,
मर गए तो समझ लेना भोले बाबा ने याद कर लिया !
प्रेरणादायक महादेव स्टेटस
दुःख की घड़ी उसे डरा नहीं सकती,
कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती,
और जिस पर हो जाए तेरी महर महाकाल,
फिर यह दुनिया उसे मिटा नहीं सकती !
तेरी दया से घर मेरा धाम बन गया,
मैंने जब भी सर झुकाए मेरा काम बन गया !
जाने कितने लोग मिले इस दुनिया के मेले में,
पर तू ही याद आया मुझ अकेले में !
महादेव शायरी – शिव भक्तों की आवाज़
छोटा सा नाम है मेरे शिव का,
अगर जपने लगो तो बड़े-बड़े काम हो जाते हैं !
महादेव कहते हैं,
दूसरों के दुखों पर हँसना,
अपने दुखों को निमंत्रण देना है !
जीत का तो पता है,
पर मेरे महादेव बैठे हैं, हारने वो देंगे नहीं !
हर-हर महादेव की गूँज
महाकाल की शरण में जाने से जीवन का हर कष्ट मिट जाता है। ये शायरियाँ आपको भक्ति और सच्ची श्रद्धा के मार्ग पर प्रेरित करती हैं। महाकाल के चरणों में रम जाएं और सुकून पाएं।
हर हर महादेव! जय श्री महाकाल !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें