हिंदी में सर्वश्रेष्ठ नई महादेव शायरी | New Mahadev Shayari in Hindi
New Mahadev Shayari in Hindi
महादेव शायरी, भगवान शिव के प्रति भक्तिभाव और प्रेम को अभिव्यक्त करने का एक अद्वितीय माध्यम है। इस पोस्ट में आपको महादेव शायरी का ऐसा संग्रह मिलेगा, जो आपके दिल को छू जाएगा। इन शायरियों का उपयोग आप अपने WhatsApp स्टेटस, Instagram पोस्ट, या Facebook अपडेट के लिए कर सकते हैं।
अगर आप महादेव के सच्चे भक्त हैं और उनके प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।
Mahadev Shayari
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूं मैं,
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हूं मैं!!
महादेव का स्वरूप मेरे रोम-रोम में समाया है,
क्या धूप, क्या छाया, ये सब उसकी ही माया है!!
Mahadev Ki Shayari
ना गिन के दिया ना तोल के दिया मेरे महादेव ने,
जिसे भी दिया दिल खोल के दिया!!
नहीं पता कौन हूँ मैं और कहाँ मुझे जाना है?
महादेव ही मेरी मँजिल और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है!!
Mahadev Love Shayari
जब मुझे यकीन हैं कि महादेव मेरे साथ हैं,
तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे खिलाफ हैं!!
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो!!
Mahadev Shayari in Hindi 2 Line
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय!!
कैसे कह दू मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया, मेरे महाकाल को खबर हो गई!!
Har Har Mahadev Shayari
परीक्षा कितनी भी लेलो महादेव,
पर आपका ये भगत आपके दर से जायेगा नहीं!!
जिंदगी ने बहुत कोशिशें की मुझे रुलाने की,
मगर डमरू वाले ने जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की!!
Mahadev Par Shayari
जब सबने साथ छोड़ा है, तूने ही अपनाया है,
भटकती इन राहों को मेरी, तूने रास्ता दिखाया है!!
तेरी दया से घर मेरा धाम बन गया,
मैंने जब भी सर झुकाए, मेरा काम बन गया!!
Mahadev Attitude Shayari
चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं,
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं!!
मेरे साथ वो खड़ा है, जो इस जगत में सबसे बड़ा है!!
Mahadev Parvati Shayari in Hindi
सच्चे प्यार में नहीं होता कभी कोई स्वार्थ,
प्रेम तो होता महादेव-पार्वती के जैसा निस्वार्थ!!
महादेव-पार्वती का विवाह, दिव्यता और प्रेम का संगम,
देवताओं के लिए भी आदर्श, एक अनोखा समागम!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें