Featured post

महादेव हिंदी शायरी | mahadev hindi shayari

महादेव हिंदी शायरी

महादेव की भक्ति और उनके प्रति असीम श्रद्धा को व्यक्त करने के लिए शायरी का अपना एक अलग महत्व है। यहां प्रस्तुत हैं कुछ बेहतरीन महादेव हिंदी शायरी, जो आपके दिल को भक्ति और आनंद से भर देंगी।



आसान नहीं है नीलकंठ हो जाना

आसान नहीं है नीलकंठ हो जाना,
विष को गले में रखकर चेहरे पर भोलापन लाना।

महाकाल के चरणों में जगह

काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी,
जो महाकाल के चरणों में जगह बनाती है,
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
महाकाल के नाम में रम जाती है।

महादेव की रूहानी भक्ति

मेरे महादेव तुम्हें कहीं और तलाशु भी कैसे,
जब तुम बसते ही मेरी रूह में हो।


महादेव भक्ति शायरी

खुद को अर्पण किया तेरी कश्ती में,
मैं मग्न रहता हूं महादेव भक्ति में।

माँ का हाथ और महादेव का साथ हो,
तो दुःख में भी सुख का एहसास हो।

मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मैं… श्मशान में जलने के बाद।


महाकाल पर हिंदी शायरी

अपने जिस्म को इतना न सँवारो,
इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है।
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है।

महादेव
जिनकी भक्ति करती है यह दुनिया सारी।
ज़िन्दगी है चार दिन की,
कुछ भी न गिला कीजिए,
अगर करनी है तो महादेव की भक्ति कीजिए।


हर हर महादेव शायरी

प्रेम से जय महादेव का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी।
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है,
मंजिल की फिक्र नहीं करता,
क्योंकि महादेव का आशीर्वाद मेरे साथ में है।

ना जीने की है खुशी,
और ना है हमें मौत का गम।
जब तक है दम,
जय महादेव के भक्त रहेंगे हम।


महादेव भक्त शायरी

कर्ता करे न कर सके,
मेरे महादेव करे सो होय।
तीन लोग नौ खंड में,
महादेव से बड़ा न कोय।

छोड़कर अब सब मोह माया,
अपने जीवन में मस्त रहता हूं।
अब बस अपने राम जी में,
हर पल व्यस्त रहता हूं।


महाकाल शायरी का भाव

हम एक बार नहीं, बार-बार जय महादेव कहेंगे।
जब तक है जहां, जब तक है जिंदगी,
तब तक जय महादेव कहेंगे।

दिल तोड़ने वालों का आभारी हूं,
लेकिन जरा संभल कर चलना मेरे दोस्त,
क्योंकि मैं राम जी का पुजारी हूं।


महादेव की भक्ति में खो जाने दो

सुनो मुझे अब सुकून चाहिए,
मतलब महादेव की भक्ति में खो जाने दो।

कण-कण में हैं महादेव बसे,
सब जग उनका धाम।
जो करे महादेव की भक्ति,
उसके जीवन में सुख ही सुख,
दुख का न कोई काम।


🙏 हर हर महादेव 🙏

यह शायरी महादेव की भक्ति और उनकी महिमा को समर्पित है। इसे पढ़कर और साझा करके आप अपने भक्ति भाव को और गहरा बना सकते हैं।


🔗 आपके अन्य महादेव गुड मॉर्निंग शायरी ब्लॉग्स (Related Links):

👉 Top 10 Good Morning Mahadev Quotes in Hindi

👉 Top 10 Mahadev Good Morning Quotes in Hindi

👉 Lord Shiva Good Morning Greetings in Hindi

👉 Top 10 Mahogany Good Morning Quotes in Hindi

👉 Har Har Mahadev | Jai Bholenath Good Morning Status

👉 Good Morning Status With Mahadev Vibes

टिप्पणियाँ