माँ काली रूप में माँ धारीदेवी मंदिर चमत्कारी सिद्धपीठ

माँ काली रूप में माँ धारीदेवी मंदिर चमत्कारी सिद्धपी

माँ धारीदेवी मंदिर चमत्कारी सिद्धपीठ  माँ काली रूप में उत्तराखन्ड के चारधाम  एवं समस्त मंदिरों की करती हैं रक्षा

1.  माँ_धारी_देवी_मंदिर  मान्यता है कि  माँ दिन में तीन बार रूप बदलती हैं 

2. पहले प्रातः एक #कन्या रूप  फिर दोपहर में  #युवति रूप और रात्रि में #प्रौढ़ महिला का रूप धारण कर लेती हैं। श्रृद्धालुओ को ऐसा ही प्रतीत होता है ये आस्था का विषय है। 

3.  हर साल #नवरात्रों के अवसर पर देवी #कालीसौर को विशेष पूजा की जाती है।  आशीर्वाद पाने के लिए दूर दूर से लोग  #पवित्र दर्शन करने आते रहे हैं।

4.  मंदिर के पास एक #प्राचीन_गुफा भी मौजूद है 

 5.  मां धारी उत्तराखंड के #चारधाम और सभी #धार्मिक स्थलों की करती हैं रक्षा

6.   ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर  #कलियासौड़ के समीप मां #धारी_देवी का मंदिर स्थित है। धारी देवी को मां #काली के रूप में पूजा जाता है। 

7.  इस देवी को पहाड़ों और तीर्थ यात्रियों की रक्षक देवी माना जाता है। मंदिर में मूर्ति #जागृत और #साक्षात है। 

8.  यह सिद्धपीठ श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र है। जनश्रुति है   केदारनाथ में आया प्रलय धारी देवी के गुस्से का ही नतीजा था।

9.  उत्तराखंड के इस #चमत्कारी मंदिर की  देवी माँ  के प्रकोप से बचने के लिए मंदिर में पूजा-पाठ पूरे विधि विधान से की जाती है ।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट