उतराखंड का आधुनिक इतिहास स्वतंत्रता - बहुविकल्पीय प्रश्न(Modern History of Uttarakhand Independence - Multiple Choice Questions)
कुमाऊँ पर गोरखा शासन
1. कुमाऊँ में गोरखा शासन कब स्थापित हुआ
(a) 1790 ई.
(b) 1792 ई.
(c) 1815 ई.
(d) 1865 ई.
Ans: a
2. कुमाऊँ पर गोरखों ने कब-से-कब तक शासन किया
(a) 1740-1800 ई.
(b) 1790-1815 ई.
(c) 1791-1820 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b
3. गोरखा मूलतः कहाँ के निवासी थे
(a) नेपाल के
(b) तिब्बत के
(c) चीन के
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a
4. कुमाऊँ पर गोरखा आक्रमण के समय नेपाल नरेश थे
(a) रणबहादुर शाह
(b) अमरसिंह थापा
(c) महेन्द्र चन्द
(d) जगजीत पाण्डे
Ans: a
5. कुमाऊँ का पहला सुब्बा (सूबेदार) किसे नियुक्त किया गया था
(a) जोगा मल्ल शाह
(b) अमरसिंह थापा
(c) प्रद्युम्न शाह
(d) हस्तीदल चौतरिया
Ans: a
6. कुमाऊँ में राजकर के अतिरिक्त 'सयानों व थोकदारों को दिया जाने वाला कर कहलाता था
(a) सलामी
(b) पुगांरी
(c) दस्तूर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
गढ़वाल पर गोरखा शासन
7. गढ़वाल राज्य पर गोरखाओं ने प्रथम आक्रमण कब किया
(a) 1789 ई.
(b) 1790 ई.
(c) 1791 ई.
(d) 1792 ई.
Ans: c
8.गढ़वाल के राजा व गोरखा शासन के मध्य किस वर्ष सन्धि हुई
(a) 1792 ई.
(b) 1793 ई.
(c) 1815 ई.
(d) 1818 ई.
Ans: a
9. 'खुड़बुड़ा का युद्ध कब हुआ
(a) 1798 ई.
(b) 1800 ई.
(c) 1804 ई.
(d) 1807 ई.
Ans: c
10. खुड़बुड़ा के युद्ध के समय गढ़वाल का शासक कौन था
(a) प्रद्युम्न शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) जोगा मल्ल शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a
11. खुड़बुड़ा के युद्ध में किस गढ़वाल नरेश को वीरगति प्राप्त हुई
(a) प्रद्युम्न शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) प्रीतम शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a
12. राजा सुदर्शन शाह किस नाम से काव्य रचनाएँ करते थे
(a) मूरत कवि
(b) सूरत कवि
(c) लाल कवि
(d) ग्यास कवि
Ans: b
13. 1815 ई. में किसने टिहरी में पंवार वंश की पुनर्स्थापना की
(a) प्रद्युम्न शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) अमरसिंह थापा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b
14. टिहरी को किस शासक ने अपनी राजधानी बनाया
(a) प्रताप शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) कीर्ति शाह
(d) मानवेन्द्र शाह
Ans: b
गोरखों के प्रमुख सेनानायक
15. किसने सेनानायक अमरसिंह थापा को काली नदी से सतलुज पार के क्षेत्र तक का सर्वोच्च न्यायाधीश नियुक्त किया
(a) नेपाल नरेश रणबहादुर
(b) गढ़वाल नरेश प्रद्युम्न शाह
(c) कर्नल गार्डनर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: a
16. कुमाऊँ तथा गढ़वाल के नेपाल दरबार के सर्वोच्च पदाधिकारी कौन थे
(a) काजी बहादुर भण्डारी
(b) कर्नल गार्डनर
(c) हेमचन्द्र
(d) अमरसिंह थापा
Ans: d
17. निम्न में से कौन एक कला प्रेमी गोरखा सेनानायक था
(a) अमरसिंह थापा
(b) रणजोर सिंह थापा
(c) हस्तीदल चौतरिया
(d) काजी बहादुर भण्डारी
Ans: b
18. प्रसिद्ध चित्रकार व कवि मोलाराम किसके संरक्षण में थे
(a) अमरसिंह थापा
(b) रणजोर सिंह थापा
(c) भैरो थापा
(d) काजोनजरुल
Ans: b
19. कवि मोलाराम ने रणजोर सिंह थापा को किस उपाधि से विभूषित किया था
(a) दानवीर कर्ण
(b) राजरत्न
(c) राजाधिराज
(d) दीनपनाह
Ans: a
20. किस गोरखा सेनानायक के समय हरिद्वार की हर की पौड़ी में दासों की बिक्री होती थी
(a) अमरसिंह थापा
(b) हस्तीदल चौतरिया
(c) रणवीर सिंह
(d) भैरो थापा
Ans: b
21. निम्न में से कौन गोरखा सेनानायक अत्यन्त क्रूर व अत्याचारी प्रशासक था
(a) रणजोर सिंह थापा
(b) हस्तीदल चौतरिया
(c) भैरो थापा
(d) काजी बहादुर भण्डारी
Ans: c
22. निम्न में से किस गोरखा सेनानायक ने उर्वरता के आधार पर भूमिकर निर्धारित किया
(a) हस्तीदल चौतरिया
(b) भैरो थापा
(c) काजी बहादुर भण्डारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: c
23. गोरखा शासन के समय शुभ अवसरों व शादी के समय लिए जाने वाला कर का क्या नाम था
(a) {गारी
(b) टीका भेंट
(c) सलामी
(d) तिमारी
Ans: b
24. गोरखा काल में लोगों को सेवा के बदले दी जाने वाली भूमि को क्या कहा जाता था
(a) मानाचौल
(b) विष्णुप्रित
(c) सीता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a
25. गोरखा शासन में युद्ध के अवसर पर प्रत्येक नौजवान से वसूला जाने वाला तत्कालीन कर क्या कहलाता था
(a) सलामी
(b) तिमारी
(c) पगरी
(d) मांगा
Ans: d
26. 'छत्तीस रकम बत्तीस कलम की व्यवस्था का उन्मूलन किया था वन क्षेत्राधिकारी 2015
(a) चन्द शासकों ने
(b) गोरखा शासकों ने
(e) ब्रिटिश प्रशासकों ने
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: b
उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन
27. 1815 ई. में किस अधिकारी द्वारा कुमाऊँ के अल्मोड़ा को विजित किया गया
(a) कर्नल निकोल्स
(b) कर्नल गार्डनर
(c) 'a' और 'b' दोनों
(d) कर्नल मैकेंजी
Ans: c
28. 1815 ई.में किस नेपाली गोरखा शासक से हुई सन्धि के अन्तर्गत कुमाऊँ की सत्ता अंग्रेजों को सौंप दी गई
(a) हस्तीदल चौतरिया
(b) बमशाह
(c) अमरसिंह थापा
(d) भैरो थापा
Ans: b
29. उत्तराखण्ड में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का आगमन कब हुआ कनिष्ठ सहायक 2019
(a) 1820 ई. में
(b) 1815 ई. में
(c) 1819 ई. में
(d) 1814 ई. में
Ans: b
30. कुमाऊँ की सत्ता अंग्रेजों को सौंपने के बाद 1815 ई. में किसे कुमाऊँ का प्रथम कमिश्नर नियुक्त किया गया
(a) कर्नल गार्डनर
(6) विलियम ट्रेल
(c) सर हेनरी रैम्जे
(d) जे. एच. हौटन
Ans: a
31. 15 मई, 1815 को अंग्रेजी जनरल ऑक्टर लोनी ने किससे मलॉव का किला जीता था
(a) भैरो थापा
(b) सुदर्शन शाह
(c) अमरसिंह थापा
(d) रणजोर सिंह थापा
Ans: c
32. सुंगौली की सन्धि हुई थी
(a) 1800 ई.
(b) 1803 ई.
(c) 1805 ई.
(d) 1815 ई.
Ans: d
33. 1815 ई. में 'सुंगौली की सन्धि' में उत्तराखण्ड अंग्रेजी शासन के अधीन आया। वर्तमान सुंगौली अवस्थित है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) बिहार में
(c) उत्तराखण्ड में
(d) पश्चिम बंगाल में
Ans: b
34. नेपाली शासकों ने सुंगौली की सन्धि कब स्वीकार की
(a) मार्च, 1815 में
(b) मार्च, 1816 में
(c) जून, 1817 में
(d) जून, 1818 में
Ans: b
35. किस वर्ष अंग्रेजों ने नेपाल पर चढ़ाई करके काठमाण्डू के निकट गोरखाओं को पराजित किया
(a) 1799 ई.
(b) 1803 ई.
(c) 1814 ई.
(d) 1816 ई.
Ans: d
36. सुंगौली की सन्धि के अनुसार, ब्रिटिशों के अधीन आए गढ़वाल के पूर्वी भाग को क्या कहा गया
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) मध्य गढ़वाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: b
उत्तराखण्ड का आधुनिक इतिहास एवं स्वतन्त्र
37. निम्न में से किस गढ़वाली शासक ने गढ़वाल को गोरखों से मुक्त करानेके लिए अंग्रेजी सेना से आग्रह किया
(a) प्रद्युम्न शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) महीपति शाह
(d) जोगा मल्ल शाह
Ans: b
38. चैतु व माणकू नामक चित्रकार को किस राजा ने अपने दरबार में आश्रय प्रदान किया
(a) फतेह शाह
(b) प्रीतम शाह
(c) सुदर्शन शाह
(d) कीर्ति शाह
Ans: c
39. निम्न में से किस रियासत को छोड़कर अंग्रेजों ने अन्य क्षेत्रों को नॉन रेग्यूलेशन प्रान्त बनाकर उत्तर-पूर्वी प्रान्त का भाग बनाया
(a) टिहरी रियासत
(b) कुमाऊँ रियासत
(c) चाँदपुर रियासत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a
40. आधा राज्य अंग्रेजों के कब्जे में जाने के पश्चात् गढ़वाल नरेश सुदर्शन शाह ने अपनी राजधानी श्रीनगर से हटाकर कहाँ स्थापित की
(a) पौड़ी
(b) चमोली
(c) टिहरी
(d) उत्तरकाशी
Ans: c
41. टिहरी में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी
(a) सुदर्शन शाह ने
(b) भवानी शाह ने
(c) प्रताप शाह ने
(d) नरेन्द्र शाह ने
Ans: c
42. किन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा सी एस आई (CSI) के ओहदे से सम्मानित किया गया था
(a) भवानी शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) मानवेन्द्र शाह
(d) नरेन्द्र शाह
Ans: b
43. ब्रिटिश गढ़वाल की राजधानी कहाँ थी
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) टिहरी गढ़वाल
(e) श्रीनगर
(d) देहरादून
Ans: c ब्रिटिश गढ़वाल की राजधानी को 1840 ईसवी में श्रीनगर से पौड़ी स्थानांतरित कर दिया गया था।
44. खलंगा (देहरादून) के आंग्ल-गोरखा युद्ध में ब्रिटिश सेना का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था
(a) मेजर जनरल मॉर्ले
(b) मेजर जनरल जिलेप्सी
(c) मेजर जनरल ऑक्टर लोनी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b
45. ब्रिटिश शासनकाल में उत्तराखण्ड में प्रधान का मुख्य दायित्व था
(a) न्यायिक कार्य
(b) शिक्षा व्यवस्था उन्नयन
(c) राजस्व एकत्र करना
(d) समाज सेवा
Ans: c
46. पहाड़ी क्षेत्र में सर्वप्रथम पुलिस थाना 1887 ई. में कहाँ स्थापित किया गया
(a) अल्मोड़ा
(b) नैनीताल
(c) कौसानी
(d) पिथौरागढ़
Ans: a
47. किस वर्ष अंग्रेजों ने एक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल में शुरू किया
(a) 1840 ई.
(c) 1848 ई.
(b) 1846 ई.
(d) 1852 ई.
Ans: a
48. नैनीताल के कुमाऊँ मण्डल का मुख्यालय ब्रिटिशों द्वारा कब बनाया गया
(a) 1850 ई.
(b) 1852 ई.
(c) 1854 ई.
(d) 1860 ई.
Ans: c
50. 1857 ई. की क्रान्ति के समय कुमाऊँ का कमिश्नर कौन था
(a) बी. डब्ल्यू ट्रेल
(b) जे. एच. बेटन
(c) सर हेनरी रैम्जे
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
51. 1857 ई.में 'क्रान्तिवीर' नामक संगठन की स्थापना किसने की थी
(a) श्रीदेव सुमन
(b) हर्षदेव ओली
(c) देवसिंह दानू
(d) कालू सिंह महरा
Ans: d
52. उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी किसे माना जाता है
(a) हरगोविन्द पन्त
(b) रामसिंह धौनी
(c) कालू सिंह महरा
(d) हरिप्रसाद टम्टा
Ans: c
53. काली कुमाऊँ में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध एक गुप्त संगठन स्थापित करने का श्रेय किसे दिया जाता है
(a) कालू सिंह महरा
(b) हर्षदेव ओली
(c) घनानन्द जोशी
(d) रामदयाल
Ans: a
54. बिसुंग (लोहाघाट) ग्राम के कालू सिंह महरा किस जिले से सम्बन्धित थे
(a) चम्पावत
(b) चमोली
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) केदारनाथ
Ans: a
55. कुमाऊँ क्षेत्र में राजनीतिक चेतना प्रसारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है
(a) डिबेटिंग क्लब
(b) अल्मोड़ा अखबार
(c) 'a' और 'b' दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: c
56. अल्मोड़ा जिले में डिबेटिंग क्लब की स्थापना कब हुई
(a) 1870 ई.
(b) 1872 ई.
(c) 1875 ई.
(d) 1876 ई.
Ans: a
57. किस वर्ष कुमाऊँ को अल्मोड़ा व नैनीताल जिले में बाँट दिया गया
(a) 1875 ई.
(b) 1881 ई.
(c) 1891 ई.
(d) 1897 ई.
Ans: c
58. 'गढ़वाल हितकारिणी सभा' की स्थापना हुई थी
(a) वर्ष 1902 में
(b) वर्ष 1901 में
(c) वर्ष 1905 में
(d) वर्ष 1918 में
Ans: b
59. 'गढ़वाल का बारदोली' के नाम से प्रसिद्ध स्थल है
(a) डाडामण्डी
(b) गुजडु
(c) सियासैण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b
60. वर्ष 1903 में अल्मोड़ा में किसके प्रयासों से हैप्पी क्लब की स्थापना हुई
(a) विक्टर मोहन जोशी
(b) बद्रीदत्त पाण्डेय
(c) गोविन्द वल्लभ पन्त
(d) चिरंजीलाल
Ans: c
61. अल्मोड़ा में कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई
(a) वर्ष 1910 में
(b) वर्ष 1911 में
(c) वर्ष 1912 में
(d) वर्ष 1915 में
Ans: c
62. वर्ष 1913 में 'शुद्ध साहित्य समिति' की स्थापना किसने की थी
(a) स्वामी नित्यानन्द सरस्वती
(b) स्वामी सत्यदेव परिव्राजक
(c) चिरंजीलाल
(d) बद्रीदत्त पाण्डेय
Ans: b
63. अल्मोड़ा में होमरूल लीग की स्थापना कब हुई
(a) वर्ष 1905 में
(b) वर्ष 1911 में
(c) वर्ष 1914 में
(d) वर्ष 1920 में
Ans: c
64. होमरूल लीग (अल्मोड़ा) के संस्थापक सदस्य कौन थे
(a) मोहन जोशी
(b) चिंरजीलाल
(c) हेमचन्द्र
(d) ये सभी
Ans: d
65. 'कुमाऊँ परिषद्' का गठन कब हुआ
(a) वर्ष 1910
(b) वर्ष 1912
(c) वर्ष 1916
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
66. कुमाऊँ परिषद् का पहला अधिवेशन कब और कहाँ हुआ
(a) वर्ष 1918, अल्मोड़ा
(b) वर्ष 1917, नैनीताल
(c) वर्ष 1917, अल्मोड़ा
(d) वर्ष 1918, नैनीताल
Ans: c
67. वर्ष 1917 में अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊँ परिषद् के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता की गई
(a) इन्द्रलाल शाह द्वारा
(b) जयदत्त जोशी द्वारा
(c) मोहन जोशी द्वारा
(d) चन्द्रलाल शाह द्वारा
Ans: b
68. अल्मोड़ा जनपद के चनौदा में 'गाँधी आश्रम' की स्थापना किसने की
(a) शान्तिलाल त्रिवेदी ने
(b) गोविन्द वल्लभ पन्त ने
(c) कालू सिंह महरा ने
(d) चन्द्रशेखर आजाद ने
Ans: a
69. बैरिस्टर मुकुन्दीलाल व अनुसूइया प्रसाद के प्रयासों से गढ़वाल कांग्रेस कमेटी का गठन कब किया गया
(a) वर्ष 1910 में
(b) वर्ष 1914 में
(c) वर्ष 1918 में
(d) वर्ष 1920 में
Ans: c
70. कांग्रेस के किस प्रसिद्ध नेता ने वर्ष 1920 में देहरादून आयोजित 'राजनीतिक सम्मेलन की अध्यक्षता की थी
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
Ans: b
71. गाँधीजी ने कुमाऊँ की यात्रा सर्वप्रथम कब की थी
(a) जून 1929 में
(b) जुलाई 1929 में
(c) अगस्त 1931 में
(d) अक्टूबर 1931 में
Ans: a
72. गाँधीजी की साबरमती से डाण्डी तक की यात्रा के दौरान निम्न में से कौन से सत्याग्रही उत्तराखण्ड से सम्बन्धित थे
(a) ज्योतिराम कांडपाल
(b) भैरवदत्त जोशी
(c) खडक बहादुर
(d) ये सभी
Ans: d
73. गाँधीजी के सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान उत्तराखण्ड में किस रियासत को छोड़कर जगह-जगह तिरंगा फहराया गया
(a) टिहरी रियासत
(b) गढ़वाल रियासत
(c) कुमाऊँ रियासत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: a
74. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान गाँधीजी किस स्थान पर बहुत दिनों तक रुके थे
(a) मसूरी
(b) नैनीताल
(c) कौसानी
(d) हरिद्वार
Ans: c
75. निम्न में से किस स्थान को गाँधीजी ने 'भारत के स्विट्जरलैण्ड' कीसंज्ञा दी
(a) देहरादून
(b) कौसानी
(c) कोटद्वार
(d) अल्मोड़ा
Ans: b
76. व्यक्तिगत सत्याग्रह आरम्भ करने हेतु उत्तराखण्ड में प्रथम बैठक चलाई गई थी
(a) डाडामण्डी
(c) जयहरीखाल
(b) गुजडु
(d) खैरासैण
Ans: a
17. पेशावर काण्ड के नाटक वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली ने निहत्थे भारतीयपठानों पर गोली चलाने से मना कर दिया था
(a) 13 अप्रैल, 1930 को
(b) 13 मार्च, 1930 को
(c) 23 मार्च, 1930 को
(d) 23 अप्रैल, 1930 को
Ans: d
78. पेशावर काण्ड के 'हीरो' कौन थे
(a) हेमवती नन्दन बहुगुणा
(b) गोविन्द वल्लभ पन्त
(c) कालू सिंह महरा
(d) वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली
Ans: d
79. वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली के नेतृत्व में गढ़वाल राइफल्स की किस इकाई ने निहत्थे अफगान सैनिकों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था
(a) 4/18
(b) 3/18
(c) 1/18
(d) 2/18
Ans: d
80. पेशावर काण्ड से प्रभावित होकर मोतीलाल नेहरू ने कब सम्पूर्ण देश में गढ़वाल दिवस मनाने की घोषणा की थी
(a) 23 अप्रैल को
(b) 25 जून को
(c) 24 मई को
(d) 26 जुलाई को
Ans: a
81. तिलाड़ी नरसंहार घटित हुआ था
(a) 30 मई,1930 को
(b) 20 मई, 1932 को
(c) 30 मई, 1931 को
(d) 30 मई, 1929 को
Ans: a
82. किस वर्ष उत्तराखण्ड के ब्रिटिश गढ़वाल के दुगड़ा में पहला राजनीतिक सम्मेलन हुआ
(a) वर्ष 1924
(b) वर्ष 1928
(c) वर्ष 1930
(d) वर्ष 1932
Ans: c
83. निम्न में से किस स्थान पर 19 अगस्त, 1942 को पुलिस द्वारा जनता पर चलाई गई गोलियों के दौरान हीरामणि, हरिकृष्ण, बद्रीदत्त पाण्डेय शहीद हो गए
(a) देघाट
(b) खुमाड़
(c) पौड़ी
(d) कोट महादेव
Ans: a
84. निम्न में से किन शहीदों की स्मृति में खुमाड़ में प्रत्येक वर्ष शहीद स्मृति दिवस बनाया जाता है
(a) गंगाराम
(b) खिमादेव
(c) 'a' और 'b' दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
85. गंगाराम एवं खिमादेव की स्मृति में प्रत्येक वर्ष खुमाड़ में शहीद दिवस मनाया जाता है
(a) 2 जुलाई को
(b) 5 सितम्बर को
(c) 23 अप्रैल को
(d) 11 नवम्बर को
Ans: b
86. किस विद्रोह को 'कुमाऊँ का बारदोली' कहा जाता है
(a) सकलाना
(b) तिलाड़ी
(c) सल्ट
(d) अस्कोट
Ans: c
87. आजाद हिन्द फौज के कुल सैनिकों में उत्तराखण्ड के कितने प्रतिशत सैनिक शामिल थे
(a) 7%.
(b) 12%
(c) 13%
(d) 15%
Ans: b
88. नेताजी सुभाषचन्द्र द्वारा किसे अपना निजी सहायक नियुक्त किया गया था
(a) पितृशरण रतूड़ी
(b) बुद्धिशरण रावत
(c) चन्द्रसिंह नेगी
(d) बद्रीदत्त पाण्डेय
Ans: b
89. सुभाष रेजीमेण्ट की प्रथम बटालियन का कमाण्डर किसे नियुक्त किया गया था
(a) चन्द्रसिंह नेगी
(b) मानसिंह नेगी
(c) बुद्धिशरण रावत
(d) ज्योतिराम कांडपाल
Ans: a
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें