उत्तराखंड इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न - बहुविकल्पीय प्रश्न (Uttarakhand History Objective Questions in Hindi) Part 1

उत्तराखंड इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Uttarakhand History Objective Questions in Hindi)

उत्तराखंड इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न


हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड प्राचीन काल से ही देवगण, ऋषिमुनि आदि का निवास-स्थल एवं तपोभूमि रहा है। इसी स्थल को पुराणों में ‘मानस’, ‘केदारखंड’ एवं ‘कूर्मांचल’ नाम दिया गया है।

उत्तराखंड के इतिहास से ज्ञात होता है कि अल्मोड़ा के चंद राजवंश और श्रीनगर के पंवार राजवंश से पहले इस क्षेत्र में कत्यूरी नामक एक विशाल राज्य था, जिसके अन्तर्गत आधुनिक कुमायूँ, गढ़वाल, रुहेलखण्ड और पश्चिमी नेपाल का डोरीगढ़ सम्मिलित थे।
इस पोस्ट के माध्यम से हम यहां उत्तराखंड के इतिहास से सम्बंधित (Uttarakhand History GK in Hindi) सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर साझा कर रहे है। ये उत्तराखंड राज्य के इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न UKPSC, PCS, पटवारी, लेखपाल परीक्षा, उत्तराखंड शिक्षा परीक्षा, उत्तराखंड सभी ग्रुप-सी परीक्षा और अन्य उत्तराखंड राज्य स्तर की परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
उत्तराखंड इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1. पृथक् ‘उत्तराखंड’ राज्य अस्तित्व में कब आया?
(A) 9 नवंबर, 2000 को 
(B) 1 नवंबर, 2000 को
(C) 5 नवंबर, 2000 को
(D) 7 नवंबर, 2000 को
Ans (A) 9 नवंबर, 2000 को 

2. पृथक् राज्य ‘उत्तराखंड’ के गठन हेतु प्रथम संकल्पना करने वाले क्षेत्रीय नेता कौन थे?
(A) पं गोविंद बल्लभ पंत
(B) बद्रीदत्त पाण्डेय 
(C) नारायण दत्त तिवारी
(D) डॉ॰ मुरली मनोहर जोशी
Ans (B) बद्रीदत्त पाण्डेय 

3. पृथक् उत्तराखंड हेतु गठित पहली राजनीतिक पार्टी कौन सी है?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) उत्तराखंड क्रांति दल 
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) समाजवादी पार्टी
Ans (B) उत्तराखंड क्रांति दल 

4. पृथक् उत्तराखंड हेतु प्रथम सर्वदलीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) नैनीताल में
(C) कर्ण प्रयाग में 
(D) देहरादून में
Ans (C) कर्ण प्रयाग में 

5. पृथक् उत्तराखंड हेतु केंद्र को पारित प्रस्ताव भेजने वाली पहली उत्तर प्रदेश की कौन सी सरकार थी?
(A) सपा सरकार
(B) कांग्रेस सरकार
(C) बसपा सरकार
(D) भाजपा सरकार 
Ans (D) भाजपा सरकार 
6. पृथक् उत्तराखंड हेतु प्रथम प्रदर्शन नई दिल्ली में कब आयोजित हुआ?
(A) 1985 में
(B) 1986 में
(C) 1987 में 
(D) 1989 में
Ans (C) 1987 में 

7. पृथक् उत्तराखंड हेतु छात्र पहली बार कब आंदोलित हुए थे?
(A) जुलाई, 1992 में
(B) जुलाई, 1993 में
(C) जुलाई, 1994 में 
(D) जुलाई, 1995 में
Ans (C) जुलाई, 1994 में 

8. राष्ट्रपति के माध्यम से ‘उत्तराखंड राज्य विधेयक’ उत्तर प्रदेश विधान सभा को विचारार्थ भेजने वाली सरकार कौनसी थी?
(A) कांग्रेस सरकार
(B) संयुक्त मोर्चा सरकार
(C) भाजपा सरकार 
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans  (C) भाजपा सरकार 

9. प्रसिद्ध ‘केंपटी जलप्रपात’ किस पहाड़ी स्थान पर है?
(A) मसूरी 
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) लैन्सडाउन
Ans (A) मसूरी 

10. ‘तपोवन’ उत्तराखंड में कहां स्थित है?
(A) हरिद्वार के निकट
(B) ऋषिकेश के निकट 
(C) मसूरी के निकट
(D) अल्मोड़ा के निकट
Ans (B) ऋषिकेश के निकट 

11. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(A) सुरजीत सिंह बरनाला 
(B) प्रकाश सिंह बादल
(C) मोतीलाल बोरा
(D) जगन्नाथ मिश्र
Ans सुरजीत सिंह बरनाला

12. हरिद्वार की ‘हर की पौड़ी’ का निर्माण किसेन करवाया था?
(A) राजा मंगलसेन ने
(B) राजा अशोक ने
(C) राजा हरपाल ने
(D) राजा विक्रमादित्य ने 
Ans राजा विक्रमादित्य ने

13. उत्तराखंड में ‘पर्वतों की रानी’ किसे कहा जाता है?
(A) मसूरी 
(B) रानीखेत
(C) लैंसडाउन
(D) नैनीताल
Ans (A) मसूरी 

14. ‘उत्तराखंड उच्च न्यायालय’ के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति एस॰ के सेन
(B) न्यायमूर्ति पी॰सी॰ वर्मा
(C) न्यायमूर्ति एम॰सी॰ जैन
(D) न्यायमूर्ति ए॰ए॰ देसाई 
Ans (D) न्यायमूर्ति ए॰ए॰ देसाई 

15. उत्तराखंड में ‘कुमायूं केशरी’ किसे कहा जाता हैः
(A) पं॰ गोविंद बल्लभ पंत को
(B) बद्री प्रसाद पांडे को 
(C) डॉ॰ मुरली मनोहर जोशी को
(D) हेमवती नंदन बहुगुणा को
Ans (B) बद्री प्रसाद पांडे को 

16. केदारनाथ में किसका मंदिर है?
(A) त्रिदेव
(B) विष्णु
(C) शिव 
(D) ब्रह्मा
Ans (C) शिव 

17. ‘बद्रीनाथ धाम’ किस शहर में स्थित है?
(A) देहरादून में
(B) रुद्रप्रयाग में
(C) पौड़ी में
(D) चमोली में 
Ans (D) चमोली में 

18. गढ़वाल का प्राचीन नाम क्या है?
(A) पिथौरागढ़
(B) खानदेश
(C) लखनकोट
(D) खसदेश 
Ans (D) खसदेश 

19. हरिद्वार के ‘पशुपतिनाथ महादेव मंदिर’ की स्थापना किसने की थी?
(A) श्री बल्लभाचार्य
(B) बाबा श्रवणनाथ 
(C) जम्मू के राजा सुचेत सिंह
(D) श्री शंकराचार्य
Ans (B) बाबा श्रवणनाथ 

20. उत्तराखंड में प्रसिद्ध ‘गंगा मंदिर’ किस नगर में स्थित है?
(A) हरिद्वार 
(B) अल्मोड़ा
(C) गंगोत्री
(D) नैनीताल
Ans (A) हरिद्वार 


● ‘अमोघभूति’ किस वंश का शासक था? – कुणिंद वंश का
● आदिगुरू शंकराचार्य किस राजवंश के समय उत्तराखंड में आये थे? – कर्तिकेयपुर शासक में
● आदिगुरू शंकराचार्य ने अपने शरीर कब त्यागा था? – 820 ई. में
● उत्तराखंड का प्रथम उल्लेख किस धार्मिक ग्रंथ में मिलता है? – ऋग्वेद में
● उत्तराखंड के किस राजवंश को प्रथम ऐतिहासिक राजवंश माना जाता है? – कर्तिकेयपुर राजवंश
● उत्तराखंड में शासन करने वाली प्रथम राजनितिक शक्ति थी? – कुणिंद शासक
● कण्वाश्रम किस नदी के तट पर स्थित है? – मालिनी
● कत्यूरी राजवंश का स्थापक कौन था? – वसंत देव
● कर्तिकेयपुर राजवंश की स्थापना किसने की थी? – बसंतदेव
● कर्तिकेयपुर राजाओ की राजभाषा क्या थी? – संस्कृत
● कालिदास ने अपने महाकाव्य अभिज्ञानशाकुंतल की रचना कहां की थी? – कण्वाश्रम
● किस राज ने समस्त उत्तराखंड को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया? – इष्टगण ने
● कुणिंद शासक के बाद उत्तराखंड में किसका शासन था? – शको का
● कुमाऊं क्षेत्र का सर्वाधिक उल्लेख किस पुराण में है? – स्कंदपुराण
● कुमाऊं में बौद्ध धर्म का प्रचार कब हुआ था? – खसों के समय
● केदारनाथ को प्राचीन ग्रंथो में क्या कहां गया है? – भृंगतुंग
● गढ़वाल के पंवार शासकों की प्रथम राजधानी कौनसी थी? – चांदपुरगढ़ी
● गोरखाओं ने कुमाऊं पर कब अधिकार किया? – 1790 में
● गोरखाओं ने गढ़वाल पर कब अधिकार किया? – 1803 में
● ग्रंथो मैं केदारनाथ का नाम है? – भृंग तुंग
● चंद्र राजाओं का राज चिन्ह क्या था? – गाय
● टिहरी को किसने बसाया था? – सुदर्शन शाह
● टिहरी रियासत का विलय भारतीय संघ में कब हुआ? – 1949 में
● तैमुरलंग ने हरिद्वार पर कब आक्रमण किया? – 1398 में
● बैजनाथ मंदिर किसने बनवाया था? – भूदेब ने
● भगवान राम ने अपने अंतिम समय में किस स्थान पर तपस्या की थी? – देवप्रयाग में
● भगवान लक्ष्मण ने अपने अंतिम समय में किस स्थान पर तपस्या की थी? – तपोवन में
● शकों के बाद उत्तराखंड में किसका शासन था? – कुषाणों का
● स्कंदपुराण में कुमाऊँ को किस नाम से जाना जाता है? – मानसखंड
● स्कंदपुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता है? – केदारखंड

Uttarakhand -Multiple Choice Question,उत्तराखंड -बहुविकल्पीय प्रश्न,

  1. उत्तराखण्ड के जन-आन्दोलन - बहुविकल्पीय प्रश्न(People's Movement of Uttarakhand - Multiple Choice Questions)
  2. उत्तराखण्ड के भौगोलिक परिदृश्य - बहुविकल्पीय प्रश्न(Geographical Landscape of Uttarakhand - Multiple Choice Questions)
  3. उतराखंड का आधुनिक इतिहास स्वतंत्रता - बहुविकल्पीय प्रश्न(Modern History of Uttarakhand Independence - Multiple Choice Questions)
  4. उत्तराखंड जिलेवार परिचय -बहुविकल्पीय प्रश्न (Uttarakhand district wise introduction – multiple choice questions)
  5. राज्य के निर्माण से सम्बन्धित प्रमुख घटनाएँ एवं आन्दोलन - बहुविकल्पीय प्रश्न(Major Events and Movements related to the formation of the State - Multiple Choice Questions)
  6. उत्तराखंड के पर्यटन स्थल - बहुविकल्पीय प्रश्न (Tourist Places in Uttarakhand - Multiple Choice Questions)
  7. उत्तराखण्ड के पर्व ,-त्यौहार , मेले और वेशभूषा - बहुविकल्पीय प्रश्न (Festivals of Uttarakhand, Festivals, Fairs and Costumes - Multiple Choice Questions)
  8. उत्तराखंड का अपवाह तंत्र - बहुविकल्पीय प्रश्न (Drainage System of Uttarakhand - Multiple Choice Questions)
  9. उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य - बहुविकल्पीय प्रश्न (Language and Literature of Uttarakhand - Multiple Choice Questions )
  10. उत्तराखण्ड की राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरचना - बहुविकल्पीय प्रश्न (Political and Administrative Structure of Uttarakhand - Multiple Choice Questions)
  11. उत्तराखंड जलप्रपात एवं हिमनद बहुविकल्पीय प्रश्न (Uttarakhand Waterfalls and Glaciers Multiple Choice Questions )
  12. उत्तराखंड जिलेवार परिचय - बहुविकल्पीय प्रश्न (Uttarakhand District Wise Introduction - Multiple Choice Questions)
  13. उत्तराखंड इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न - बहुविकल्पीय प्रश्न (Uttarakhand History Objective Questions in Hindi) Part 2
  14. उत्तराखंड में स्थानीय स्वशासन -बहुविकल्पीय प्रश्न (Local Self Government in Uttarakhand - Multiple Choice Questions)
  15. प्रमुख पुस्तकें उपन्यास एवं रचनाएं - बहुविकल्पीय प्रश्न (Major Books Novels and Works - Multiple Choice Questions)
  16. उत्तराखंड के धार्मिक स्थल - बहुविकल्पीय प्रश्न (Religious Places of Uttarakhand - Multiple Choice Questions)
  17. उत्तराखंड की भाषा एवं साहित्य - बहुविकल्पीय प्रश्न (Language and Literature of Uttarakhand - Multiple Choice Questions)
  18. उत्तराखंड इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न - बहुविकल्पीय प्रश्न (Uttarakhand History Objective Questions in Hindi) Part 1

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तारकेश्वर महादेव मंदिर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड (Tarakeshwar Mahadev Temple Pauri Garhwal Uttarakhand)

हमारा उत्तराखंड, हमारी पहचान: देवभूमि का एक सजीव चित्रण - Our Uttarakhand, Our Identity: A Lifelike Depiction of Devbhoomi

नरेंद्र सिंह नेगी: उत्तराखंड के महान लोकगायक और संगीतकार - Narendra Singh Negi: The greatest folk singer and musician of Uttarakhand

नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गाए गए फिल्मों के गीतों की सूची - List of songs from movies sung by Narendra Singh Negi

क्यूंकालेश्वर मंदिर (Kyunkaleshwar Temple, Pauri Garhwal)

बिनसर महादेव मंदिर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड (Binsar Mahadev Temple Pauri Garhwal Uttarakhand)

नरेंद्र सिंह नेगी के एलबम्स की सूची - List of Narendra Singh Negi albums