मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता!
*******
 |
माँ शायरी 2 लाइन (Heart Touching - Maa ke liye shayari 2 line) |
माँ शायरी 2 लाइन
माँ के लिए क्या लिखूं यारों,
मै खुद माँ की लिखावट हूँ!
*******
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,
रोटी एक माँगता हूँ लाकर दो देती है!
*******
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ!
*******
मेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है,
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है!
*******
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है!
*******
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती!
*******
 |
माँ शायरी 2 लाइन (Heart Touching - Maa ke liye shayari 2 line) |
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन मुझे इतना
यकीन है की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
*******
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है!
*******
माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन कोई
माँ की जगह नहीं ले सकता!
माँ शायरी 2 लाइन
*******
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा!
*******
जब तकलीफ हो जीने में तब,
माँ को बसा लेना सीने में!
*******
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है!
*******
 |
माँ शायरी 2 लाइन (Heart Touching - Maa ke liye shayari 2 line) |
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी मेरा दिल,
मै अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ!
*******
अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है!
*******
होगा कोई जिसे सारा जहाँ चाहिए,
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए!
*******
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती!
*******
मांगने पर कहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैर में ही तो वो जन्नत होती है!
माँ शायरी 2 लाइन
*******
चलती फिरती आँखों से अंजा देती है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखि लेकिन माँ देखि है!
*******
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है!
*******
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ, जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि, जिंदगी देने वाली भी माँ!
 |
माँ शायरी 2 लाइन (Heart Touching - Maa ke liye shayari 2 line) |
*******
माँ के वगैर घर सूना होता है,
और बाप के बगैर जिंदगी!
माँ शायरी 2 लाइन
*******
जो दर्जा माँ का था वो माँ को दिया है,
मैंने बटुए में कभी महबूब की फोटो नहीं रखी!
*******
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता, कौन मेरे खिलाफ है!
*******
हम खुशियों में माँ को भले भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ!
Maa Par Shayari NewDownload Image
*******
सीधा साधा भोला भला में ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ मै आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें