माँ (मेरी माँ )के लिए कुछ शब्द - माँ के लिए स्टेटस (A few words for mom (my mother) - status for mom )

माँ (मेरी माँ )के लिए कुछ शब्द - माँ के लिए स्टेटस 

“माँ ” एक शब्द जिसमें सारा संसार व्याप्त है। संसार को चलाने वाली, बच्चों के लिए संसार से लड़ आने वाली, अपनी हर संतान को बराबर प्यार देने वाली, एक इन्सान की पहली गुरु। माँ जो सारी उम्र अपने परिवार के लिए समर्पित कर देती है। लेकिन उसके मन में कभी कोई लालच नहीं आता। अगर कोई लालच होता है तो बस इतना की उसकी संताने हर खुशियों का आनंद लें। हम सब अपनी माँ को बहुत प्यार करते हैं। इसलिए मैं “माँ” को समर्पित यह ‘ माँ पर शायरी संग्रह ” तैयार किया है।

 मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ के लिए क्या लिखूं यारों,
मै खुद माँ की लिखावट हूँ!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,
रोटी एक माँगता हूँ लाकर दो देती है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

मां के बिना सूना है जहां

जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है,
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Maa Shayari In Hindi 

जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन मुझे इतना
यकीन है की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन कोई
माँ की जगह नहीं ले सकता!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

माँ के लिए स्टेटस 2 line 

माँ के लिए स्टेटस

हालातों के आगे जब साथ
न जुबाँ होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द
वो सिर्फ “माँ” होती है।
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते
पर मेरे लिए तो है तू भगवन।
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जब भी बैठता हूँ तन्हाई में मैं तो उसकी यादें रुला देती हैं,
आज भी जब आँखों में नींद न आये तो उसकी लोरियां
मुझे झट से सुला देती हैं।
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खली मकान सा लगता है।
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जब भी मेरे होठों पर झूठी मुस्कान होती है,
माँ को न जाने कैसे छिपे हुए दर्द की पहचान होती है,
सर पर हाथ फेर कर दूर कर देती है परेशानियाँ
माँ की भावनाओं में बहुत जान होती है।
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
गम हो, दुःख हो या खुशियाँ
माँ जीवन के हर किस्से में साथ देती है,
खुद सो जाती है भूखी
पर और बच्चों में रोटी अपने हिस्से की बाँट देती है।
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
कैसे भुला दूँ मैं अपने पहले प्यार को
कैसे तोड़ दूँ उसके ऐतबार को,
सारा जीवन उसके चरणों में अर्पण कर दूँ
छोड़ दूँ उसकी खातिर मैं इस संसार को।
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।

Maa Ke Liye Shayari in hindi and english

माँ के लिए स्टेटस


मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Maine rote hue ponchhe the kisi din aansoo
Muddaton Maa ne nahi dhoya dupatta apna
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Labon pe uske kabhi baddua nahi hoti
Bas ek Maa hai jo kabhi khafa nahi hoti
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
अब भी चलती है जब आँधी कभी ग़म की ‘राना’
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Ab bhi chalti hai jab aandhi kabhi  gham ki Rana
Maa ki mamta mujhe baahon me chhupa leti hai
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मुसीबत के दिनों में हमेशा साथ रहती है
पयम्बर क्या परेशानी में उम्मत छोड़ सकता है
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Musibat ke dino me humesha sath rahati hai
Pyambar kya pareshani mein ummat chhod sakta hai

मां के बिना सूना है जहां

माँ के लिए स्टेटस
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जब तकलीफ हो जीने में तब,
माँ को बसा लेना सीने में!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी मेरा दिल,
मै अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Maa Ke Liye Shayari New


होगा कोई जिसे सारा जहाँ चाहिए,
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए!
━━━━ मेरी माँ  ━━━━
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मांगने पर कहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैर में ही तो वो जन्नत होती है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
चलती फिरती आँखों से अंजा देती है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखि लेकिन माँ देखि है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

हिंदी+शायरी हिंदी शायरी अच्छी वाली हिंदी शायरी अकेलापन (Hindi+Shayari Hindi Shayari Bună Hindi Shayari Singurătate)

हिंदी शायरी❤️, कब मिलोगे शायरी, कितना लव शायरी, शायरी हिंदी 2 line/Hindi Shayari❤️, Kab Miloge Shayari, Kitna Love Shayari, Shayari Hindi 2 line

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Maa Par Shayari

जिंदगी की पहली शिक्षक माँ, जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि, जिंदगी देने वाली भी माँ!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ के वगैर घर सूना होता है,
और बाप के बगैर जिंदगी!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जो दर्जा माँ का था वो माँ को दिया है,
मैंने बटुए में कभी महबूब की फोटो नहीं रखी!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता, कौन मेरे खिलाफ है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
हम खुशियों में माँ को भले भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ!

माँ के लिए स्टेटस 

सीधा साधा भोला भला में ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ मै आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ हमें अच्छी जिंदगी जीने की राह बताती है,
और माँ के बिना जीवन नीरस हो जाता है,
माँ के बिना इस सारी दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
किसी को सफलता तो किसी को प्रोपटी मिली,
पर मै खुश हूँ क्योंकि मुझे भगवान के रूप में माँ मिली!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
ममता के सागर से भरी है वो माँ की मूरत,
उसके साथ हर चीज़ होती है खुबसूरत!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Beti Maa Shayari -बेटी माँ शायरी

एक माँ अपनी बेटी की सबसे बड़ी ताकत होती है,
जब माँ साथ होती है तो ही बेटी कामयाब होती है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
दुनिया में सबसे न्यारी होती है बेटी,
माँ के लिए सबसे प्यारी होती है बेटी!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ हमें डांटती है लेकिन वो खुद भी रोती है,
वह कोई और नहीं हमारी माँ होती है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मैंने तुम्हे जीवन का उपहार नहीं दिया,
जीवन ने मुझे तुम्हारा उपहार दिया है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
अपने उन नाजुक क़दमों से कुछ दुरी तय कर लेती है,
मेरी बेटी जब डगमगाती है तो मेरा हाथ पकड़ लेती है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

बेटी माँ शायरी

धुप हो या बरसात संग संग चलती है,
हाँ जनाब वह मेरी बेटी है जो मेरे संग पग पग चलती है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जितना भी देखो उसे देखे थकती नहीं ये आँखे,
क्यूंकि साहब बेटियाँ होती ही है खुदा की नियामते!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मै खुद पर गुरुर क्यों न करू मेरी माँ जो कहती है की,
बेटी तू हजारो में नहीं बल्कि दुनिया में एक है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
कोई भी बेटी और माँ कभी अलग नहीं रह सकती,
फिर चाहे उनके बिच में कितनी भी दुरी क्यों न हो!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
औरत हूँ अभिशाप नहीं हूँ, बेटी हूँ कोई पाप नहीं हूँ,
क्यूँ इतना भेदभाव है मन में क्यू इतना अस्वीकार है दिल में!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
बेटियाँ कमजोर नहीं होती है, बन्दुक से नहीं खेलती,
तो क्या हुआ, पर आग से खेलना उन्हें बेटों से बेहतर आता है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Maa Baap Emotional Shayari -  माँ बाप इमोशनल शायरी

माँ के लिए स्टेटस
किसी ने रोजा रखा, किस ने उपवास रखा,
कबूल उसका हुआ जिसने माँ-बाप को अपने पास रखा!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा है,
बिना माँ बाप के सारा जीवन फीका है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
पिता हमेशा निम के पेड़ जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कडवे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
दम तोड़ देती है माँ-बाप की ममता जब,
बच्चे कहते है की तुमने किया ही क्या है हमारे लिए!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माता पिता वो हस्ती है जिसके पसीने की
एक बूंद का कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माता पिता का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पाँव पकड़ने की जरुरत नहीं पड़गी!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
आपको कोई जरुरत नहीं है किसी पूजा पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ बाप की!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो माँ बाप की जन्नत भी मिलेगी!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
कहते है की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग क्यों अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिता को मैंने कभी रोते नहीं देखा!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Maa Baap Shayari

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
अगर माँ बाप तुम्हारी वजह से खुश है,
तो अपनी जिंदगी के बादशाह हो तुम!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जो औलाद अपने माता पिता को खुश ना रख सके,
उन बच्चो की हर इबादत बेकार है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जिस माँ ने तुम्हे बोलना सिखाया है,
अपनी जुबां की कलाएं उनके आगे मत चलाओ!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो माँ है,
परंतु आँखों में प्रेम न जताते हुए भी जो प्रेम करे वो पिता है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Maa Baap Shayari NewDownload Image
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ की दुआए और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
ज़माना बनावटी है हर तरफ से मतलब के सलाम आएँगे,
और किसी का कितना भी कर लेना आखिर में माँ बाप ही काम आएँगे!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मुझे छाओं में रखा खुद जलता रहा धुप में,
मैंने देखा है एक फ़रिश्ता मेरे पिता के रूप में!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,
सूरज गर्म जरुर होता है लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माता पिता की नसीहत सब को बुरी लगाती है लेकिन,
माता पिता की वसीहत सबको अच्छी लगती है!
━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

टिप्पणियाँ