Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi
धोखा खाने का दर्द वो ही समझ सकता है जिसने सच्चे दिल से किसी को चाहा हो और उसे बेवफाई मिली हो। यहां हमने आपके लिए चुनिंदा शायरी पेश की है जो आपके दिल के जज़्बातों को बयां करेंगी। ये शायरी उन लोगों के लिए है जिन्होंने प्यार में धोखा खाया और फिर भी अपने प्यार को याद करते रहे।
1. दीवानगी का सितम
दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा
मिलने के बाद भी चाहते है हम उनको।
2. खोया हुआ हक
मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था।
3. धोखा देने वालों को सबक
जो आपको धोखे से छोड़ें उसको वही रखकर तोड़े,
और इस कदर फोड़ें कि वह कभी किसी को धोखे से ना छोड़ें।
4. बदलते रिश्ते
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते है।
5. धोकेबाज़ का दिल
उस धोकेबाज़ ने बेशक मेरा दिल तोडा,
मगर दिल के उन्ही टुकडो में आज भी वो धोकेबाज़ बसा है।
6. सांस भी मुश्किल
जीवन जीने का मन नहीं करता,
तुमसे धोखा खाने के बाद कुछ खाने का मन नहीं करता।
7. प्यार में धोखा
अपनों की फितरत में ही है धोखा देना,
क्यूंकि गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता।
8. बेवफा प्यार
हम दोनों ही धोखा खा गए,
हमने तुम्हे औरों से अलग समझा और तुमने हमे औरों जैसा।
9. दिल के जख्म
अपनी पीठ से निकले खंज़रों को जब गिना मैंने,
ठीक उतने ही निकले जितना तुझे गले लगाया था।
10. नफरत का असर
धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे कभी जानते ही नहीं थे,
अब ऐसे नफरत जताते हो जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।
Dhokha Shayari in Hindi 2 Line

1. प्यार में ज़हर
हमे पता था तुम्हारी मोहब्बत में ज़हर है,
लेकिन पिलाने में प्यार इतना था कि हम ठुकरा ना सके।
2. दिल की चोट
फिर कोई धोखा मिलेगा तैयार रह ऐ दिल,
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से।
3. झूठे रिश्ते
धोखा देते हैं अक्सर मासूम चेहरे,
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते।
4. दर्द का मंजर
यह मोहब्बत है या है दर्द का कोई मंजर,
चुभती ऐसे जैसे हो कोई नुकीला खंजर।
5. धोखा देने का हिसाब
एक बात हमेशा याद रखना,
किसको धोखा देने के बाद अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।
Pyar Mein Dhoka Shayari For Girlfriend

1. दिल के टुकड़े
तेरे हर झूठ पे यकीन था मैंने किया,
तो तूने तो बाद मे पहले मैंने ही खुद को धोखा दिया।
2. दर्द भरी दास्तां
तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हे प्यार मिले,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले।
3. मोहब्बत की सजा
इश्क की चोट भी रह-रहकर सजा देती है,
हम बेवफा नहीं फिर भी हमें बेवफा वो कहती है।
4. जिंदगी का खेल
जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का,
वो क्या अफ़सोस करेंगे मेरे ना होने का।
5. दिल तोड़ने का हुनर
दिल तोड़ने का हुनर उनको ही मुबारक हो,
रब करे उनका यह कारोबार इसी तरह चलता रहे।
Dhoka Shayari For Boyfriend

1. प्यार में कमी
तू निकलेगी बेवफा मुझको नहीं था यकी,
क्यों धोखा दिया तुमने प्यार में थी क्या कमी?
2. जहर का तोहफा
जहर भी ना मार सके जिसको प्यार तेरा,
उसे मार गया। दिल का बादशाह भी तेरे धोखों के आगे हार गया।
3. ख्वाबों का टूटना
मोहब्बत बखूबी निभाई थी मैंने,
फिर भी धोखा इनाम मिला।
दिल टूटने पर शायरी

खाई थी कसमें जो उम्र भर साथ निभाने की,
उसे तोड़कर वो मेरी जिंदगी से दूर हो गई..!जिस की लत में डूबा ये जमाना है वो इश्क,
नहीं सिर्फ टूटते दिलों का फसाना है..!कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे..!प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे..!दर्द इतना था जिंदगी में कि
धड़कन साथ देने से घबरा गयी..!जो धोखा करना सीख जाते हैं जनाब,
हर शख्स उन्हें धोखेबाज लगता है..!
धोखेबाजी पर शायरी

जिंदगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें,
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिलें..!हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं,
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं..!बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए..!आंखें थक गई हैं आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूं..!रुठुंगा अगर तुझसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरी आंखें मेरी एक झलक को तरसेंगी..!मैंने नंबर आज तक नहीं बदला,
कभी कॉल लगाकर तो देखो..!भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है..!
झूठ और धोखा शायरी

दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलों को परखना सीख लो..!बो आईने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफरत थी धोखेबाजों से..!जमाने को अच्छा समझा,
लेकिन वो चालबाज निकला,
अपने को अपना समझा
लेकिन वो धोखेबाज निकला..!दिलो जान से चाहा था उसे,
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को
धोखेबाजी का नाम दे दिया..!तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूं..!मेरी हर आह को वाह मिली है यहां,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है..!
विश्वास पर धोखा शायरी

बार-बार माफ़ तो किया जा सकता है,
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है..!तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे धोखे ने,
मुझे बहुत हिम्मत दी है..!मोहब्बत करने वाला में भी अक्सर ये सिला देखा है,
जिन्हें अपनी वफ़ा पे नाज़ था उन्हें भी बेवफ़ा देखा है..!हर एक चेहरे की फितरत में वफादारी नहीं होती..!

धोखा शायरी एक ऐसा भावनात्मक अनुभव है जिसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल होता है, लेकिन इन शायरियों के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको ये शायरियां पसंद आई होंगी। अगर आपके पास भी कोई शायरी है, तो आप हमें कमेंट में लिख सकते हैं।
निष्कर्ष
धोखा शायरी एक ऐसा माध्यम है जो दिल के दर्द को शब्दों में ढालता है। इन शायरी को पढ़कर आपको अपने दिल के जज्बातों को बयां करने का तरीका मिलेगा। अगर आपको ये शायरी पसंद आई हो, तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने अनुभव हमें बताएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें