diwali shayari for love

Happy Diwali Shayari 2024: हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना और प्यार से ये दिवाली मनाना…

>

1. मां लक्ष्मी का साथ हो,
सरस्वती का हाथ हो,
घर में गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दिवाली!

2. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

3. दीये की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,
आपको और आपके परिवार को मुबारक हो दिवाली का त्योहार!

4. दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

शुभ दिवाली की शुभकामनाएं(Diwali Wishes in Hindi)

5. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है
शुभ हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
हैप्पी दिवाली!

6. आंगन में रंगोली बनाएं 
घर के द्वार पर दीये जलाएं
सुख-समृद्धि आपके घर को आए
आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं!

7. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
रोशन हो दीपावाली का त्योहार
हैप्पी दिवाली!

8. खुशियां आपके घर को आएं
दीपो का उत्सव है
आपको बुराइयों से बचाए
आपको दिवाली की शुभकामनाएं!

दिवाली शायरी इन हिंदी (Diwali Shayari in Hindi)

9. जीवन का अंधेरा दूर हो,
हर खुशियां द्वार पर दस्तक दे,
छा जाए रौनक आपके घर,
यह शुभ दिवाली ऐसी हो।
मेरे दोस्त को दिवाली की दिल से बधाई!

10. दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

11. दीपवाली का त्योहार है आया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
बनी रहे जीवन में सुख-शांति 
घर में खुशियों का वास हो 
आपके परिवार के लिए यह दिवाली खास हो!
हैप्पी दिवाली!

12. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है
शुभ हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
हैप्पी दिवाली!

13. घर में दीपक जलाना है 
खुशियों को घर में लाना है
सुख-समृद्धि रहे बनी 
अपनों के संग बीते ये त्योहार 
हैप्पी दिवाली!

यह भी पढ़े

टिप्पणियाँ