Happy Diwali Shayari Diwali Wishes

Happy Diwali Shayari in Hindi: दिवाली पर कुमकुम भरे कदमों से..! अपनों को भेजें ये Best शुभकामना संदेश

दीपोत्सव का पावन पर्व मनाने की शुभ घड़ी आ गई है। आज मुख्य त्योहार दीपावली मनाई जाएगी। त्रेतायुग की तरह आज भी लोग भगवान राम के वन से लौटने की खुशी में गलियों में, घर के बाहर दीयों की पंक्ति सजाकर उनका स्वागत करते हैं। इस पर्व से जुड़ी कई पौराणिक कथाओं के अनुसार लक्ष्मी पूजन व अन्य अनुष्ठान भी किए जाते हैं। महिलाएं घर को रंग-बिरंगी रंगोलियों से सजाती हैं, और घरों में जगमगाते झूमर, झालर और लड़ियां लगाई जाती हैं। दरवाजों पर वंदनवार और फूल-मालाएं सजाई जाती हैं। इस खास अवसर पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं, जिन्हें मित्रों और परिवार को खिलाया जाता है।

दिवाली के इस मौके को और भी स्पेशल बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को तस्वीरें, शायरी, और शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं। यहां कुछ चुनिंदा दिवाली शायरी और शुभकामना संदेश प्रस्तुत हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।


शुभकामना संदेश (Shayari)

  1. कुमकुम भरे कदमों से,
    आएं लक्ष्मी जी आपके द्वार,
    सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार!!

  2. दीप जलते जगमगाते रहें,
    हम आपको आप हमें याद आते रहें,
    जब तक जिन्दगी है, दुआ है हमारी
    आप यूं ही दिए की तरह जगमगाते रहें!!

    • शुभ दीपावली
  3. पल-पल से बनता है एहसास,
    एहसास से बनता है विश्वास,
    विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
    और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
    आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

  4. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
    जीवन में नई खुशियों को लाना,
    दुख दर्द अपने भूल कर,
    सबको गले लगाना,
    और प्यार से ये दीवाली मनाना,
    दिवाली की शुभकामनाएं 2024

  5. दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
    जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
    लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
    शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

    • Happy Diwali
  6. दीपों का ये त्योहार,
    लाया खुशियां हजार,
    मुबारक हो आप सभी को,
    दिवाली का त्योहार!!

    • दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!

दिल से निकली ये शायरी दीपों के इस पावन पर्व पर खुशियों और रोशनी का संदेश देती है, जो आपके और अपनों के जीवन को उजालों से भर देती है।


Happy Diwali Shayari

घर में धन की हो बरसात
दीपों से सज जाए हर रात
सफलता हर काम में पाओ
खुशियों का सदा पैगाम लाओ शुभ दीपावली!

प्यार की हो बंसी की मधुर धुन
शहनाई बजे और हों सब गुनगुन
खुशियों के दीप जलते रहें
दुख न कभी तुमसे कहें शुभ दीपावली!

सर्वसिद्धि सर्वसुखदा सर्वदुःख नाशिनी महाशक्ति
महालक्ष्मी माँ का आशीर्वाद हो
हर कष्ट से मुक्ति मिले
शुभ दीपावली!

चाँदनी हो आसमान में
अपने पास हों प्यार के नूर
दिवाली की शुभकामनाएं हों तुम्हें
यह त्यौहार लाए खुशियों का दौर!

दीपों से घर रोशन करें
सभी अपनों संग खुशियाँ भरें
सदा रहे मुस्कान चेहरे पर
दीपावली का त्यौहार हम मनाएं!

सुख-समृद्धि से घर आँगन जगमगाए
अमन और शांति के दीप हर दिशा में जगमगाएं
खुशियों का आगमन द्वार-द्वार पर हो
शुभ दीपावली पर्व की आपको बधाई हो!

जब दीप से दीप जलें तब हो दिवाली
उदास चेहरे मुस्कुराएं तभी हो दिवाली
सिर्फ सफाई बाहर की नहीं
दिलों से दिल मिलें तब हो दिवाली!

स्वास्थ्य हो उत्तम,
रोग हों दूर
घर में फैले स्वर्ग जैसा नूर
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

हर घर में हो रोशनी
कभी ना आए अंधकार की घड़ी
खुशियों का हो सैलाब हर घर में
हर दिन हो जैसे दिवाली!

जगमग हो सारा जहाँ
फिर से आया रोशनी का त्यौहार
कोई तुमसे पहले न दे बधाई
इसलिए भेज रहा हूँ शुभकामनाओं का पैगाम!

दीपावली की खुशियाँ तुम पर वार दूँ
हर पल तुम्हें मैं प्यार दूँ
रौशनी से सजाऊँ तेरी ज़िंदगी
जहाँ की सारी खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ!

रंगोली और दीयों से सजे घरों में
भगवान राम की खुशी सबके दिलों में
सुख-समृद्धि और खुशियों की बरसात हो
दीपावली पर मंगलमय शुभकामनाओं की सौगात हो!


Diwali Ki Shayari

दीवाली के शुभ अवसर पर ये शायरी दिल को छू लेने वाले शब्दों के माध्यम से शुभकामनाओं और प्रेम का एहसास कराती है, जो रिश्तों में मिठास घोलती है।


Diwali Ki Shayari

सुख और समृद्धि आपके आंगन में चमके
अमन के दीप चारों दिशाओं में दमकें
खुशियां आपके दरवाजे पर दस्तक दें
देव दीपावली पर आपको अनगिनत शुभकामनाएं!

दीपों का ये पावन त्योहार
लाए आपके लिए खुशियों का उपहार
लक्ष्मी जी का वास हो आपके द्वार
स्वीकार करें हमारी शुभकामनाएं बार-बार!

हर पल खिले सुनहरे फूल
कभी न आए कांटों का उसूल
खुशियों से भरी रहे आपकी राह
दिवाली पर यही शुभकामना चाह!


Diwali Wishes in Hindi Shayari

जब आप अपनों को दिल से दीवाली की शुभकामनाएं देना चाहें, तो ये शायरी आपके जज्बातों को खूबसूरती से बयां करेगी और आपके संदेश को खास बना देगी।


Diwali Wishes in Hindi Shayari

यह पावन दीपों का त्योहार
हर घर में लाए खुशियों की बहार
लक्ष्मीजी का निवास हो आपके द्वार
मंगलमय हो आपकी दिवाली हर बार!

इस रोशनी के त्योहार पर
हर ख्वाहिश हो पूरी
दुआ है कि आपके घर में आए
सुख समृद्धि और खुशहाली की लहर शुभ दीपावली!


Diwali Shayari 2 Line

दो लाइनों में दीवाली की रौनक और खुशियों का अद्भुत वर्णन करती ये शायरी आपके दिल की बात सादगी से कहने का तरीका है, जो दिल को छू जाए।


Diwali Shayari 2 Line

दीप जलते और जगमगाते रहें
हम आपको यूँ ही याद आते रहें शुभ दीपावली!

दीपों की रोशनी से चमकता रहे आपका संसार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!


Diwali Shayari Love

प्रेम की मिठास और दीवाली की रौशनी का संगम है ये शायरी, जो दिलों को करीब लाकर इस त्योहार को और भी खास बना देती है।


Diwali Shayari Love

दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.

एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी


Conclusion

इस दिवाली, अपने प्रियजनों को यह शायरी भेजें और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करें। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌟



टिप्पणियाँ