10 + Good Night Shayari Collection

Good Night Shayari Collection







💞💞💞
कोशिश कर रहा हूँ की कोई मुझसे न रूठे
जिंदगी में अपनों का साथ न छूटे,
रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाऊं,
कि उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर न छूटे।
🌾🌺 Good Night 🌺🌾
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Good Night

मैंने एक सुनहरा सा सपना सँजोया था,
उस रात बहुत गहरा अँधेरा था,
और फिर मुझे उस चाँदनी ने होले से जगाया था,
और उसे देख कर मैं बहुत देर तक मुस्काया था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Good Night

आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !!
ताकत तो उसमें सारा आसमान देखने की होती है !!
तो इन आँखों को थोड़ा आराम देने का वक़्त आ गया है !!
🌟 शुभ रात्रि 🌟
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Yuhi Kabhi Sapno Se Dil Lgaya Karo,
Kisi Ke Khwabo Mein Aaya Jaya Karo,
Jab Bhi Dil Kare Ki Koi Tume Subah Jagaye,
Bas Humein Yaad Karke Pehle So To Jaya Karo…
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Good Night

शाम ढलते ही आपकी याद है आ जाती,
सोचता हूँ आपसे मुलाकात हो पाती।
गोद में रख के सिर सो जाऊं सारी रात,
और इस रात की कभी न सुबह होती।
Good Night
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिना अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रातभर सबको,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Good Night

🌷 रात क्या हुई रौशनी को भूल गए,
🍁 चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए।
🌾 माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए?
🌹 Good Night 🌹
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Good Night

Dil Main Halka Sa Shoor Ho Raha Hai,
Bina SMS Dil Bore Sa Ho Raha Hai.
Kahin Aisa Toh Nahi Aik Pyara Sa Dost,
GOOD NIGHT Kiye Bina So Raha Hai.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Good Night

हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चेहरा रहता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

आपकी हर रात खूबसूरत हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हों।
शुभ रात्रि! 🌙

Good Night!

टिप्पणियाँ