लड़कियों के लिए बेवफा शायरी, लड़का बेवफा शायरी (Bewafa Shayari for Girls, Boy Bewafa Shayari)

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी,  लड़का बेवफा शायरी

हम झूठा प्यार और झूठा इजहार के दर्द झेल पर सबसे बेहतरीन फेक लव कोट्स लेकर आए हैं खास आपके लिए। प्यार में बेवफाई पर बेस्ट शायरियां और झूठा प्यार शायरी का ये कलेक्शन एक दम नया है। हमने मजाक में क्या कहा कि छोड़ दो मेरा साथ,
वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए।
===================================
बहुत नाज था इस नासमझ दिल को तुम्हारे प्यार पर,
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं पाया और टूट कर बिखर गया।
===================================
झूठा था तेरा प्यार और झूठे थे तुम,
ये सच समझने को न जाने कितने विश्वासों ने आत्महत्या कर ली।
===================================
बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
===================================
मेरे सपनों का आसमां तुम तक ही सीमित था,
तुम याद न दिलाते तो इस पिंजरे का एहसास तक न होता।
===================================
अपना अपना कहकर जिन्होंने हमें कहीं का न छोड़ा
कैसे मैं अपने उस प्यार को बेवफा का नाम दे दूं।
===================================
क्यों इश्क को बदनाम करते हो ए दुनिया वालों,
अगर महबूब तुम्हारा बेवफा है तो कसूर इश्क का कहां।
===================================
मेरे प्यार को तुम क्या समझोगे ए दोस्त,
वो हमसे वफा सीखते रहे किसी और का साथ निभाने के लिए।
===================================
अंधे हैं जो हमको रास्ता बता रहे हैं...
 लंगड़े है जो हमको चलना सीखा रहे हैं 
वो हमको मोहब्बत का पोथी पढ़ा रहे हैं ...;
जो खुद अपनी प्रेमिका से राखी बंधा रहे हैं..!!
===================================
न कसमें खाओ तुम किसी पर जान लुटाने की,
यहां अपने ही भूल जाते हैं वादे करने के बाद।
===================================

प्रेरक शायरी और उद्धरण

टिप्पणियाँ