महादेव शायरी स्टेटस | Mahadev Shayari and Status in Hindi
प्रस्तुतकर्ता
Trilok Singh Negi
को
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
Mahadev Shayari and Status in Hindi | महादेव शायरी स्टेटस
महादेव, जिनका नाम सुनते ही मन में शांति और श्रद्धा का अहसास होता है, उनके भक्त उनकी महिमा का गुणगान करते रहते हैं। महादेव की भक्ति में खो जाने का एक अलग ही आनंद है। इस ब्लॉग में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन महादेव शायरी और स्टेटस शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते हैं।
1. भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं 🏔️🚩, साँपों का डेरा गले में सजाया करते हैं 🌟🚩, नील कंठ के नाम से जाने जाते हैं 🚩🏔️, हम भक्त हैं उनके जो ताण्डव मचाया करते हैं! 🙏🚩
2. अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी 🙏, नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी 🚩🌟, जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का 🙏, उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी 🏔️🕉️
3. जहाँ झरने भी शिव के नाम के बहते हैं
जहाँ झरने भी शिव के नाम के बहते हैं 🏔️, जहाँ आकर लोग शांति पाते हैं 🙏🕉️, उस धाम को केदारनाथ कहते हैं! 🙏🏔️
4. तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल 🙏🌟, ज़िंदगी की शाम हो गई 🏔️, और जिस दिन तेरा दर देखा 🕉️🏔️, ज़िंदगी नाम हो गई! 🕉️🏔️
5. क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुमने
क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुमने 🚩, सब कुछ बक्सा है मेरे हिस्से 🕉️, का उसको देना दाने-दाने को 🚩, जो तरसा है! जय महादेव 🚩
6. तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना 🕉️, भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा 🙏, मैं भला हूं या बुरा हूं 🏔️, महादेव मुझे अपनाना पड़ेगा 🌟🏔️
7. महादेव मैंने अब तक की
महादेव मैंने अब तक की 🚩🕉️, जिंदगी से बस यही जाना है 🌟🙏, बहुत दर्द सहना पड़ता है 🕉️, अगर खुशी को पाना है 🙏
8. जिसके तांडव से हिलता धरती आकाश और पाताल है
जिसके तांडव से हिलता धरती आकाश और पाताल है 🕉️, वो भक्तों का भोला और पापियों का महाकाल है 🌟🚩
9. सोमवार का दिन बहुत खास है
सोमवार का दिन बहुत खास है 🚩🌟, क्योंकि इस दिन में महादेव का वास है 🌟🕉️
10. हम तकदीर पर नहीं
हम तकदीर पर नहीं 🕉️, महादेव पर भरोसा करते हैं! 🚩🏔️
11. कानों में कुण्डल गले में नाग लपेटे हैं
कानों में कुण्डल गले में नाग लपेटे हैं 🚩, मेरे महादेव स्वयं में ब्रह्माण्ड समेटे हैं! 🕉️
12. महादेव का सच्चे मन से लिया गया नाम
महादेव का सच्चे मन से लिया गया नाम 🚩🏔️, और मेहनत से किया गया काम 🙏, कभी विफल नहीं जाता 🕉️
13. हम महादेव के दिवाने है
हम महादेव के दिवाने है 🌟🙏, तान के सीना चलते है 🏔️, ये महादेव का जंगल है 🚩, जहाँ शेर करते दंगल है! 🌟🏔️
14. महाकाल तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है
महाकाल तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है 🙏🏔️, हमारे लिए तो हर दिन होली और हर रात दिवाली है 🏔️
15. सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन
सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन 🕉️🌟, धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन! 🌟
16. ब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
ब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ 🌟, तब मेरे महादेव की आवाज आती है 🕉️, रूक मैं अभी आता हूँ! 🙏🏔️
17. माया को चाहने वाला बिखर जाता है
माया को चाहने वाला बिखर जाता है 🏔️🕉️, और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है 🚩🙏
18. मेरे महादेव हर पल खुशी से जीता हूँ
मेरे महादेव हर पल खुशी से जीता हूँ 🚩, तेरी चाहत में सब को भूल जाता हूँ 🌟
19. मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव 🚩, और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है! 🙏
20. चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं
चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं 🚩🕉️, बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं
इन महादेव शायरी और स्टेटस को शेयर करके आप अपने महादेव के प्रति श्रद्धा और भक्ति को प्रकट कर सकते हैं। यह शायरी न केवल महादेव की महिमा का बखान करती है, बल्कि भक्तों के दिलों में विश्वास और आस्था को भी और मजबूत करती है।
जय महादेव 🚩🕉️
🔗 आपके अन्य महादेव गुड मॉर्निंग शायरी ब्लॉग्स (Related Links):
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें