Good Night Shayari Collection

Good Night Shayari Collection

1.
आंसू होते नहीं बहाने के लिए;
गम होते हैं पी जाने के लिए;
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए;
नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए!
शुभ रात्रि!

2.
One two three
Set free from worry
see moonlight N galaxy
Feel sweet dreamy Ecstasy
Have dreams very lovely
Good Night

3.
👌 डाली से टूटा फूल फिर से🌹
लग नहीं सकता है🌿
🍃 मगर🌾
डाली मजबूत हो तो उस पर 🍀
नया फूल खिल सकता है🌼
उसी तरह ज़िन्दगी में🍁
खोये पल को ला नहीं सकते🌻
🌸 मगर🌺
हौसलें व विश्वास से
आने वाले हर पल को🌴
खुबसूरत बना सकते हैं।🌿
🙏🏻🌹Good Night🌹🙏🏻

4.
💕💕
ना दिल में आता हु,
ना दिमाग में आता हु,
अभी सोता😴 हूँ
कल फिर ऑनलाइन आता हूँ…
शुभ रात्रि
😴😴


5.
अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सवाल करती हैं,
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है,
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।
Good Night

6.
👌 दो‬ हाथ से हम ‎पचास‬ लोगों
को नही ‎मार‬ सकते
परन्तु
दो हाथ‬ जोङ कर हम
करोङो‬ लोगों का
दिल‬ जीत सकते है
🌷🌻शुभ रात्रि🌻🌷
🙏🏻 आपका दिन मंगलमय हो 🙏🏻
💐💐💐💐💐💐💐💐💐

7.
आसमान में निकल आया है चाँद और टिमटिमा रहे हैं तारें,
गहरी है रात और जगमग है नज़ारे,
अब सो जाओ तुम भी क्योंकि राह देख रहे हैं तुम्हारा ख्वाब प्यारे
Good Night

8.
हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइये,
जो है दिल के करीब उसके खयालों में खो जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
हकीकत में ना सही ख्वाबों में तो मिल आइये…
Good Night

9.
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो
मेरी तन्हाइयों में तेरा साथ हो
और हो सर्द रात खामोश
हम हो तेरी बाहों में और प्यार की बात हो
Good Night

10.
शुभ रात्रि 🌜संदेश:
Good Night

11.
"कुछ पाने के लिए ज़िद्दी होना अच्छी बात है।
Good Night

12.
सुबह वही जगते हैं जो सपने पूरा करना चाहते हैं I
Good Night

13.
जो समझ जाता है वो बदल जाता है I
शुभ रात्रि

14.
अपनी मेहनत की रोटी का स्वाद सबसे अलग और सबसे अच्छा होता है I
Good Night

15.
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
शुभ रात्रि

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ