Udita Goswami (उदिता गोस्वामी)
Udita Goswami (उदिता गोस्वामी) उदिता गोस्वामी जीवनी
उदिता गोस्वामी एक भारतीय मॉडल व् फिल्म अभिनेत्रीं हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा में फिल्म पाप के बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है।
पृष्ठभूमि
उदिता गोस्वामी का जन्म 9 फरवरी 1984 में हुआ उत्तराखंड के गढ़वाल में हुआ था।
पढ़ाई
उदित गोस्वामी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई काठमांडू और देहरादून से सम्पन्न की है।
शादी
उदित गोस्वामी की शादी निर्माता-निर्देशक मोहित सूरी से हुई है। उनकी एक बेटी भी है।
करियर
उदिता गोस्वामी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी, मॉडलिंग के समय उन्होंने उन्होंने कई विज्ञापनों को बतौर मॉडल एंडोर्स भी किया। फिल्मों में आने से पहले वह कोरियोग्राफर अहमद खान के वीडियो सांग वह क्या खूब लगती हो में भी नजर आ चुकीं हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेअल पूजा भट्ट ने फिल्म पाप से दिया। इस फिल्म में उदिता जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आयीं थी। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर औसतन बिजनेस किया था। इसके बाद वह फिल्म अक्सर में इमरान हाश्मी के अपोजिट नजर आयीं थी।
उदिता गोस्वामी का असली नाम क्या है?
उदिता गोस्वामी का असली नाम भी उनके स्क्रीन नाम की तरह ही उदिता गोस्वामी है।
क्या उदिता गोस्वामी का कोई उपनाम है?
नहीं, उदिता गोस्वामी ही एकमात्र ऐसा नाम है जिससे परिवार और पेशे में हर कोई उन्हें बुलाता है।
उदिता गोस्वामी का जन्मदिन कब है?
9 फरवरी 1984 गुरुवार को उदिता गोस्वामी का जन्मदिन है ।
मार्च 2024 तक उदिता गोस्वामी की उम्र क्या है?
मार्च 2024 तक उदिता गोस्वामी की उम्र 40 साल है। उनका अगला जन्मदिन अब से 10 महीने बाद आ रहा है।
उदिता गोस्वामी का जन्म कहाँ (शहर) हुआ?
उदिता गोस्वामी का जन्म देहरादून, उत्तराखंड, भारत में हुआ ।
उदिता गोस्वामी कहाँ रहती हैं?
वह अब (2024) देहरादून, उत्तराखंड, भारत में रहती हैं
उदिता गोस्वामी की ऊंचाई कितनी है?
उदिता गोस्वामी की ऊंचाई 5'6" (फीट इंच में), 1.7 मीटर (मीटर में), 170 सेमी (सेंटीमीटर में) है ।
उदिता गोस्वामी का वजन कितना है?
उदिता गोस्वामी का अनुमानित वजन 55 किलोग्राम (121 पाउंड) है
उदिता गोस्वामी की आंखों और बालों का रंग क्या है?
उदिता गोस्वामी की आंखों का रंग भूरा और बालों का रंग काला है ।
उदिता गोस्वामी की राशि क्या है?
उसकी राशि कुम्भ है .
उदिता गोस्वामी कौन सा धर्म है?
उदिता गोस्वामी हिंदू धर्म का पालन करती हैं ।
क्या उदिता गोस्वामी भारतीय नागरिक हैं?
हाँ। उदिता गोस्वामी एक भारतीय नागरिक हैं।
उदिता गोस्वामी की योग्यता क्या है?
उदिता गोस्वामी ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून से और हायर सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, हरिद्वार से पूरी की ।
उदिता गोस्वामी का वेतन (2024 में) कितना है?
उदिता गोस्वामी की सैलरी के बारे में अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं है।
उदिता गोस्वामी की कुल संपत्ति कितनी है?
उदिता गोस्वामी की कुल संपत्ति के बारे में अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं है।
उदिता गोस्वामी के शौक क्या हैं?
संगीत सुनना और नृत्य करना उदिता गोस्वामी के कुछ शौक हैं, जिन्हें वह आमतौर पर तब करना पसंद करती हैं जब वह काम नहीं कर रही हों।
क्या उदिता गोस्वामी शराब पीती हैं या धूम्रपान करती हैं?
नहीं, उदिता गोस्वामी धूम्रपान या शराब नहीं पीतीं।
उदिता गोस्वामी के माता-पिता कौन हैं?
उदिता गोस्वामी के माता-पिता के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। हम जल्द ही अपडेट करेंगे.
उदिता गोस्वामी के कितने बहन/भाई हैं?
उदिता गोस्वामी का कोई भाई या बहन नहीं है।
उदिता गोस्वामी शादीशुदा हैं या नहीं? उसका पति कौन है?
उदिता गोस्वामी की शादी 29 जनवरी, 2013 को मोहित सूरी (निर्देशक) से हुई।
उदिता गोस्वामी का एक बेटा है, जिसका नाम कर्मा सूरी है । इसके अलावा उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम देवी सूरी है ।
उदिता गोस्वामी की शादी किस उम्र में हुई?
उदिता गोस्वामी ने 29 साल की उम्र में मोहित सूरी से शादी की (2013)
उदिता गोस्वामी की शादी से पहले उनका बॉयफ्रेंड कौन था?
जैसा कि हम जानते हैं कि उदिता गोस्वामी ने अपनी शादी से पहले किसी को डेट नहीं किया था। इसलिए हमें उसके बॉय फ्रेंड/अफेयर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
[ दीपक डोबरियाल - (Deepak Dobriyal) ] [ हिमानी शिवपुरी - (Himani Shivpuri) ] [ निर्मल पांडे - Nirmal Pandey] [ उर्वशी रौतेला - ( Urvashi Rautela )] [नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)]
Barkha Bisht - बरखा बिष्ट
प्रसून जोशी - Prasoon Joshi
Asha Negi (आशा नेगी)
Udita Goswami (उदिता गोस्वामी)
Raghav Juyal (राघव जुयाल)
Barkha Bisht - बरखा बिष्ट
प्रसून जोशी - Prasoon Joshi
Asha Negi (आशा नेगी)
Udita Goswami (उदिता गोस्वामी)
Raghav Juyal (राघव जुयाल)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें